Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6364 नये मामले, 198 की मौत

Coronavirus Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 20,903 नए मामले सामने आए. देश में अभी तक 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज देश के बाहर चला गया है.

Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6364 नये मामले, 198 की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates: भारत में कोविड- 19 के एक दिन में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 6,25,544 हो गए. वहीं 379 और लोगों की जान जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 18,213 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 20,903 नए मामले सामने आए. देश में अभी तक 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज देश के बाहर चला गया है. वहीं 2,27,439 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. अधिकारी ने कहा, ‘देश में अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60 .73 प्रतिशत है.' कुल पुष्ट मामलों मे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार जिन 379 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई, उनमें से सबसे अधिक 125 महाराष्ट्र के थे. दिल्ली के 61, तमिलनाडु के 57, गुजरात तथा कर्नाटक के 19-19, उत्तर प्रदेश के 17, पश्चिम बंगाल के 16, हरियाणा के 11, जम्मू-कश्मीर के 10, राजस्थान के नौ, तेलंगाना तथा मध्य प्रदेश के आठ-आठ, बिहार के सात, आंध्र प्रदेश के पांच, पंजाब के तीन, पुडुचेरी के दो और केरल तथा उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi:

Jul 03, 2020 23:31 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6364 नये मामले, 198 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आये हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
Jul 03, 2020 23:30 (IST)
आगरा में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आगरा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1267 हो गयी. यह जानकारी जिलाधिकारी जिलाधिकारी पीएन सिंह ने दी है. जिले में अब तक 1040 लोग इस बीमारी से उब चुके हैं जबकि 137 मरीजों का इलाज चल रहा है.
Jul 03, 2020 21:47 (IST)
दिल्ली में कोरोना पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2520 नए मरीज आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और जल्द ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पहुंच जाएगा. पिछले 24 घंटे में यहां 2520 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,695 हो गए हैं.
Jul 03, 2020 21:21 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 687 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 34,000 के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 687 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 34,000 के पार हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
Jul 03, 2020 20:36 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 191 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 14,297 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 593 हो गई है.
Jul 03, 2020 16:56 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 837 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या 200 के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 837 मामले सामने आए जिसके बाद शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,934 हो गई. पिछले 24 घंटे में 38,898 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 837 में संक्रमण की पुष्टि हुई.
Jul 03, 2020 15:08 (IST)
पुडुचेरी में 97 वर्षीय महिला की कोविड-19 से मौत, 24 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से 97 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. वहीं केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 824 और मृतकों की संख्या 13 हो गई है.
Jul 03, 2020 14:48 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा, दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उस जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया जिसमें केंद्र और दिल्ली सरकार को यह निर्देश देने का आग्रह किया गया था कि वे कोविड-19 के ठीक हुए मरीजों से घर पर या अस्पताल में प्लाज्मा लिए जाने को अनिवार्य बनाएं.
Jul 03, 2020 13:08 (IST)
नोएडा में कोविड-19 के 92 नए मामले, दो लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 92 मरीज मिले हैं और इस अवधि में दो लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गयी. कोरोना वायरस की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 15 लोग ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं.
Jul 03, 2020 12:33 (IST)
सत्र से पहले कोविड-19 की जांच कराएं विधायक : गोवा विधानसभा अध्यक्ष
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटनेकर ने मानसून सत्र से पहले सभी विधायकों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच कराएं. पाटनेकर ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि विधायकों को कोविड-19 जांच करानी चाहिए, क्योंकि वे बाहर निकल रहे हैं, लोगों से मिल-जुल रहे हैं और उनकी सेवा कर रहे हैं.
Jul 03, 2020 11:08 (IST)
राजस्थान में 123 नए केस
राजस्थान में सामने आए कोरोनावायरस के 123 नए मामले. 5 और लोगों की इससे मौत हो गई.
Jul 03, 2020 09:40 (IST)
पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 20903 नए मामले
देश मे कोरोना के 24 घन्टे में सबसे ज़्यादा 20903 नए मामले

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-625,544

अब तक ठीक हुए : 379892

अब तक हुई मौत-18213

24 घंटों में 379 लोगों की मौत

रिकवरी रेट-60.72 %
Jul 03, 2020 08:39 (IST)
सिक्किम में सेना के 12 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिक्किम में सेना के 12 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 101 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
Jul 03, 2020 06:25 (IST)
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के  245 नए मामले सामने आए और कोरोना से राज्य में 8 लोगों की मौत हुई.  राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 14106 हो गयी है. जिसमें 10815 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 2702  सक्रिय  केस हैं.