Coronavirus India Updates: बंगाल में कोरोना के 151 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक एक लाख 55 हजार से अधिक लोगों की जान गई

Coronavirus India Updates: बंगाल में कोरोना के 151 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले एक बार फिर 10,000 से कम दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 9,121 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,09,25,710  हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में वायरस की वजह से 81 मरीज़ों की जान चली गई है. देश में अब तक COVID-19 से 1,55,813 मौतें हुई हैं.

भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक  करीब 11 करोड़ लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस करीब 24 लाख संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में चार करोड़ चार करोड़ से अधिक एक्टिव केस हैं और छह करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.  

Feb 16, 2021 22:06 (IST)
बंगाल में कोरोना के 151 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,72,879 हो गयी. इस बीच कोविड-19 के कारण दो और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,235 हो गयी. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
Feb 16, 2021 20:28 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 60 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 60 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितो की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई जिसमें 1257 रोगी उपचाराधीन हैं.
Feb 16, 2021 18:16 (IST)
महाराष्ट्र में दूसरे दौर के पहले दिन 29,884 लगाया गया टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे दौर के पहले दिन 29,884 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीका लगाया गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि विभाग के अनुसार मुम्बई में सोमवार को दूसरी खुराक लेने के लिए महज 71 स्वास्थ्यकर्मी ही पहुंचे जबकि 1522 स्वास्थ्यकर्मियों और 3610 अग्रिम मोर्चा कर्मियों ने पहली खुराक ली थी.
Feb 16, 2021 17:04 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,488 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी के चार इलाकों पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यानम में इस अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.
Feb 16, 2021 16:26 (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले, 1 मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के 94 नए मामले आए जो गत नौ महीने में सबसे कम है, एक व्यक्ति की मौत के साथ महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,894 हुई : अधिकारी.
Feb 16, 2021 16:23 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडि‍शा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,322 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 1,912 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Feb 16, 2021 15:59 (IST)
ममता ने COVID वॉरियर्स का टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार के उन सभी कर्मचारियों के लिए अधिकतम टीकाकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाए जो कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं.

मुख्यमंत्री के पास स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भी है. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार में उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व किया. इन कर्मचारियों में डॉक्टरों के अलावा अलन्य स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी और शिक्षक शामिल हैं. (भाषा)

Feb 16, 2021 15:53 (IST)
COVID Vaccination: न्यायाधीश, न्यायिक कर्मचारियों को प्राथमिकता देने पर न्यायालय करेगा सुनवाई

उच्चतम न्यायालय कोविड-19 टीकाकरण अभियान में न्यायाधीश, न्यायिक कर्मचारियों को प्राथमिकता देने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार को सहमत हो गया. प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एसएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यम की पीठ ने वकील अरविंद सिंह द्वारा दायर याचिका को दो सप्ताह बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. याचिका में कहा गया था कि केन्द्र ने न्यायपालिका, न्यायिक कर्मचारियों, वकीलों और उनके कर्मचारियों के सदस्यों के कोविड-19 टीकाकरण में प्राथमिकता वाली श्रेणी में शामिल करने के उनके अनुरोध पर विचार नहीं किया है. (भाषा)

Feb 16, 2021 14:51 (IST)
17 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत का रिकवरी रेट 97.32% हो गया है जो दुनिया में सबसे ज़्यादा में से एक है. 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई है. (एएनआई)
Feb 16, 2021 13:46 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 16,833 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में फिलहाल कोविड-19 के तीन मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 16,774 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण से 56 लोगों की मौत हो चुकी है. (भाषा) 

Feb 16, 2021 13:45 (IST)
नोएडा में कोविड-19 के छह नए मामले
नोएडा में कोविड-19 के छह नए मामले आने से मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 25,442 हो गयी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में 43 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं, पांच और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. दोहरे ने बताया कि नोएडा में अब तक 25,305 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
Feb 16, 2021 12:12 (IST)
कोरोना से रिकवरी रेट 97 प्रतिशत के ऊपर
आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,06,33,025 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है. (भाषा)
Feb 16, 2021 11:38 (IST)
COVID-19: फरवरी में चौथी बार 10 हजार से कम नए मामले आए सामने
भारत में कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. फरवरी माह में चौथी बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रहने के साथ ही, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई. फरवरी में 10वीं बार ऐसा हुआ है. देश में वायरस से 81 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,813 हो गई. (भाषा)

Feb 16, 2021 11:33 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 129 नए मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के 129 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,802 हो गई. वहीं संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,619 हो गई. 

मंगलवार को एक सरकारी बुलेटिन में 15 फरवरी रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी कर बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 23 नए मामले सामने आए. इसके बाद रांगारेड्डी में नौ मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 166 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 2,93,540 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में 1,643 मरीजों का उपचार चल रहा है. (भाषा)


Feb 16, 2021 09:52 (IST)
पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 9,121 नए केस दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 9,121 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,09,25,710  हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में वायरस की वजह से 81 मरीज़ों की जान चली गई है.
Feb 16, 2021 08:10 (IST)
18-19 कंपनियां COVID वैक्सीन तैयार करने में जुटीं : हर्षवर्धन
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 के लिए टीके तैयार करने में 18-19 टीका कंपनियां जुटी हैं और वे नैदानिक ​​परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं. उन्होंने संवाददातओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो-तीन हफ्तों में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 टीकों को लेकर 18-20 कंपनियां प्रयासरत हैं और वे परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में हम भारत में नए टीकों की पेशकश कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि देश में अग्रिम पंक्ति के 80-85 प्रतिशत योद्धाओं का टीकाकरण किया गया है. (भाषा)



Feb 16, 2021 08:02 (IST)
BMC कर्मचारियों को फ्री COVID वैक्सीन लगवाने के तीन मौके मिलेंगे
बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के प्रत्येक कर्मचारी को निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण के लिए तीन अवसर मिलेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गई. इसके मुताबिक, पालिका क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण संबंधी मुद्दों के लिए गठित कार्यबल की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया. बीएमसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि अगर कोई कर्मचारी तीन बार उपलब्ध कराए गए अवसरों में भी टीका नहीं लगवाता जो उसका नाम निशुल्क टीकाकरण सूची से हटा दिया जाएगा. (भाषा)
Feb 16, 2021 07:59 (IST)
WHO ने एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की COVID वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को हरी झंडी दी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के दो वर्जन के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी सोमवार को दे दी है. इन वैक्सीन का उत्पादन AstraZeneca-SKBio और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है. (एएनआई)