देश में कोरोना के बीते 24 घंटे के भीतर आए 34,884 नए मामले, 671 लोगों की मौत

India Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण जारी कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.  बीते 24 घंटे में 34,884 नए COVID-19  मामले आए हैं.

देश में कोरोना के बीते 24 घंटे के भीतर आए 34,884 नए मामले, 671 लोगों की मौत

Coronavirus India Update: देश में कोरोना से अब तक 26 हजार से ज्यादा मौतें (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण जारी कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.  बीते 24 घंटे में 34,884 नए COVID-19  मामले आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,38,716 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अब तक कुल 10,38,716 पॉजिटिव मामले आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 34884 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 671 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 26273 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, अब तक 653751 लोग इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट 62.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

देश में कोरोना के मामलों में तेजी के साथ टेस्टिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया जा रहा है. 17 जुलाई यानी शुक्रवार को 3,61,024 सैंपलों का परीक्षण किया गया है. यह एक दिन में हुई टेस्टिंग का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. 17 जुलाई तक कुल 1,34,33,742 नमूनों का परीक्षण किया गया है. पॉज़िटिविटी रेट यानी संक्रमित मामले निकलने की दर 9.66 प्रतिशत हो गई है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

पिछले 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है. यहां 24 घंटे में 8308 नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र के बाद, तमिलनाडु में 4538 मामले, कर्नाटक में 3693, आंध्र प्रदेश में 2602 केस, पश्चिम बंगाल में 1894 और बिहार में  1825 मामले सामने आए हैं.

इसी प्रकार, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े भी महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 258 लोगों की जान गई है. इसके बाद कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, दिल्ली में 26, पश्चिम बंगाल में 26 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई है.

वीडियो: 169 दिन में कोरोनावायरस के मामले 10 लाख पार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com