Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार

Coronavirus Updates : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई है.

Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र  में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates:  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 48,513 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई. महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई है. देश में संक्रमण की चपेट में आए 5,09,447 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. कोविड-19 के स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 64.51 प्रतिशत हुई है. संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार सातवां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. आईसीएमआर के अनुसार 28 जुलाई तक 1,77,43,740 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 4,08,855 नमूनों की जांच मंगलवार को हुई.

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

Jul 29, 2020 23:10 (IST)
चंडीगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आने के बाद के संक्रमितों की कुल संख्या 978 हो गई. चंडीगढ़ के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया खुदा लाहौरा इलाके में दो वर्षीय बच्ची समेत एक ही परिवार के छह लोग, सेक्टर-44 में एक परिवार के पांच लोग और ढनास में एक ही परिवार को चार लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
Jul 29, 2020 22:31 (IST)
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
Jul 29, 2020 21:12 (IST)
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 9,211 नए मामले सामने आए और इस दौरान 298 लोगों की मौत हो गई. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,00,651 पहुंच गया और इससे जान गंवाने वालों का आंकड़ा 14,463 हो गया है. 
Jul 29, 2020 20:36 (IST)
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,503 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से 92 लोग की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में अभी तक कुल 1,12,504 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से 2,147 लोग की मौत हुई है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 29, 2020 19:51 (IST)
1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक3 (Unlock3) के लिए गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल बंद रखा जाएगा. साथ ही साथ सिनेमाघरों को भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. इसके साथ-साथ नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है. वहीं, जिम और योगा को 5 अगस्त से खोलने अनुमति दी गई है. 
Jul 29, 2020 18:57 (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1035 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 26 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोनावायरस के 1,33,310 मामले हैं और अब तक 3907 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच दिल्ली में हालांकि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. 
Jul 29, 2020 18:25 (IST)
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के 64 नए मामले सामने आए. कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. अब कोविड-19 से जनपद में मरने वालों की संख्या 41 हो गई है. 97 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
Jul 29, 2020 18:24 (IST)
मेघालय के वेस्ट जयंतियां हिल्स जिले के एक अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित एक महिला ने स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दोनों बच्चियां और मां सभी अच्छे हैं. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
Jul 29, 2020 15:44 (IST)
कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में जेल अधिकारियों ने रक्षाबंधन के मौके पर कैदियों की परिजनों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिले के कारागार अधीक्षक एके सक्सेना ने कहा कि कैदियों के परिजन एक अगस्त से पहले या एक अगस्त को जेल काउंटर पर राखी भेज सकते हैं. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 29, 2020 13:18 (IST)
मणिपुर में कोविड-19 से पहली मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. यहां स्थित रिम्स अस्पताल में 56 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई.
Jul 29, 2020 12:25 (IST)
सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन नियम के बीच पश्चिम बंगाल में सन्नाटा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए पश्चिम बंगाल में सप्ताह में दो दिन बंद के नियम के मद्देनजर बुधवार को सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. राज्य में परिवहन के सभी सार्वजनिक साधन, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैं. सिर्फ अनिवार्य सेवा जारी हैं.
Jul 29, 2020 12:25 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 1,068 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,000 को पार कर गई. वहीं पांच और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 159 हो गई : स्वास्थ्य विभाग
Jul 29, 2020 11:02 (IST)
देश में कोविड-19 के एक दिन में 48,513 नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,31,669 हुई। संक्रमण से 768 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 34,193 हुई : सरकार
Jul 29, 2020 10:59 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में सप्ताहांत में पूर्ण लॉकडाउन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अंडमान-निकोबार प्रशासन ने एक अगस्त से सप्ताहांत में पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.
Jul 29, 2020 10:54 (IST)
कोरोना वायरस : गौतमबुद्ध नगर में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है. यहां इस वैश्विक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आयी है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
Jul 29, 2020 10:51 (IST)
मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी मंत्री ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है. मंत्री ने ट्वीट में संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है. भाजपा के वरिष्ठ मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दंपत्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
Jul 29, 2020 10:50 (IST)
मुंबई के झुग्गी क्षेत्र में रहनेवाले 57 फीसदी लोगों में बन चुकी हैं एंटीबॉडी: अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुंबई में एक सीरो-सर्विलांस सर्वेक्षण से जानकारी मिली है कि यहां तीन निकाय वार्डों के झुग्गी क्षेत्र में रहनेवाली 57 फीसदी आबादी और झुग्गी इलाकों से इतर रहनेवाले 16 फीसदी लोगों के शरीर में एंटीबॉडी बन गई हैं. इससे संकेत मिलते हैं कि कोरोना वायरस के आधिकारिक आंकड़ों से कहीं अधिक लोग पहले ही इससे संक्रमित हो चुके हैं.
Jul 29, 2020 10:50 (IST)
नोएडा स्टेडियम खुला, प्रवेश के लिए आरोग्य सेतु ऐप होनी जरूरी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नोएडा स्टेडियम को बुधवार को समय में कटौती के साथ खिलाड़ियों और आम जनता के लिए खोल दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस महामारी के कारण यह स्टेडियम चार महीने से अधिक समय तक बंद रहा.

Jul 29, 2020 08:47 (IST)
मुंबई के कोलाबा से कोरोना पॉजिटिव विदेशी नागरिक फरार
कोलाबा पुलिस ने विदेशी नागरिक और लॉज मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया. पता चला है कि आगा बेग गेस्ट हाउस में 59 विदेशी रह रहे थे. फरार विदेशी नागरिक भी उन्हीं में से एक है. अब बीएमसी ने बाकी सभी को क्वारंटाइन कर दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी विदेशी सूडान के नागरिक हैं.
Jul 29, 2020 06:49 (IST)
झारखंड में भी कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कोविड-19 के 686 नए मामले सामने आए. 179 लोग ठीक हुए. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 9,563 है, जिसमें 5,485 सक्रिय मामले, 3,984 रिकवरी और 94 मौतें शामिल हैं. 

Jul 29, 2020 06:30 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 38 और मरीजों की मौत होने से मंगलवार को मृतक संख्या बढ़कर 1,449 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि कोविड-19 के 2,134 नये मामले सामने आने से इसके कुल मामले बढ़कर 62,964 हो गए. राज्य में अभी 19,493 मरीजों का इलाज चल रहा हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 2,105 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. 
Jul 29, 2020 06:02 (IST)
चंडीगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 934 हो गए है. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. शहर में अब तक कुल 599 लोग ठीक हो चुके हैं.  मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक जांच के लिए कुल 13,069 नमूने लिए गए हैं और उनमें से 12,076 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 56 की रिपोर्ट का इंतजार है.