Coronavirus India Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले, तीन लोगों की मौत

Coronavirus India Updates: कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या दो लाख से कम है. आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,48,609 है, जो अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 1.37 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले, तीन लोगों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,38,194 हो गई है जबकि इस महीने चौथी बार एक दिन में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की तादाद 100 से कम रही है. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 84 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,55,080 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,05,34,505 हो गई है, जिसके साथ ही संक्रमण से उबरने की दर 97.20 तक पहुंच गई है जबकि कोविड-19 मृत्युदर फिलहाल 1.43 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या दो लाख से कम है. आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,48,609 है, जो अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 1.37 प्रतिशत है.

Feb 08, 2021 23:06 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले, तीन लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,56,591 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,823 हो गयी है.
Feb 08, 2021 22:37 (IST)
दिल्ली में सोमवार को 9,700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, टीकाकरण अभियान के चौथे सप्ताह में सोमवार को दिल्ली में 9,700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए, जो निर्धारित संख्या का 54 प्रतिशत से कुछ अधिक है.
Feb 08, 2021 22:31 (IST)
कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में 62, हरियाणा में 76 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के आंध्र प्रदेश में 62 और हरियाणा में 76 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हरियाणा में खतरनाक वायरस के संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 11 महीने में सबसे कम 62 नए मामले सामने आए हैं.
Feb 08, 2021 21:51 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए; बीमारी के कारण तीन और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,882 हुई: अधिकारी.
Feb 08, 2021 21:45 (IST)
मध्य प्रदेश : 3.31 लाख अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिये टीकाकरण अभियान शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिये कोविड-19 का टीकाकरण अभियान सोमवार को शुरू किया गया. इसके तहत प्रदेश में 825 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा. आधिकारिक तौर पर सोमवार को बताया गया कि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भोपाल में कई टीकाकरण केन्द्रों का दौरा का व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.
Feb 08, 2021 21:32 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले, 15 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,46,287 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 15 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51,325 हो गई है.
Feb 08, 2021 21:13 (IST)
कोविड-19: केरल में 3,742, नगालैंड में दो और जम्मू-कश्मीर में 43 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के सोमवार को केरल में 3,742, नगालैंड में दो और जम्मू-कश्मीर में 43 नए मामले सामने आए हैं. केरल में राज्य सचिवालय के विभिन्न विभागों के कम से कम 65 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं और सोमवार को 16 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,72,180 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 3,883 पर पहुंच गई है.
Feb 08, 2021 20:53 (IST)
कोरोना वायरस महामारी के पर्यटन पर प्रभाव का अध्ययन करा रही है सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सरकार ने सोमवार को बताया कि 'भारत में कोरोना वायरस महामारी : पर्यटन उद्योग से जुड़े परिवारों की आर्थिक क्षति एवं बहाली से संबंधित नीतियां' विषयक अध्ययन करने के लिये राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) को नियुक्त किया है.
Feb 08, 2021 20:51 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, 101 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को दो और लोगों कह मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,774 हो गई. वहीं 101 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,294 हो गई है.
Feb 08, 2021 19:42 (IST)
टीका होने का मतलब यह नहीं हैं कि हमें बेपरवाह हो जाना चाहिए: हर्षवर्धन
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 का टीका होने का मतलब यह नहीं है कि किसी को बेपरवाह हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि निवारक उपायों का अभी और निकट भविष्य में भी पालन किया जाना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हर्षवर्धन ने विभिन्न परिवहन यूनियनों के बीच मास्क और साबुन के वितरण संबंधी कार्यक्रम की अध्यक्षता की. हर्षवर्धन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस)के अध्यक्ष भी हैं.
Feb 08, 2021 17:11 (IST)
देश में पिछले दस दिनों से कोविड-19 से रोजाना मौतों की संख्या 150 से कम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में सोमवार को कोविड-19 से 84 लोगों की मौत हुई और पिछले दस दिनों से देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या रोजाना 150 से कम है. देश में फिलहाल संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या एक लाख 48 हजार 609 है जो कुल संक्रमण का 1.37 फीसदी है.
Feb 08, 2021 17:09 (IST)
पाकिस्तान में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 12 हजार से अधिक हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 59 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 12,000 से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि इस अवधि के दौरान 1,037 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 555,511 हो गई है.
Feb 08, 2021 13:23 (IST)
नोएडा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में कोविड-19 के तीन नए मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल मामले 25,402 हो गए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने सोमवार को बताया कि बीते 24 घंटे में तीन लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.
Feb 08, 2021 13:23 (IST)
अभिनेता सूर्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता सूर्या की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है. रविवार रात को सूर्या ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी और अपने प्रशंसकों से महामारी के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया.
Feb 08, 2021 12:45 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस का एक नया मामला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोरोना वायरस से एक शख्स के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पूर्वोत्तर भारतीय राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 4,383 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आइजोल में 22 साल के एक युवक के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Feb 08, 2021 12:44 (IST)
तेलंगाना में आठ महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में बीते आठ महीने में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 101 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,95,682 हो गई है. राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Feb 08, 2021 11:09 (IST)
राज्यसभा में उठा कोविड टीकाकरण संबंधी ऐप के अटकने का मुद्दा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राज्यसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए बनाए गए ऐप कोविन के बीच में ही अटकने का मुद्दा उठाया और इसे दुरुस्त करने की मांग की. तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए कोविन ऐप बनाया गया है लेकिन यह कई बार बीच में ही अटक (हैंग) जाता है जिससे टीकाकरण अभियान बाधित होता है.
Feb 08, 2021 11:08 (IST)
भारत में एक दिन में संक्रमण के 11,831 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,38,194 हुई. 84 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,55,080 हो गई है. भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,48,609 है जबकि 1,05,34,505 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
Feb 08, 2021 09:46 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 265 नए मामले, चार संक्रमितों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 2,55,749 पर पहुंच गए. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. ये नए मामले रविवार को सामने आए.
Feb 08, 2021 08:24 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 75 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते चौबीस घंटे में 75 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,193 हो गयी जिनमें से 1527 रोगी उपचाराधीन है.
Feb 08, 2021 08:23 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 186 नए मामले, छह लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई. यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,525 तथा मृतकों की कुल संख्या 3,741 हो गई.