Coronavirus LIVE Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2084 नए मामले आए सामने

Coronavirus LIVE Updates: सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं.

Coronavirus LIVE Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2084 नए मामले आए सामने

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus LIVE Updates: तमाम कोशिशों को बावजूद देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब रही है. आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर 19459 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 548,318 पर पहुंच गई है. वहीं इस खतरनाक वायरस से 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटों में 380 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 16475 पर पहुंच गई है. रिकवरी रेट में भी मामूल बढ़त देखने को मिली है जोकि बढ़कर 58.67 फीसदी पर पहुंच गया है. 

Coronavirus LIVE Updates in Hindi:

Jun 29, 2020 22:57 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2084 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी में सोमवार को कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. रात को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के 2084 मामले सामने आए जबकि 23 जून को करीब 4 हज़ार नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 85,161 हो गया है.
Jun 29, 2020 22:44 (IST)
Unlock2 के लिए सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
सरकार ने अनलॉक के दूसरे चरण यानी अनलॉक2 (Unlock2) के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. नए दिशानिर्देशों में कंटेमेंट जोनों के बाहर और ज्यादा गतिविध‍ियों को खोलने की इजाजत दी गई है. नए दिशानिर्देश 1 जुलाई 2020 से प्रभावी होंगे. अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया इसमें आगे बढ़ाया गया है.
Jun 29, 2020 19:36 (IST)
लद्दाख में 30 और मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से हुए मुक्त
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में सोमवार को 30 और मरीजों को कोरोना वायरस से संक्रमण से मुक्त होन के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसी के साथ केन्द्र शासित क्षेत्र में इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 347 रह गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Jun 29, 2020 17:03 (IST)
गौतम बुद्ध नगर में एक उप जिलाधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पायी गईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में तैनात उप-जिलाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उनके पति गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं. वह भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
Jun 29, 2020 15:43 (IST)
महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान राज्य में जरूरी दुकानें खुली रहेंगी.
Jun 29, 2020 15:29 (IST)
कोविड-19: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में संक्रमण का पहला मामला सामने आया

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल और स्पीति में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सोमवार को सामने आया है. बिहार निवासी एक श्रमिक (25) में संक्रमण की पुष्टि हुई है. 
Jun 29, 2020 15:15 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए, दो और मरीजों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 245 नए मामले सामने आने से मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,859 हो गई.  संक्रमित लोगों में एनडीआरएफ के दो कर्मी शामिल हैं। वहीं, इस बीमारी के दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 23 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jun 29, 2020 14:53 (IST)
 त्रिपुरा में कोविड-19 के 12 नए मामले, कुल संख्या 1,352

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार त्रिपुरा में 12 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने यह जानकारी दी. 
Jun 29, 2020 14:26 (IST)
सरकार ने PPE किट के निर्यात की अनुमति दी, 50 लाख किट मासिक कोटा तय

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार सरकार ने कोविड- 19 से जुड़ी चिकित्सा सामग्री 'व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE)' किट के निर्यात नियमों में आंशिक ढील दी है. इस किट की मासिक 50 लाख इकाइयों के निर्यात की अनुमति दी गई है. 
Jun 29, 2020 13:52 (IST)
पुडुचेरी में संक्रमण के 42 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 690 हुई

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार पुडुचेरी, पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 690 हो गई.
Jun 29, 2020 12:56 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के डॉ असीम गुप्ता के परिवार को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. 
Jun 29, 2020 12:54 (IST)
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार दिल्ली सरकार 'प्लाज्मा बैंक' की स्थापना करेगी; कोविड-19 के मरीजों की जान बचाने के लिए सरकार लोगों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध करेगी: मुख्यमंत्री केजरीवाल

Jun 29, 2020 11:48 (IST)
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी के नए रिकॉर्ड

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार को इससे जुड़े दो रिकॉर्ड कायम हो गए. पूरी दुनिया में इससे मरनेवालों की संख्या पांच लाख के पार चली गई है और संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई. वहीं एक दिन में संक्रमण के नए रिकॉर्ड भी कायम हुए. 
Jun 29, 2020 11:42 (IST)
NDTV संवाददाता के अनुसार देश के 8 राज्यों में हुई हैं कोरोना की वजह से 88.94 फीसदी मौतें. वहीं 82 फीसदी एक्टिव मामले भी इन्हीं राज्यों में
Jun 29, 2020 10:55 (IST)
कोविड-19: WHO ने दुनियाभर में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए हैं. पिछले 24 घंटे में 189,000 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 
Jun 29, 2020 10:28 (IST)
न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में पांच लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से कभी सबसे अधिक प्रभावित रहे न्यूयॉर्क राज्य में शनिवार को इस घातक वायरस से महज पांच लोगों की मौत हुई.  राज्य में 15 मार्च के बाद से एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सबसे कम संख्या है.
Jun 29, 2020 10:27 (IST)
दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ने की आशंका

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में आने वाले हफ्तों में कोविड-19 के मामले नाटकीय ढंग से बढ़ सकते हैं और अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह कम पड़ सकती है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार रात यह जानकारी दी. 
Jun 29, 2020 09:35 (IST)
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब रही है. आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर 19459 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 548,318 पर पहुंच गई है. वहीं इस खतरनाक वायरस से 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटों में 380 लोगों की मौत  हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 16475 पर पहुंच गई है. 
Jun 29, 2020 07:21 (IST)
Coronavirus India: तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 3,940 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु में रविवार को कोरोनावायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 3,940 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. संक्रमण से 54 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,079 पर पहुंच गई है.
Jun 29, 2020 06:42 (IST)
Coronavirus Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना के 221 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रविवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 221 नए मामले सामने आए. इस दौरान 7 लोगों की मौत हुई. MP में संक्रमितों की कुल संख्या 13,186 हो गई है. 2545 एक्टिव केस हैं. अभी तक 557 मरीजों की मौत हुई है.
Jun 29, 2020 06:14 (IST)
Coronavirus Updates: झारखंड में कोरोना के 22 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रविवार को झारखंड में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए. रविवार को 69 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 2342 है. 606 एक्टिव केस हैं. अभी तक कुल 1724 लोग ठीक हुए हैं. 12 लोगों की मौत हुई है.
Jun 29, 2020 05:58 (IST)
Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 84 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार को राज्य में कोरोना के 84 नए मामले सामने आए. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 2964 हो गई है. 619 एक्टिव केस हैं. 2062 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अब तक 13 लोगों की मौत हुई है.
Jun 29, 2020 05:50 (IST)
Coronavirus Updates: असम में कोरोना के 327 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को राज्य में कोरोना के 327 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 195 मामले पिछले 24 घंटों में गुवाहाटी से सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7492 हो गई है. 5088 मरीज ठीक हो चुके हैं. 2390 एक्टिव केस हैं और अब तक 11 लोगों की मौत हुई है.