Coronavirus India Updates: भारत से कोविड-19 टीके की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची

Coronavirus India Updates: कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है. देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों में से 1,05,22,601 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

Coronavirus India Updates: भारत से कोविड-19 टीके की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 12,059 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,26,363 हो गई है और दैनिक मृत संख्या इस माह में तीसरी बार 100 से नीचे रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण 78 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,54,996  हो गई है. इस महामारी से होने वाली मृत्यु के दैनिक आंकड़ों में यह संख्या पिछले नौ महीने में सबसे कम है. कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है. देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों में से 1,05,22,601 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में इजाफा हुआ है और यह 97.20 प्रतिशत हो गई है. देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम रही. इस समय 1,48,766 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.37 प्रतिशत है.

Feb 07, 2021 23:13 (IST)
भारत से कोविड-19 टीके की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान के लोगों के लिए उपहार स्वरूप अफगान अधिकारियों को रविवार को कोविड-19 टीकों की पांच लाख से अधिक खुराक सौंपी. अफगानिस्तान की ओर से इसे भारत की ''उदारता और ईमानदारी से सहयोग का एक मजबूत संकेत'' बताया गया.
Feb 07, 2021 22:10 (IST)
कोविड-19 : बांग्लादेश में देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बांग्लादेश में रविवार को देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ और पहले दिन सांसदों, प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों तथा स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीका लगवाया. स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय में डिजिटल कार्यक्रम के दौरान अभियान की शुरुआत करने वाले स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने लोगों से अपील की कि टीके के खिलाफ दुष्प्रचार नहीं करें. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षित है और इसका स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है.
Feb 07, 2021 22:05 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 244 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 244 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,63,444 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की वजह से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,395 हो गई.
Feb 07, 2021 20:47 (IST)
तेलंगाना में बीते 15 दिन से रोजाना कोरोना संक्रमण के 200 से कम मामले सामने आ रहे हैं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में बीते 15 दिनों से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से कम मामले आ रहे हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 2.96 लाख से अधिक हो गई है. सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि दो रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 1,610 हो गई है.
Feb 07, 2021 20:11 (IST)
केरल में कोविड-19 के 6,075 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 6,075 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.68 लाख हो गई. नए संक्रमित मरीजों में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल है. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.
Feb 07, 2021 16:34 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए; दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 10,879 हुई : अधिकारी
Feb 07, 2021 15:55 (IST)
तेलंगाना में बीते 15 दिन से रोजाना संक्रमण के 200 से कम मामले सामने आ रहे हैं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में बीते 15 दिनों से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से कम मामले आ रहे हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 2.96 लाख से अधिक हो गई है. सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी.
Feb 07, 2021 15:23 (IST)
कम प्रतिरोधक क्षमता वाले कोविड-19 मरीज के उपचार के दौरान वायरस के स्वरूप में आए बदलाव: अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, एक अध्ययन में सामने आया है कि कम प्रतिरोधक क्षमता वाले कोविड-19 के एक मरीज के उपचार के लिए प्लाज्मा थैरेपी के इस्तेमाल के दौरान कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूप (वेरिएंट) उत्पन्न हुए. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि प्लाज्मा थैरेपी के बाद मरीज में सामने आए वायरस के मुख्य स्वरूप का आनुवांशिक संरचना परिवर्तन ब्रिटेन में पहले ही पाए गए एक स्वरूप से मेल खाता है. ब्रिटेन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के रवींद्र गुप्ता भी इन अनुसंधानकर्ताओं में शामिल हैं.
Feb 07, 2021 15:22 (IST)
कभी कोविड-19 कर या उपकर लगाने का विचार नहीं रहा : सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का कभी कोविड-19 कर या उपकर लगाने का विचार नहीं रहा है. उन्होंने रविवार को मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही.
Feb 07, 2021 15:21 (IST)
इस महामारी से होने वाली मृत्यु के दैनिक आंकड़ों में यह संख्या पिछले नौ महीने में सबसे कम है. कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है.
Feb 07, 2021 13:20 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का एक नया मामला सामने आया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 16,830 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि नया मामला लोहित जिले में सामने आया है, जिसका रैपिड एंटीजन जांच के माध्यम से पता चला.
Feb 07, 2021 10:56 (IST)
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,059 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,059 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,26,363 हो गई है, जिनमें से 78 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,54,996 हो गई है. भारत में कोविड-19 के 1,48,766 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,05,22,601 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
Feb 07, 2021 10:03 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस के 41 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,18,979 हो गयी. वहीं, राज्य में कोविड-19 के खिलाफ प्रारंभ किये गये टीकाकरण अभियान के तहत चौबीस घंटों में कुल 9,915 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया.
Feb 07, 2021 09:20 (IST)
कोविड-19 : दिल्ली में अब तक एक लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  दिल्ली में अब तक कोविड-19 टीकाकरण किये गये लोगों की संख्या शनिवार को एक लाख के आंकड़े को पार कर गई, जिनमें अधिकतर स्वास्थ्यकर्मी हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. शनिवार को दिल्ली में 9,500 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. इनमें अग्रिम मोर्चे के कर्मी भी शामिल हैं। यह लक्षित संख्या का करीब 53 फीसदी है.
Feb 07, 2021 09:19 (IST)
कोविड-19: महाराष्ट्र में शनिवार को 37,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र भर में शनिवार को 37,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को 37,862 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें 12,153 अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मी थे.
Feb 07, 2021 09:18 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 71 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से 71 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. हालांकि, इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि हरियाणा में अबतक आए मामलों की संख्या बढ़कर 2,68,364 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 3027 है.