Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई. वहीं, उपचार के बाद 7,53,049 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में 4,11,133 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 7,53,049 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. उसने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है। वहीं, कुल मामलों में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 648 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 246 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद तमिलनाडु में 75, आंध्र प्रदेश में 62, कर्नाटक में 61, उत्तर प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 35, गुजरात में 34, दिल्ली में 27, मध्य प्रदेश में 18, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान में नौ-नौ, तेलंगाना में सात, ओडिशा में छह, छत्तीसगढ़ में चार, गोवा में तीन, झारखंड में दो, केरल, पुडुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.
Coronavirus India Updates in Hindi:
हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 2640 हो गई है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में बुधवार शाम तक कोरोनावायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
प्रयागराज में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 94 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1165 पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि बुधवार को जहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेज वृद्धि हुई, वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से मौत का कोई नया मामला नहीं आया. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
मुंबई में बुधवार को कोरोनावायरस के 1310 नये मामले आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 572 हो गई. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बुधवार को पहली बार 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10576 नए मामले सामने आए और इस दौरान 280 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 37,000 के पार पहुंच गया है और अब तक 12,556 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बने हैं. वहीं, मुंबई में आज 1310 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 4,678 पहुंच गया है. मुंबई में 5875 लोगों की अब तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
देश की राजधानी दिल्ली से अच्छी खबर है. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 85.22% हो गया है. यहां रिकवर हो रहे मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार (Corona cases in Delhi) के आसपास है, इसमें 8 हज़ार के आसपास होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 1227 मामले सामने आए. कोरोना के कुल मामलों की संख्या इससे साथ 1,26,323 तक पहुंच गई है.
NDTV संवाददाता के अनुसार, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 दिनों के लिए कम्प्लीट लॉकडाउन की घोषणा की गई है. 24 जुलाई से यह नियम प्रभावी होगा और 2 अगस्त तक रहेगा.
कर्नाटक में एक दिन में सबसे ज्यादा 4,764 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और कुल मामले 75,833 पहुंच गए. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,519 हो गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बुधवार को कोविड-19 के 174 नए मामले सामने आए. उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 6959 हो गई है. इनमें से 5393 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है, जबकि 648 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 5 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2,507 पहुंच गई. न्यूज एजेंसी भाषा ने बीएमसी के हवाले से यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल 141 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,116 मरीज ठीक हो चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके कार्यालय के एक उपसचिव के बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद वह स्वयं को पृथक कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने अपने कार्यालय से अपने आवास के लिए निकलने से पहले संवाददाताओं से कहा, 'प्रोटोकॉल के तहत मैं स्वयं पृथक होने जा रहा हूं.' न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्धनगर में बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए. कोरोनावायरस की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 122 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है..
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर और बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्रों में लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि रायपुर और बिरगांव नगर निगम क्षेत्रों में बुधवार सुबह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस दौरान सभी दुकानें, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय तथा सार्वजनिक परिवहन सेवा को बंद कर दिया गया है.
कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले पारंपरिक सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह भी तय किया गया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर केवल प्रदेश स्तरीय एक आयोजन प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जायेगा.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1263 हो गई है. राज्य में संक्रमण के 2308 नये मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 55,558 पहुंच चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
अरुणाचल में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 858 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 54 केसाल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि संक्रमण के 124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 2,300 पहुंच गई.
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कश्मीर घाटी में छह दिन का लॉकडाउन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बांदीपोरा जिले को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में छह दिन का लॉकडाउन लागू किया है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से लॉकडाउन लागू होगा. उन्होंने बताया कि छह दिन बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. घाटी में बुधवार को कोविड-19 के 502 नए मामले सामने आए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर कहा कि दिल्ली सरकार और मासिक 'सीरो सर्वे' (रक्त जांच) करने की योजना बना रही है, अगला सर्वे एक से 15 अगस्त के बीच किया जाएगा. अगला सीरो-सर्वे बेहतर कोविड प्रबंधन नीतियां बनाने के लिए किया जाएगा, अधिक नमूनें लिए जाएंगे.
संक्रमण को काबू करने के तरीकों को ‘नुकसान पहुंचाने की कोशिश’ कर रहा विपक्ष: विजयन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विपक्षी दलों पर कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के अपनी सरकार के तरीकों को 'नुकसान पहुंचाने की कोशिश' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य प्रणाणी को हमेशा चुनौती देते हैं.
ओडिशा में एक दिन में सर्वाधिक 1,078 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में एक दिन में सर्वाधिक 1,078 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले 20,000 के आंकड़े के करीब पहुंचे, जिनमें से पांच और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 108 हो गई.
कोविड-19 : गोवा में सितम्बर से शुरू हो सकता है नया शैक्षिक सत्र
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा के शिक्षा निदेशक संतोष अमोनकर ने कहा कि राज्य में नया शैक्षिक सत्र इस साल सितम्बर से शुरू हो सकता है. गोवा में नया शैक्षिक सत्र आमतौर पर जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होता है, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के चलते यह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
कोरोना वायरस संक्रमित समस्तीपुर के सिविल सर्जन की मौतन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए बिहार के समस्तीपुर जिला के सिविल सर्जन आरआर झा का पटना एम्स में बुधवार सुबह निधन हो गया है. समस्तीपुर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने बुधवार को बताया कि आज सुबह सात बजे अस्पताल में डाक्टर झा की मौत हो गयी.
मुंबई में कोविड-19 संबंधी स्थिति ‘‘नियंत्रण में’’ है: बीएमसी अधिकारीन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुम्बई में कोविड-19 की स्थिति ''नियंत्रण में'' है और संक्रमण के रोजाना 1,500 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं. अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त सुरेश काकानी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि रोजाना 6,000 से 7,000 जांच की जा रही है और अधिकतर लोग सुरक्षा नियमों का पालन भी कर रहे हैं.
एक दिन में कोविड-19 के 37,724 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,724 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,29,915 हुए। वहीं संक्रमण से 648 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
प्रयागराज में मंगलवार को 52 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 1069 पहुंच गई है. नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. प्रयागराज में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है.
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से जमशेदपुर और सराइकेला खरसांवा में दो-दो तथा धनबाद एवं रांची में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है.जमशेदपुर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13 एवं धनबाद में 12 हो गयी है.
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 608 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15,258 तक पहुंच गई वहीं संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 263 हो ई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.