Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले सामने आए, स्वस्थ होने वालों की संख्या 10 लाख के पार

Coronavirus Updates : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 775 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34,968 हो गई.

Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले सामने आए, स्वस्थ होने वालों की संख्या 10 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई. वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 775 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34,968 हो गई. देश में कोविड-19 के 5,28,242 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी है. कुल संक्रमितों की संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल है. अब तक देश में 1.8 करोड़ जांच हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 29 जुलाई तक 1,81,90,382 नमूनों की जांच हुई. वहीं 4,46,642 नमूनों की जांच बुधवार को हुई. वहीं पिछले 24 घंटे में 775 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में 298, कर्नाटक में 92, तमिलनाडु में 82, आंध्र प्रदेश में 65, पश्चिम बंगाल में 41, उत्तर प्रदेश में 33, दिल्ली में 26, पंजाब में 25, गुजरात में 24, जम्मू-कश्मीर में 15, मध्य प्रदेश में 13 और तेलंगाना में 12 लोगों की मौत हुई. बिहार और झारखंड में नौ-नौ लोगों की मौत हुई. वहीं हरियाणा में सात, राजस्थान में छह, ओडिशा में पांच, असम में चार, गोवा में तीन, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में दो-दो, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

Jul 31, 2020 00:05 (IST)
हरियाणा में गुरुवार को कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गई, वहीं संक्रमण के 623 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,254 हो गई. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 30, 2020 22:03 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से गुरुवार को 46 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,536 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज हुई 46 मौतें, अभी तक कोविड-19 से एक दिन में हुई सर्वाधिक मृत्यु है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 2,434 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 67,692 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 30, 2020 20:13 (IST)
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) सरकार ने 1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक3 (Unlock3) में नाइट कर्प्यू (Night Curfew) को खत्म कर दिया है. इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार ने होटलों को खोलने की भी इजाजत दे दी है. 
Jul 30, 2020 19:04 (IST)
उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर गुहार लगाई गई है कि बिहार में कोविड-19 महामारी से निबटने के लिये केन्द्र को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जाये, क्योंकि राज्य में स्वास्थ्य सेवायें कथित रूप से चरमरा गयी हैं. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 30, 2020 18:19 (IST)
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 3,705 नए मामले सामने आए, जबकि 57 और मौतों के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा गुरुवार को 1,587 हो गया. प्रदेश में मौत के 57 मामले किसी एक दिन में मृतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमण के 3,705 मामलों का आंकड़ा भी एक दिन में सर्वाधिक है. 
Jul 30, 2020 17:41 (IST)
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए, जिससे इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,551 पहुंच गई. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र से अब उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 80 हो गई है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी.
Jul 30, 2020 16:41 (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालयक के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अभी देश में रिकवरी रेट 64.44 प्रतिशत है, 16 राज्य ऐसे हैं जिनमें ​रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से कहीं ज़्यादा है. दिल्ली में रिकवरी रेट 88 प्रतिशत है, लद्दाख में 80 प्रतिशत और हरियाणा में 78 प्रतिशत है. 
Jul 30, 2020 16:29 (IST)
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 3,705 नए मामले सामने आए, जबकि 57 और मौतों के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा गुरुवार को 1,587 हो गया. प्रदेश में मौत के 57 मामले किसी एक दिन में मृतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमण के 3,705 मामलों का आंकड़ा भी एक दिन में सर्वाधिक है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 30, 2020 16:29 (IST)
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 3,705 नए मामले सामने आए, जबकि 57 और मौतों के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा गुरुवार को 1,587 हो गया. प्रदेश में मौत के 57 मामले किसी एक दिन में मृतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमण के 3,705 मामलों का आंकड़ा भी एक दिन में सर्वाधिक है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 30, 2020 15:50 (IST)
पुडुचेरी में कोरोनावायरस संक्रमण से 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं गुरुवार को 122 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,293 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे में 122 लोग संक्रमित पाए गए हैं. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 30, 2020 14:24 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की जान जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या गुरुवार को 663 हो गई. वहीं 365 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 40,145 हो गए, जिनमें से अभी 11, 097 मरीजों को इलाज जारी है.
Jul 30, 2020 13:59 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अगस्त में सभी पांच रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान कोई छूट नहीं दी जाएगी : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी. तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया, हालांकि पूर्व में जारी छूट में बढ़ोतरी की गई.
Jul 30, 2020 13:58 (IST)
कोविड-19 की वजह से भारत में अप्रैल-जून में सोने की मांग 70 प्रतिशत घटी : डब्ल्यूजीसी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में अप्रैल-जून की तिमाही में सोने की मांग 70 प्रतिशत घटकर 63.7 टन रह गई. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के चलते सोने की मांग में गिरावट आई है.
Jul 30, 2020 13:58 (IST)
तेलंगाना में संक्रमण के 1,811 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,811 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 60,717 हो गई है. इसके अलावा 13 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 505 तक पहुंच गई है.
Jul 30, 2020 11:38 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 1,203 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 1,203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,000 के पार पहुंची. वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 169 हुई.
Jul 30, 2020 10:10 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 52,123 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 15,83,792 पर पहुंची, 775 संक्रमितों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 34,968 हुई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 5,28,242 मरीजों का इलाज चल रहा जबकि 10,20,582 लोग स्वस्थ हुए.

Jul 30, 2020 09:07 (IST)
त्रिपुरा ने 4 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन.
Jul 30, 2020 09:01 (IST)
मणिपुर सरकार ने लॉकडाउन के कारण फंसे म्यामां के 21 नागरिकों को वापस भेजा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मणिपुर सरकार ने तेंगनोपाल जिले में भारत-म्यामां सीमा पर स्थित एक शहर में फंसे म्यामां के 21 नागरिकों को बुधवार को उनके देश भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ये लोग मोरे शहर में फंस गए थे.
Jul 30, 2020 06:54 (IST)
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 540 नए मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 19,419 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज 15 और लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से जम्मू-कश्मीर में अभी तक 348 लोगों की मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल 7,749 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 11,322 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Jul 30, 2020 06:29 (IST)
आगरा में कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1701 हो गयी है। यह जानकारी जिलाधिकारी ने दी. जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि 24 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1701 हो गयी है. उन्होंने बताया कि वहीं छह मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
Jul 30, 2020 06:01 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही, राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 8,515 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बुधवार को 229 नए मामले सामने आये.