Coronavirus Updates: मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 लोगों की मौत, 1,236 ठीक हुए

Coronavirus Updates : महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची थी. देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया.

Coronavirus Updates: मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 लोगों की मौत, 1,236 ठीक हुए

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India : भारत में 24 घंटे के भीतर पहली बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शुक्रवार को 20 लाख के पार चली गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 13.78 लाख पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची थी. देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया. इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा.  यह लगातार नौवां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 62,538 मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 20,27,074 पर पहुंच गए. बीते 24 घंटे में 886 और लोगों के इस संक्रामक रोग से दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या 41,585 पर पहुंच गई. साथ ही इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 13,78,105 हो गई यानी कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 67.98 प्रतिशत है. देश में अब भी 6,07,384 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार छह अगस्त तक कोविड-19 के लिए 2,27,88,393 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 6,39,042 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

Aug 07, 2020 23:29 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 लोगों की मौत, 1,236 ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में 862 नए मामले आने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 1,21,027 हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या 6,690 हो गई है.
Aug 07, 2020 18:16 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1192 मामले सामने आए, रिकवरी रेट 89.84 फीसदी हुआ
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1192 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,723 हो गई. दिल्ली में कोरोनो रिकवरी रेट अब 89.84% हो गया है और अब यहां 7.3% ही एक्ट‍िव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 1108 लोग ठीक भी हुए जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 1,28,232 हो गई.
Aug 07, 2020 17:51 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस से सरकारी डॉक्टर की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में एक उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण शुक्रवार को मौत हो गई. डॉक्टर नरेश कुमार(35) भद्राद्री कोठागुडम जिले में काम करते थे और यहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सरकारी सूत्रों ने बताया कि एक पृथक-वास केंद्र के प्रभारी कुमार 30 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
Aug 07, 2020 16:34 (IST)
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3646 नए मामले आए सामने
देशभर की तरह बिहार में भी कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 3646 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71794 हो गई.

Aug 07, 2020 16:32 (IST)
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3646 नए मामले आए सामने
देशभर की तरह बिहार में भी कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 3646 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71794 हो गई.
Aug 07, 2020 15:28 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से 1,948 लोग संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए जिनमें से 68 सुरक्षा बलों के जवान हैं. वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,948 हो गई.
Aug 07, 2020 14:34 (IST)
कोविड-19 वैक्सीन पर काम कर रही है अरविंदो फार्मा, बीआईआरएसी से मिलेगा वित्त पोषण
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड कोविड-19 की वैक्सीन सहित कई वायरल वैक्सीन बनाने पर काम कर रही है और उसे जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने वित्त पोषण के लिए मंजूरी दी है. कंपनी ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा, 'वर्ष (वित्त वर्ष 2019-20) के दौरान हमने ऑरो वैक्सीन के जरिए प्रोफेक्टस बायोसाइंसेज की आरएंडडी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करके वैक्सीन खंड में अपनी उपस्थित को मजबूत किया है. इन आरएंडडी परिसंपत्तियों के उपयोग से कई वायरस वैक्सीन विकसित की जा ही हैं, जिसमें कोविड-19 के लिए वैक्सीन भी शामिल है.'
Aug 07, 2020 13:14 (IST)
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बावजूद पृथक-वास कर रहे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रमुख सुरेश कश्यप कोरोना वायरस से संक्रमित न पाए जाने के बावजूद एहतियाती कदम के तौर पर पृथक-वास कर रहे हैं. कश्यप हाल ही में बिजली मंत्री सुखराम चौधरी के संपर्क में आए थे जो बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
Aug 07, 2020 13:14 (IST)
ओडिशा में एक दिन में सर्वाधिक 1,833 मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,833 मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 42,550 हुए, 12 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 247 हुई : स्वास्थ्य अधिकारी.
Aug 07, 2020 13:14 (IST)
त्रिपुरा में एक दिन में सर्वाधिक छह लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक छह लोगों की मौत, 128 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 5,743 हुए : स्वास्थ्य बुलेटिन.
Aug 07, 2020 13:14 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 422 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से और छह लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या शुक्रवार सुबह तक 763 हो गयी. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 422 नये मामले सामने आने से इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 49,418 हो गयी जिनमें से 13,469 रोगियों का उपचार चल रहा है.
Aug 07, 2020 13:14 (IST)
सीपीएल के लिये यात्रा करने वाले 162 सदस्य कोविड-19 जांच में नेगेटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेने के लिये त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा करने वाले खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों और प्रशासकों के 162 सदस्यीय दल को कोविड-19 जांच में नेगेटिव पाया गया है.
Aug 07, 2020 13:14 (IST)
हिमाचाल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पृथक-वास में
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  हिमाचाल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके सभी कर्मचारी एहतियाती तौर पृथक-वास में रहेंगे. राज्य के ऊर्जा मंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है.

Aug 07, 2020 11:41 (IST)
बंबई उच्च न्यायालय ने 65 साल से अधिक उम्र के टीवी, फिल्म कलाकारों को स्टूडियो जाने या बाहर शूट करने से रोकने संबंधी महाराष्ट्र सरकार का आदेश खारिज किया.
Aug 07, 2020 10:15 (IST)
21 दिन में 10 लाख से आंकड़ा 20 लाख पार हो गया
21 दिन में 10 लाख से आंकड़ा 20 लाख पार हो गया. 17 जुलाई को देशभर में कोरोना का आंकड़ा 10 लाख पार हुआ था और आज यानी 7 अगस्त को 21 दिन बाद 20 लाख पार हुआ. देश मे डबलिंग रेट 21 दिन है.
Aug 07, 2020 10:15 (IST)
24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 62,538 मामले
भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 62,538 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,27,074 पर पहुंची, 886 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 41,585 हुई. देश में अब भी 6,07,384 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित जबकि अब तक 13,78,105 लोग स्वस्थ हुए.
Aug 07, 2020 09:13 (IST)
6 अगस्त तक COVID-19 नमूनों की जांच की कुल संख्या 2,27,24,134 पहुंच गई है. इनमें कल परीक्षण किए गए 5,74,783 नमूने भी शामिल हैं : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
Aug 07, 2020 07:00 (IST)
उत्तराखंड में गुरुवार को कोविड-19 के 298 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8552 हो गयी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 68 नए मामले देहरादून जिले में मिले हैं.

Aug 07, 2020 06:44 (IST)
केरल में कोरोना वायरस से गुरुवार को 1,298 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले करीब 30 हजार हो गए हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा 97 हो गया है.स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 1,017 लोग पहले से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से पीड़ित हुए हैं जबकि 76 लोगों के संक्रमण के स्रोत की जानकारी नहीं है.
Aug 07, 2020 06:23 (IST)
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 20 लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,937 हो गई. अधिकारियों ने कहा कि  कोविड-19 से अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Aug 07, 2020 06:08 (IST)
मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 830 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,564 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 946 हो गयी है.