Coronavirus India Updates: पंजाब में 30, हरियाणा में 13 और चंडीगढ़ में तीन रोगियों की मौत

Coronavirus India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में अब तक कोविड-19 की 14.8 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी है, कुल संक्रमण दर भी घटकर 6.5 प्रतिशत हो गई है.

Coronavirus India Updates: पंजाब में 30, हरियाणा में 13 और चंडीगढ़ में तीन रोगियों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में अब तक कोविड-19 की 14.8 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी है, कुल संक्रमण दर भी घटकर 6.5 प्रतिशत हो गई है. देश में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों में 54 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'मध्य सितंबर के बाद से भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है जबकि कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी के संबंध में को-विन सॉफ्टवेयर पर अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्यकर्मियों के बारे में आंकड़ा अपलोड किया जा रहा है.' भारत में पिछले 24 घंटे में करीब पांच महीने बाद मंगलवार को कोविड-19 के 27 हजार से कम नए मामले सामने आए. इसके साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 97 लाख के पार चले गए, जिनमें से 91.78 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 26,567 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 97,03,770 हो गए. वहीं 385 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,40,958 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में 91,78,946 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.59 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है. अभी 3,83,866 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.96 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.  वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Coronavirus Updates: 

Dec 09, 2020 00:07 (IST)
पंजाब में 30, हरियाणा में 13 और चंडीगढ़ में तीन रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 से 30 रोगियों की मौत के बाद मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 4,964 हो गई. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 500 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,57,331 हो गई है. वहीं, चंडीगढ़ में कोविड-19 से तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 296 हो गई है. हरियाणा में कोविड-19 से 13 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,624 हो गई है.
Dec 08, 2020 21:21 (IST)
उत्तराखंड में कोविड -19 के 632 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को 632 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि 12 अन्य संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, 632 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 79,141 हो गयी है.
Dec 08, 2020 20:16 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 20 और मरीजों की मौत, 1604 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1604 नये मामले मंगलवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,84,116 हो गई, वहीं राज्य में संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत से राज्य महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 2,468 तक पहुंच गया है.
Dec 08, 2020 19:43 (IST)
कोविड-19: आंध्र में संक्रमण के 551 मामले सामने आए, ओडिशा में छह और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में गिरावट जारी है और यहां मंगलवार को 551 नए मामले सामने आए. वहीं, ओडिशा में कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 551 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 8.72 लाख से अधिक हो गई.
Dec 08, 2020 18:43 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 3,188 मामले आए सामने, 57 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में मंगवलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3188 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,97,112 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 57 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,763 हो गया. वहीं इस दौरान 3,307 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,65,039 लोग ठीक हो चुके हैं.
Dec 08, 2020 17:33 (IST)
कोविड-19 के तीन टीकों पर गंभीरता से हो रहा विचार : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'औषधि नियामक कोविड-19 के तीन टीके पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर रहा है. उनमें से सभी को या किसी को जल्द लाइसेंस दिए जाने की संभावना है. स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए तीन करोड़ कोविड-19 टीके की पहली खेप को भंडारित करने के लिए मौजूदा शीत भंडारण की व्यवस्था पर्याप्त है. मत्रालय ने कहा, 'सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 2.38 लाख एएनएम टीकाकरण में हिस्सा लेती हैं, केवल 1.54 लाख एएनएम का इस्तेमाल कोविड-19 टीकाकरण के लिए होगा.'
Dec 08, 2020 17:22 (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'मध्य सितंबर के बाद से भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है जबकि कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी के संबंध में को-विन सॉफ्टवेयर पर अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्यकर्मियों के बारे में आंकड़ा अपलोड किया जा रहा है.'
Dec 08, 2020 17:20 (IST)
कुल उपचाराधीन मरीजों में 54 प्रतिशत 5 राज्यों के : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में अब तक कोविड-19 की 14.8 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी है, कुल संक्रमण दर भी घटकर 6.5 प्रतिशत हो गई है. देश में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों में 54 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के हैं.
Dec 08, 2020 16:14 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 23 और मरीजों की मौत, 1824 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 23 और लोगों की मौत हो गई तथा 1824 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 23 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7967 हो गई है.
Dec 08, 2020 14:45 (IST)
पैरा एथलेटिक्स कोच गजेंदर कोरोना जांच में पॉजिटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,पैरा एथलेटिक्स कोच गजेंदर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और घर पर पृथकवास में हैं.भारतीय खेल प्राधिकरण ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Dec 08, 2020 13:33 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पुडुचेरी में मंगलवार को 42 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 37,311 हो गए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Dec 08, 2020 13:25 (IST)
कोविड-19 के कम मामलों वाले देशों में यात्रा पर प्रतिबंध कारगर सिद्ध हुए: अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, यात्रा प्रतिबंध लगाने का उन देशों में फायदा हुआ है जहां कोविड-19 के कम मामले सामने आए हैं या फिर उन देशों में भी यह फायदेमंद साबित हुआ है जिनके उच्च दर वाले कोरोना संक्रमण देशों के साथ यात्रा संपर्क मजबूत हैं.
Dec 08, 2020 12:54 (IST)
कोरोना महामारी के कारण मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव स्थगित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कोरोना महामारी के कारण 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव स्थगित कर दिये हैं. एजीएम गुरूग्राम में महासंघ के मुख्यालय पर होनी थी लेकिन अधिकांश प्रदेश संघों ने कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करने की मांग की है. ये चुनाव पहले सितंबर में होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिये गए थे.
Dec 08, 2020 12:43 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 20 नये मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 20 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 16,415 हो गई है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि चार मामले ईस्ट सियांग और तीन मामले चांगलांग से आए हैं.
Dec 08, 2020 11:59 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 682 नये मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 682 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2.74 लाख हो गयी। संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1477 हो गयी. राज्य सरकार की ओर जारी बुलेटिन में कहा गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा 119 मामले आए. इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 64, रंगारेड्डी में 47 मामले सामने आए.
Dec 08, 2020 10:14 (IST)
3.83 लाख लोगों का इलाज चल रहा है

देश में अभी 3,83,866 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है तथा 91,78,946 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

Dec 08, 2020 09:30 (IST)
पिछले 24 घंटे में 26,567 नए मामले दर्ज, 385 की मौत

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 26,567 नए मामले सामने आए  हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 385 लोगों की मौत भी हुई है.

Dec 08, 2020 06:49 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1423 नये मामले सामने आये
 छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1423 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,48,232 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में सोमवार को 190 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1382 लोगों ने घर में पृथक-वास में रहने की अवधि को पूरा कर लिया. 
Dec 08, 2020 06:32 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना के 1,307 नए मामले सामने आए
मध्य प्रदेश में कोरोना के 1,307 नए मामले सामने आए. कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 2,15,957 हो गए हैं. अबतक 3,347 लोगों की मौत हो चुकी है.
Dec 08, 2020 06:10 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मरीजों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 988 हो गयी है जबकि संक्रमण के 179 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 110457 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की आज रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 107710 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 1759 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.