Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आये, 258 और मरीजों की मौत

Covid-19 Updates: देश में Covid-19 अपने पैर तेजी से पसार रहा है, स्थिति की गंभीरता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है.

Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आये, 258 और मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Covid-19 Updates: देश में Covid-19 अपने पैर तेजी से पसार रहा है, स्थिति की गंभीरता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 34956 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 1,003,832 पर पहुंच गई है.  वहीं इस दौरान 687 लोगों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या भी बढ़कर 25602 पर पहुंच गई है. हालांकि रिकवरी रेट 63.34 फीसदी पर पहुंच गया है और इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 635757 पर पहुंच गई है. 

Coronavirus India Updates in Hindi:-

Jul 17, 2020 22:16 (IST)
ऐश्वर्या राय बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, कोरोना पॉजिटिव हैं अभ‍िनेत्री
बॉलीवुड अभ‍िनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पिछले दिनों ऐश्वर्या का कोरोनो टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से ही ऐश्वर्या होम क्वारेंटीन में थीं.
Jul 17, 2020 21:39 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आये, 258 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2,92,589 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब राज्य में एक दिन में कोविड-19 के आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,452 हो गई.
Jul 17, 2020 21:37 (IST)
प. बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,894 मामले, कुल संख्या 38,011
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,894 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 38,011 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Jul 17, 2020 19:16 (IST)
दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 1462 नए केस सामने आए
कोरोना के देश में बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्‍ली से अच्‍छी खबर है. देश की राजधानी में कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़कर 82.67% तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1462 मामले रिकॉर्ड हुए हैं. इसके साथ ही देश की राजधानी में कोरोना के मामलों की संख्‍या 1,20,107 तक पहुंच गई है.
Jul 17, 2020 18:40 (IST)
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के दस नये मामलों के साथ ही कुल संख्या 2438 हुयी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 2438 हो गयी है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने इसकी जानकारी दी.
Jul 17, 2020 16:35 (IST)
बिहार में 1742 नए कोरोना पॉज़िटिव मामले आए सामने
बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1742 नए पॉज़िटिव मामले सामने आए जो अब एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं.

Jul 17, 2020 15:27 (IST)
मायावती ने सरकारी कोविड केंद्रों की खराब हालत पर चिंता जाहिर की

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाये गये सरकारी कोविड केन्द्रों में उचित साफ-सफाई नहीं होने पर शुक्रवार को चिंता जाहिर की. 
Jul 17, 2020 15:27 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत, 159 नये मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत के बाद राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 542 हो गई है। वहीं 159 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 27,333 हो गए, जिनमें से 6,763 लोगों का इलाज जारी है. 
Jul 17, 2020 15:27 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के मामले 16,000 के पार, मृतकों की संख्या 83 हुई

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 718 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16,000 को पार कर गई. वहीं, चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की सख्या 83 हो गई. 
Jul 17, 2020 15:27 (IST)
कोविड-19: गोवा में तीन दिन का लॉकडाउन, भारी संख्या में पुलिस तैनात

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार गोवा में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू तीन दिन के लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने के वास्ते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 
Jul 17, 2020 15:25 (IST)
कोविड-19 संकट में भारत और अमेरिका मिलकर काम कर रहे: राजदूत संधू

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत और अमेरिका कोरोना वायरस का मिलकर मुकाबला कर रहे हैं और साथ ही दोनों देश मिलकर कोविड-19 टीका भी विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, जीवन विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच साझेदारी का लाभ पूरी दुनिया तक पहुंचेगा. 
Jul 17, 2020 15:25 (IST)
कोरोना वायरस के मामले 10 अगस्त तक 20 लाख के पार हो जाएंगे, सरकार ठोस कदम उठाए: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 इसी तेजी से फैला तो 10 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले जाएंगे. 

Jul 17, 2020 11:06 (IST)
गौर करने वाली बात ये है कि कोविड-19 से संक्रमित शीर्ष 5 राज्यों से दिल्ली का नाम हट गया है. दिल्ली में तेजी से मामलों में सुधार देखने को मिल रहा है, वहीं अब हालात उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चिंताजनक होते जा रहे हैं. 
Jul 17, 2020 11:06 (IST)
वहीं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व उत्तर प्रदेश में क्रमवार 4169, 2593 और 2058 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान मृतकों की संख्या की बात करें तो आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 266, कर्नाटक में 104, तमिलनाडु 69, दिल्ली 58 और आंध्र प्रदेश में 40 लोगों की मौत हुई है. 
Jul 17, 2020 11:06 (IST)
राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है. अकेले महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 8641 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 24 घंटों में 4549 में नए मामले सामने आए हैं.
Jul 17, 2020 11:06 (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 34956 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 1,003,832 पर पहुंच गई है.
Jul 17, 2020 11:06 (IST)
Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस अपने पैर तेजी से पसार रहा है, स्थिति की गंभीरता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है.
Jul 17, 2020 07:04 (IST)
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से जमशेदपुर, रांची गिरिडीह और चाईबासा में एक-एक और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है.वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,783 हो गयी.
Jul 17, 2020 06:37 (IST)
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोविड-19 के 12 नये मामले सामने आने से यहां इसके कुल मामले बढ़कर 1439 हो गए हैं. जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि 14 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं जिससे अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1180 हो गयी है. 
Jul 17, 2020 06:10 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लागू जनता कर्फ्यू के दौरान गुरुवार को रात आठ बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. राज्य सरकार ने 10 अगस्त तक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू की घोषणा की है. इसके अलावा 17,18 और 19 जुलाई को लॉकडाउन लागू रहेगा.