Coronavirus India Updates: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 485 नए मामले, सात लोगों की मौत

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.

Coronavirus India Updates: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 485 नए मामले, सात लोगों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत में पिछले करीब साढ़े छह महीने में 24 घंटे में सबसे कम 16,311 कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,66,595 हो गए, जिनमें से 1,00,92,909 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 161 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,160 हो गई. आंकड़ों के अनुसार 1,00,92,909 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.43 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,22,526 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.13 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 18,17,55,831 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 6,59,209 नमूनों की जांच रविवार को की गई. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,51,160 लोगों की वायरस से मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 50,061, तमिलनाडु के 12,222, कर्नाटक के 12,140, दिल्ली के 10,678, पश्चिम बंगाल के 9,941, उत्तर प्रदेश के 8,495, आंध्र प्रदेश के 7,129 और पंजाब के 5,445 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Jan 11, 2021 23:51 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 485 नए मामले, सात लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 485 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,49,082 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,718 हो गयी है.
Jan 11, 2021 20:48 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को 156 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि पांच अन्य मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 156 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 93,777 हो गयी है.
Jan 11, 2021 20:28 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 10 और लोगों की मौत, 516 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 10 और लोगों की मौत हो गई तथा 516 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 10 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,504 हो गई है.
Jan 11, 2021 16:37 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आये, एक और मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,106 हो गई. वहीं, एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,892 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी.
Jan 11, 2021 15:55 (IST)
229 दिनों बाद देश में कोविड-19 से 170 से कम मौतें हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड के नये मामलों में गिरावट एवं मरीजों के स्वस्थ होने की ऊंची दर के फलस्वरूप देश में इस महामारी के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और अब यह कुल संक्रमण का महज 2.13 फीसद रह गयी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. उसने कहा कि देश में इस बीमारी से मर रहे मरीजों की संख्या भी घटी है. देश में 229 दिनों बाद सोमवार को 170 से कम ऐसी मौत हुईं.
Jan 11, 2021 14:19 (IST)
एअर इंडिया की लंदन-दिल्ली उड़ान से देश पहुंचे चार यात्रियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, एअर इंडिया की लंदन-दिल्ली उड़ान से दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचे चार यात्रियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हवाईअड्डा पर जीनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Jan 11, 2021 13:22 (IST)
गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए. जिले में संक्रमण की वजह से अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है.
Jan 11, 2021 13:04 (IST)
पुडुचेरी में संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,478 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 638 है.
Jan 11, 2021 13:04 (IST)
कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए डब्ल्यूएचओ का दल चीन जाएगा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, चीन ने सोमवार को कहा कि महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस संक्रमण की उत्पत्ति की जांच करने के लिए डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों का समूह बृहस्पतिवार को यहां आएगा.न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  इसके साथ ही इसे लेकर अनिश्चय की स्थिति और दौरे की इजाजत में विलंब का अंत हो जाएगा.
Jan 11, 2021 13:04 (IST)
दिल्ली के पहले कोविड-19 मरीज ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  देश में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू होने से पहले दिल्ली में कोरोना वायरस के पहले मरीज ने सोमवार को लोगों से बिना संकोच टीका लगवाने और इसके बारे में नकारात्मक बातें करने वालों या ''गलत जानकारी'' देने वालों की ना सुनने की अपील की है.

Jan 11, 2021 11:29 (IST)
अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक नया मामला आने से संक्रमितों की संख्या 4,960 हो गयी.
Jan 11, 2021 11:29 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 का एक मामला आया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 का एक मामला सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,293 हो गयी है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि मरीज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान है जो हाल में असम से लौटा था.
Jan 11, 2021 11:29 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के पांच नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए है, जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,772 हो गई है.
Jan 11, 2021 11:29 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 224 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 224 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,90,008 हो गयी है, वहीं संक्रमण से एक और रोगी की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या 1,566 पहुंच गई.
Jan 11, 2021 10:05 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,311 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,311 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,66,595 हो गए. वहीं संक्रमण से 161 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,160 हो गई. देश में अभी 2,22,526 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,00,92,909 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Jan 11, 2021 09:07 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस के 145 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,047 हो गयी है. वहीं, राज्य में संक्रमण के 145 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,817 हो गयी है.

Jan 11, 2021 09:07 (IST)
बेंगलुरू में कई महीने बाद कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 792 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,27,559 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,140 हो गई. राज्य में कोविड-19 महामारी से बेहद प्रभावित बेंगलुरु अर्बन जिले में पिछले कई महीनों में पहली बार संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। यहां 452 नए मामले सामने आए हैं.