Coronavirus India Updates: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले, छह लोगों की मौत

Coronavirus India Updates:आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,09,04,940 है . 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,55,642 हो गई है.

Coronavirus India Updates: तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले, छह लोगों की मौत

कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1.5 लाख से कम है

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,194 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.09 करोड़ हो गई है जबकि इस महीने आठवीं बार महामारी से एक दिन में सौ से कम लोगों की मौत हुई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. सुबह आठ बजे तक अद्यतन किये गए इन आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,09,04,940 है . 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,55,642 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार 1,06,11,731 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके बाद कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 97.31 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है. कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1.5 लाख से कम है.

Here are Updates on "Coronavirus Cases Updates in Hindi:

Feb 14, 2021 23:38 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले, छह लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले सामने आए तथा छह और लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,45,120 हो गई है तथा मृतक संख्या 12,419 हो गई है.
Feb 14, 2021 23:24 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भोपाल, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,57,646 हो गए. राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी से पांच और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 3,834 पर पहुंच गई. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Feb 14, 2021 23:23 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के चलते पेरौल पर छोड़े गये कैदी बुलाये जायेंगे फिर जेल
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 महामारी के चलते पंजाब में पेरौल पर रिहा किये गये कैदियों को संक्रमण संबंधी निगेटिव रिपोर्ट के आधार फिर वापस जेल भेजा जाएगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
Feb 14, 2021 22:15 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,65,244 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,401 पर पहुंच गई.
Feb 14, 2021 21:41 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद रविवार को कुल मामले 54,235 पहुंच गए जबकि एक संक्रमित की मौत हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 79 मरीजों ने संक्रमण को मात भी दी है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 52,910 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. वहीं 546 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.
Feb 14, 2021 20:53 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 73 नए मामले, दो संक्रमितों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 73 नए मामले सामने आए और इस रोग के कुल मामले बढ़कर 1,25,341 पर पहुंच गए. इस अवधि में दो संक्रमितों की मौत हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 15 जम्मू संभाग से और 58 कश्मीर संभाग से हैं.
Feb 14, 2021 20:44 (IST)
केरल में कोविड-19 के 4,612 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोविड-19 के 4,612 नए मामले आने के साथ ही राज्य में रविवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. राज्य सरकार के अनुसार, संक्रमण से और 15 लोगों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,985 हो गई है.
Feb 14, 2021 20:40 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 के 77 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 77 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,69,046 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में दी गई. बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से कोई भी मौत नहीं हुई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृतक संख्या 3,039 है.
Feb 14, 2021 20:22 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,092 नए मामले, 40 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,092 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 40 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 20,64,278 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 51,529 पहुंच गई है.
Feb 14, 2021 20:11 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.88 लाख से अधिक हो गयी है. सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी. सरकार ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है और राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 7162 है.
Feb 14, 2021 19:09 (IST)
ब्रिटेन में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को विस्तार दिया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन में 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले एवं बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा देने के मद्देनजर ब्रिटेन ने सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण अभियान को आधिकारिक रूप से विस्तार देने की घोषणा की है. अब तक एक करोड़ 45 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की दो में से कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग और स्वास्थ्य एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मी शामिल हैं.
Feb 14, 2021 17:43 (IST)
पुडुचेरी को 28 फरवरी तक ‘कोविड-मुक्त’ बनाने के लिए अभियान शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी को इस महीने के अंत तक कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. यहां दैनिक मामले अब एकल संख्या में ही सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
Feb 14, 2021 17:41 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 146 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.96 लाख से ज्यादा हो गई जबकि दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,616 हो गई. राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी.
Feb 14, 2021 16:46 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6,36,946 हो गई. संक्रमण के चलते दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,891 हो गया. वहीं इस दौरान 158 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,25,024 लोग ठीक हो चुके हैं.
Feb 14, 2021 14:49 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि एक और मरीज संक्रमण मुक्त हो गया. उन्होंने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 16,832 है और अब यहां चार मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक 16,772 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 56 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Feb 14, 2021 10:46 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 279 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 279 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,57,391 हो गए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई, जिससे जिले में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 6,200 हो गई.
Feb 14, 2021 10:31 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,194 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,194 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,04,940 हो गए, वहीं 92 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,642 हो गई. देश में अभी 1,37,567 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,06,11,731 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Feb 14, 2021 10:05 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के दो और मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे केन्द्र शासित क्षेत्र में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,009 हो गए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
Feb 14, 2021 10:04 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 194 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 194 नए मामले सामने आने से प्रदेश में शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,423 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. राज्य में मृतक संख्या 3,829 है.
Feb 14, 2021 10:00 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 टीकाकरण के तहत शनिवार को सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 3,752 कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य था जिनमें से 3,196 को टीका लगाया गया. 
Feb 14, 2021 09:59 (IST)
पंजाब में कोविड-19 से और चार लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पंजाब में कोविड-19 से और चार लोगों के मरने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,694 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के 261 नए मामले आए हैं और अभी तक 176,064 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 2,335 लोगों का फिलहाल कोविड-19 का इलाज चल रहा है.