Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले

Covid-19 Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,695 मामले सामने आए. इस संक्रामक रोग से 6,12,814 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,31,146 लोग अब भी संक्रमित हैं.

Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Covid-19 Updates: भारत में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 30,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ बृहस्पतिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 9,68,876 पर पहुंच गए जबकि 606 लोगों की मौत के साथ अब तक 24,915 लोग जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,695 मामले सामने आए. इस संक्रामक रोग से 6,12,814 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,31,146 लोग अब भी संक्रमित हैं. एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक करीब 63.25 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में जिन 606 लोगों की मौत हुई है उनमें से 233 की महाराष्ट्र, 86 की कर्नाटक, 68 की तमिलनाडु, 44 की आंध्र प्रदेश, 41 की दिल्ली, 29 की उत्तर प्रदेश, 20 की पश्चिम बंगाल, 11-11 की जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 की गुजरात और नौ लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई है. पंजाब में आठ लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा में सात, असम और बिहार में छह-छह, राजस्थान में पांच, ओडिशा और पुडुचेरी में तीन-तीन, झारखंड में दो जबकि चंडीगढ़, केरल, त्रिपुरा और दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus India Updates in Hindi:-

Jul 16, 2020 23:12 (IST)
मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 735 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 20,378 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 689 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
Jul 16, 2020 22:33 (IST)
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में लोगों के कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की टिप्पणी को शिष्टाचार के विरुद्ध बताया है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
Jul 16, 2020 21:43 (IST)
पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,690 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 36,117 हो गई. न्यूज एजेंसी भाषा ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से यह जानकारी दी.  
Jul 16, 2020 20:33 (IST)
दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस के 1,652 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1.18 लाख से ज्यादा हो गई. शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,545 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हो गई. यह लगातार छठा दिन है जब 1,000-2000 के बीच कोविड-19 के नए मामले आए हैं. दिल्ली सरकार के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 16, 2020 20:24 (IST)
महाराष्ट्र में गुरुवार को इसके संक्रमण के सबसे ज्यादा 8641 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 266 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 1476 नए मामले सामने आए और 56 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अब तक 5523 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है.   
Jul 16, 2020 18:57 (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोविड-19 के 3,31,146 इलाजरत मरीज हैं, जो देश में गुरुवार तक के कुल मामलों का करीब एक तिहाई है. साथ ही, मंत्रालय ने इलाजरत मरीजों में क्रमिक रूप से कमी आने का श्रेय लक्षित उपायों को दिया है. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक नये मामले गुरुवार को सामने आये और यह संख्या 32,695 है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
Jul 16, 2020 17:34 (IST)
पुडुचेरी में गुरुवार को कोविड-19 से नौ महीने के एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या केंद्रशासित प्रदेश में 22 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 147 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,743 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
Jul 16, 2020 17:14 (IST)
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2061 नए मामले सामने आये, जबकि 34 और मरीजों की मौत होने के साथ ही गुरुवार को मृतकों संख्या बढ़कर 1046 हो गई. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आए. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
Jul 16, 2020 16:16 (IST)
जनपद गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को सुबह तक आई कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 143 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 24 घंटे के दौरान उपचार के दौरान दो लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत हुई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 16, 2020 14:45 (IST)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर बृहस्पतिवार को लातूर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 88 वर्षीय नेता को लातूर से करीब 320 किलोमीटर दूर स्थित पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.- न्यूज एजेंसी भाषा
Jul 16, 2020 13:19 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में 29 नए मामले, कुल मामले 491 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 491 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नामसाई जिले में 14, लेपा राडा में दो, निचले सियांग में एक और कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में 12 मामले सामने आए.
Jul 16, 2020 13:19 (IST)
बड़े स्तर पर परीक्षण किए बिना काबू में नहीं आएगी महामारी: टाटा समूह प्रमुख
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने कोविड-19 के परीक्षण में तेजी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जब तक बड़े पैमाने पर परीक्षण नहीं किए जाएंगे, इस महामारी पर काबू नहीं पाया जा सकता. 
Jul 16, 2020 13:19 (IST)
कोविड-19 के गंभीर मरीजों में प्रतिरक्षा प्रणाली के विभिन्न स्वरूप
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अनुसंधानकर्ताओं ने अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के 125 मरीजों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं का अध्ययन करने के बाद भिन्न किस्म की प्रतिरक्षा प्रोफाइल या 'इम्युनोटाइप्स' का पता लगाया है और बताया है कि इनका रोग की गंभीरता से किस तरह संबंध है. इस अध्ययन से रोग के खिलाफ नयी चिकित्सा विकसित करने में मदद मिलेगी.
Jul 16, 2020 13:19 (IST)
महिला कर्मी संक्रमित मिलने के बाद शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट 48 घंटे के लिए बंद
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  शाहजहांपुर जिला पूर्ति कार्यालय में एक महिला कर्मी के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद कलेक्ट्रेट 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. 
Jul 16, 2020 12:40 (IST)
तेलंगाना में स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों का तबादला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग के दो अहम अधिकारियों का तबादला कर दिया है और उनके स्थान पर उनसे कनिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है.
Jul 16, 2020 12:40 (IST)
पाकिस्तान में कुल मामले बढ़ कर 257,914 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में 2,145 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,57,914 हो गए.
Jul 16, 2020 10:55 (IST)
सपा नेता का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री घूरा राम की बृहस्पतिवार तड़के कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. घूरा राम के पुत्र सन्तोष कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के चार बजे उनके पिता का लखनऊ की किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे.
Jul 16, 2020 10:55 (IST)
इंदौर में संक्रमितों की संख्या में उछाल के बाद शादी-शवयात्रा में लोगों की संख्या सीमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी के मरीजों की संख्या में पिछले एक हफ्ते के दौरान उछाल के मद्देनजर प्रशासन ने पाबंदियों की डोर कसनी शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष सिंह के बृहस्पतिवार से लागू आदेश के मुताबिक शादी समारोहों और शवयात्राओं में अब अधिकतम 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे.
Jul 16, 2020 09:48 (IST)
देश मे कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले- 968876
देश मे कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले- 968876

अब तक ठीक हुए : 612815

अब तक हुई मौत- 24915

24 घन्टे में सबसे ज़्यादा नए मामले 32695

24 घंटों में 606 लोगों की मौत

रिकवरी रेट- 63.25%
Jul 16, 2020 06:57 (IST)
देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. छत्तीसगढ़ में 154 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4556 हो गई है.
Jul 16, 2020 06:37 (IST)
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से हजारीबाग और जमशेदपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है. वहीं, इस अवधि में राज्य में संक्रमण के रिकॉर्ड 337 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,562 हो गयी है.

Jul 16, 2020 06:00 (IST)
कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3,176 मामले सामने आए और 87 मरीजों की मौत हो गयी.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 47,258 हो गयी है और संक्रमण से 928 लोगों की मौत हुई है. बेंगलुरु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1975 मामले सामने आए.