Coronavirus India Update: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंचा, अब तक 20 लाख के ज्यादा का टेस्ट

Coronavirus India Update: देश में जारी कोरोना संकट के बीच यहां संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. 

Coronavirus India Update: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंचा, अब तक 20 लाख के ज्यादा का टेस्ट

Coronavirus India Update: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंचा.

नई दिल्ली:

Coronavirus India Update: देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. 11 राज्यों  से गुरुवार शाम मिले आंकड़ों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 80,759 हो गई है. बीते दो दिनों में लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. इससे पहले आज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर पिछले तीन दिन में सुधरकर 13.9 दिन हो गई है. 

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 27, 534 हो गया है. महाराष्ट्र में आज 1602 नए मामले सामने आए. वहीं, एशिया का सबसे बड़ा स्लम मुंबई का धारावी 1000 मामलों के साथ मुंबई का हॉटस्पॉट बनने की राह पर है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु का नंबर आता है, जहां 9,674 संक्रमित मामले हैं. 9267 केस के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 472 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, इस दौरान 187 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 3045 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 106 से बढ़कर 115 हो चुका है. यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5310 है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8470 है.