India Coronavirus Updates: देश में COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा एक लाख के पार, पिछले 24 घंटे में करीब 5,000 नए केस

Coronavirus Cases in India Cross 1,00,000 Mark: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गया है.

India Coronavirus Updates: देश में COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा एक लाख के पार, पिछले 24 घंटे में करीब 5,000 नए केस

Coronavirus cases: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार (फाइल फोटो)

खास बातें

  • देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 1,00,000 के ऊपर
  • बीते 24 घंटे में सामने आए 4970 नए मामले, 134 की मौत
  • अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की इस वायरस से हुई मौत
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,01,139 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4970 नए मरीज मिले हैं और 134 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 39,174 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 38.73 प्रतिशत पर पहुंच गया है.   

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 35 हजार से ऊपर
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए और इस दौरान 51 लोगों की जान गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35058 हो गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 1,185 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,335 तक पहुंच गई और 23 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 757 तक जा पहुंचा. महाराष्ट्र में अब तक 1249 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

दिल्ली से सटे नोएडा में एक दिन में सबसे ज्यादा मामलेे
दिल्ली से सटे नोएडा में भी इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को भी नोएडा में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. सोमवार को 31 कोरोना पॉजिटिव नोएडा में मिले जिसके बाद यहां  संक्रमितों का आंकड़ा 286 हो गया. रविवार को भी जनपद गौतम बुद्ध नगर में दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित आठ लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.

वीडियो: ICMR ने बदली कोविड-19 टेस्टिंग की रणनीति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com