Coronavirus India Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नए मामले

Coronavirus India Updates: पिछले 24 घंटे में 138 और मरीजों की वायरस से मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,705 हो गई है.

Coronavirus India Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नए मामले

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,46,914 हो गई. देश में करीब एक महीने बाद एक दिन में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 138 और मरीजों की वायरस से मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,705 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, 29 जनवरी को एक दिन में 18,855 नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से प्रतिदिन लगातार 15 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं करीब 26 दिन बाद एक दिन में 130 से अधिक लोगों की वायरस से मौत हुई है.

Feb 25, 2021 23:48 (IST)
भारत ने विभिन्न देशों को कोविड-19 रोधी 361.91 लाख खुराकों की आपूर्ति की : विदेश मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाते हुए दुनिया के विभिन्न देशों को अनुदान सहायता और वाणिज्यिक आपूर्ति के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 361.91 लाख खुराकें उपलब्ध करायी है.
Feb 25, 2021 23:47 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,60,681 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो व्यक्तियों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,859 हो गई. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी.
Feb 25, 2021 23:45 (IST)
छत्तीसगढ़ में 220 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 220 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,900 हो गई है. राज्य में गुरुवार को 17 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित छह मरीजों की मौत हुई है.
Feb 25, 2021 23:44 (IST)
महाराष्ट्र में मंत्री के मंदिर दौरे के बाद 19 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाये गए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के वाशिम जिले में मंदिर के एक महंत और 18 अन्य व्यक्ति गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए. दो दिन पहले ही मंत्री संजय राठौड़ और बड़ी संख्या में उनके समर्थक मंदिर आये थे. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
Feb 25, 2021 19:49 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 128 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,19,929 पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को राज्य में 1208 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा था.
Feb 25, 2021 17:49 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 220 नए मामले सामने आए
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,38,593 हो गई. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में यहां किसी मरीज की मौत संक्रमण से नहीं हुई. वहीं इस दौरान 188 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,26,519 लोग ठीक हो चुके हैं.
Feb 25, 2021 14:29 (IST)
वायरस के मामले नियंत्रित नहीं किए गए तो, देश के अन्य राज्यों में फैल सकता है संक्रमण : अधिकारी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़े रहे हैं और यहां से यह संक्रामक रोग पुणे और मुम्बई जैसे अन्य इलाकों में भी फैल रहा है. कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंके ने बुधवार रात पत्रकारों को बताया कि अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह देश के अन्य राज्यों में भी फैल सकता है.
Feb 25, 2021 11:03 (IST)
भारत के सीरम इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर कोविड-19 टीकों का उत्पादन बढ़ाने को तैयार: दवा कम्पनी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन-स्वीडन दवा कम्पनी 'एस्ट्राजेनेका' और अमेरिका की दवा कम्पनी 'नोवावैक्स' ने सांसदों से कहा कि वे 'सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया' (एसआईआई) के साथ साझेदारी कर कोविड-19 के टीके का उत्पादन बढ़ाने को तैयार हैं. महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया टीके सहित प्रतिरक्षात्मक दवाओं का एक प्रमुख निर्माता है.
Feb 25, 2021 10:30 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,738 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,46,914 हो गए. वहीं 138 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,56,705 हो गई. देश में अभी 1,51,708 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,07,38,501 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Feb 25, 2021 10:29 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 614 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 614 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,62,280 हो गए. अधिकारी ने बताया कि ये सभी नए मामले बुधवार को सामने आए.
Feb 25, 2021 10:29 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में पिछले छह दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले छह दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 16,836 बनी हुई है, जिनमें से 16,776 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Feb 25, 2021 09:45 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,016 है और एक व्यक्ति के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,950 हो गई.
Feb 25, 2021 08:45 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 68 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 3,36,835 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,36,835 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए 68 मरीजों में से 40 नए मरीज पृथक-वास केन्द्रों में मिले. अन्य 28 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की पहचान के क्रम में सामने आए.
Feb 25, 2021 07:45 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस के 200 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को 200 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जबकि दो और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित होने की दर 0.36 प्रतिशत है.
Feb 25, 2021 07:45 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 334 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस के 334 नए मरीजों की पुष्टि हुई और छह और संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 9,49,183 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12,309 पहुंच गई है.
Feb 25, 2021 06:56 (IST)
कोविड-19 के लिए 'स्पूतनिक वी' टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के संबंध में डॉ रेड्डी लेबोरेटरी के आवेदन की समीक्षा करते हुए भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने कंपनी से प्रतिरक्षा और सुरक्षा संबंधी आंकड़े मुहैया कराने को कहा है. सूत्रों ने इस बारे में बताया. डॉ रेड्डी लेबोरेटरी ने 19 फरवरी को बताया था कि उसने रूस के टीके 'स्पूतनिक वी' के आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए औषधि नियामक डीसीजीआई (भारत के औषधि महानियंत्रक) का रुख किया है.