Coronavirus India News Updates: भारत में Covid-19 के मामले बढ़कर 7,42,417 हुए

India COVID-19 Cases Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 4,56,830 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,64,944 लोगों का इलाज जारी है.

Coronavirus India News Updates:  भारत में Covid-19 के मामले बढ़कर 7,42,417 हुए

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates: देश में कोविड-19 के 22,752 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 7,42,417 हो गयी जबकि इस संक्रमण से 482 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 20,642 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 4,56,830 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,64,944 लोगों का इलाज जारी है. अधिकारी ने कहा, ‘‘ मरीजों के ठीक होने की दर करीब 61.53 प्रतिशत है.'' केाविड-19 के कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में लगातार छठे दिन 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

India Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :-

Jul 08, 2020 23:53 (IST)
झारखंड में पिछले 24 घंटे में पेय जल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक मथुरा महतो समेत 116 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,134 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 08, 2020 23:24 (IST)
महाराष्ट्र में 278 पुलिसकर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि होने से पुलिस बल में संक्रमित कर्मियों की संख्या 5,713 हो गई है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 71 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 08, 2020 21:50 (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 1,04,864 तक पहुंच गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 2033 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 48 मरीजों की जान चली गई. यहां अब तक 3213 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है. इस बीच दिल्ली में रिकवरी रेट अपने सर्वाधिक स्तर 74.57% पर पहुंच गया है.
Jul 08, 2020 21:50 (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 1,04,864 तक पहुंच गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 2033 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 48 मरीजों की जान चली गई. यहां अब तक 3213 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है. इस बीच दिल्ली में रिकवरी रेट अपने सर्वाधिक स्तर 74.57% पर पहुंच गया है.
Jul 08, 2020 20:48 (IST)
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,603 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,23,724 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के हवाले ने न्यूज एजेंसी भाषा ने कहा कि, इस अवधि में 198 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर इस महामारी में अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,448 हो गई है. 

Jul 08, 2020 19:25 (IST)
बिहार में बुधवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 749 मामले सामने आए और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई. न्यूज एजेंसी भाषा ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले से यह जानकारी दी है. 
Jul 08, 2020 18:23 (IST)
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोनावायरस के संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए, मरीजों की कुल संख्या 2,338 हुई. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी..
Jul 08, 2020 17:48 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के पैर पसारने के लिए कमलनाथ की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 73 वर्षीय कांग्रेस नेता पर बुधवार को तीखे हमला बोला और उन्हें "संकटनाथ" करार दिया. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.
Jul 08, 2020 17:10 (IST)
कोरोनावायरस से बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना में सात दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पटना में शुक्रवार 10 जुलाई से गुरुवार 16 जुलाई तक लागू रहेगा. 
Jul 08, 2020 16:39 (IST)
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पिछले दो दिनों में कोरोनावायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 453 हो गई है. वायरस के कारण तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या 22 पहुंच चुकी है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह जानकारी दी है.

Jul 08, 2020 16:31 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा से अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 की जांच क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन 35 हजार जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि आरटीपीसीआर तथा ट्रूनेट से रोज 35 हजार और बड़ी संख्या में रैपिड एंटीजन जांच भी किए जाएं.
Jul 08, 2020 16:10 (IST)
गुजरात के एक मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बुधवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले पटेल ने कहा, 'मंत्री को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी भाषा ने यह खबर दी है.
Jul 08, 2020 15:20 (IST)
पाकिस्तान में मामले बढ़ कर 2,37,489 हुए
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,980 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,37,489 हो गए.- न्यूज एजेंसी भाषा 

Jul 08, 2020 14:43 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 48 हुई
ओडिशा में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद राज्य में घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 48 हो गई. वहीं 527 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 10,624 हो गए- न्यूज एजेंसी  भाषा
Jul 08, 2020 13:42 (IST)
बीजद विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के विधायक प्रशांत बेहरा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में घातक वायरस की चपेट में आने वाले वह दूसरे विधायक हैं.
Jul 08, 2020 12:58 (IST)
केजरीवाल ने कोविड-19 से मौतों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट मांगी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव से शहर में पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 से हुई मौत के लिए जिम्मेदार कारकों पर विस्तृत विश्लेषणात्मक रिपोर्ट मांगी है.
Jul 08, 2020 12:14 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत से हाल ही में लौटने के बाद बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया 32 वर्षीय व्यक्ति पृथक-केन्द्र से भागकर ऑक्लैंड की एक सुपरमार्केट में खरीदारी के लिए चला गया.
Jul 08, 2020 09:59 (IST)
बुधवार यानी 8 जुलाई को देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 22,752 नए केस सामने आए हैं, वहीं 482 लोगों की मौत हुई है. ये नए केस सामने आने के बाद से देश में कोरोनावायरस के कुल 7,42,417 मामले हो गए हैं, वहीं देश में कुल मौत का आंकड़ा 20,642 पर पहुंच गया है. अब तक देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4,56,831 हो चुकी है.
Jul 08, 2020 09:25 (IST)
कोरोनावायरस के लिए आज तक 1,04,73,771 सैंपल किए गए हैं टेस्ट
Jul 08, 2020 06:27 (IST)
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उन्हें मंगलवार देर रात राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया. रिम्स के प्रवक्ता ने बताया कि ठाकुर मंगलवार शाम संक्रमित पाये गये जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है.

Jul 08, 2020 06:07 (IST)
 मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा है कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है कि 10 जुलाई से शिलांग में लॉकडाउन कर दी जाएगी. यह महज एक अफवाह है.