Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 304 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 15,35,743 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 54,859 लोग ठीक हुए. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 69.33 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर गिरकर दो प्रतिशत के करीब पहुंच गई है.

Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 304 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 21,53,010 हो गई है.

Coronavirus in India : भारत में कोविड-19 के 62,064 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से 1007 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,386 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 15,35,743 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 54,859 लोग ठीक हुए. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 69.33 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर गिरकर दो प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 6,34,945 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है. कोविड-19 के कुल 22,15,074 मामले हैं, जिनमें संक्रमण से जान गंवाने वाले 44,386 लोग शामिल हैं. देश में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 60,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,45,83,558 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से रविवार को 4,77,023 नमूनों की जांच की गई.

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

Aug 10, 2020 23:35 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 304 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोविड-19 के 304 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 12,502 हो गई. राज्य में संक्रमण से सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी समेत तीन और मरीजों की मृत्यु हो गयी. इलाज के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 208 और लोगों को छुट्टी दी गई है.
Aug 10, 2020 23:26 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले तीन लाख के पार, अब तक पांच हजार से अधिक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के मामले तीन लाख के पार चले गये तथा 114 और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों का आंकड़ा 5,000 से अधिक हो गया. सरकार के कोविड बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5,914 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले 3,02,815 हो गये जबकि लगातार आठवें दिन 100 से अधिक मरीजों की मौत होने से इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 5,041 हो गयी.
Aug 10, 2020 21:33 (IST)
प्रयागराज में कोविड-19 के 236 नए मामले, तीन और लोगों की मृत्यु
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को कोविड-19 के 236 नए मामले सामने आए जिससे यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,270 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि जिले में सोमवार को कोविड-19 के 236 नए मामले सामने आए जिससे यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,270 हो गई है.
Aug 10, 2020 19:30 (IST)
भारतीय सेना के चार गोरखा सैनिक कोविड-19 से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय सेना के चार गोरखा सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये सैनिक छुट्टी पर नेपाल में अपने घर आए हैं और फिलहाल सुनसारी जिले में एक पृथक-वास केंद्र में हैं.
Aug 10, 2020 18:19 (IST)
कोविड-19 से उबरने के बाद येदियुरप्पा को मिली अस्पताल से छुट्टी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. राज्य सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी. येदियुरप्पा (77) को दो अगस्त को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Aug 10, 2020 18:10 (IST)
दिल्ली में पहली बार 90% के पार हुआ कोरोना रिकवरी रेट
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामलों में सुधार होता नजर आ रहा है और यहां रिकवरी रेट पहली बार 90 फीसदी से अध‍िक हो गई है. दिल्ली में अब कोरोना रिकवरी रेट 90.09% हो गई है और अब यहां केवल 7.07% एक्टिव मामले ही बचे हैं जबकि डेथ रेट- 2.82% है. पिछले 24 घण्टे में यहां कोरोना के 707 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,134 हो गई.
Aug 10, 2020 17:07 (IST)
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोविड-19 से 51 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 51 लोगों की मौत हो गई.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से 51 लोगों की मृत्यु हो गई. इस प्रकार प्रदेश में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,120 हो गई है.
Aug 10, 2020 15:03 (IST)
तेलंगाना में संक्रमण के 1,256 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,256 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 80,751 हो गई. राज्य सरकार ने नौ अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़ों के आधार पर सोमवार को जारी एक बुलेटिन में बताया कि 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 637 हो गई.
Aug 10, 2020 15:00 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 38 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 20 सुरक्षाकर्मी हैं. इसके साथ ही इस पूर्वोत्तर राज्य में सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या 2,155 हो गई.
Aug 10, 2020 14:10 (IST)
कोविड-19 : मध्य प्रदेश में "गृह पृथक-वास" पर जोर
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की तादाद में हालिया उछाल के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को निर्देश दिये हैं कि इस महामारी के सामान्य लक्षणों वाले मरीजों के 'गृह पृथक-वास' (डॉक्टरों की निगरानी में घर पर इलाज) को बढ़ावा दिया जाना चाहिये.
Aug 10, 2020 14:10 (IST)
श्रीलंकाः कड़े स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के साथ 20 अगस्त से शुरू होगा संसद का सत्र
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के मद्देनजर कड़े स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों के साथ श्रीलंका में 20 अगस्त से नयी संसद का पहला सत्र शुरू होगा. इस दौरान किसी भी दर्शक को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Aug 10, 2020 13:23 (IST)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए Covid-19 संक्रमित, ट्वीट कर खुद दी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
Aug 10, 2020 13:23 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 से 19 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 से 19 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 286 हुई, 1528 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 47,455 हुईः स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया.
Aug 10, 2020 13:04 (IST)
कोविड-19 : श्रीलंका में स्कूल पूरी तरह से खुले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, श्रीलंका में कोरोना वायरस की महामारी को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से करीब चार महीने से बंद स्कूल सोमवार से दोबारा पूरी तरह से खोल दिए गए.
Aug 10, 2020 12:58 (IST)
कोरोना वायरस से संक्रमित पत्रकार की मृत्यु
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, यूपी के बांदा जिले में कोविड-19 के संक्रमण से एक पत्रकार की मृत्यु हो गयी. बांदा मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र ''द पॉयनियर'' के 52 वर्षीय मान्यता प्राप्त पत्रकार अंजनी निगम को संक्रमण की पुष्टि के बाद चार अगस्त को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. हालत खराब होने पर शनिवार को निगम को लखनऊ रेफर किया गया. एसजीपीजीआई में रविवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी.
Aug 10, 2020 12:44 (IST)
बरेली की केन्द्रीय और जिला जेल में 56 कैदी कोरोना संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बरेली के केन्द्रीय कारागार और जिला जेल में 56 कैदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि केन्द्रीय कारागार के 51 और जिला जेल के पांच कैदियों में रविवार को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Aug 10, 2020 10:49 (IST)
भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह कोरोना वायरस पॉजिटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय हॉकी टीम के फारवर्ड मनदीप सिंह कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. वह इस घातक बीमारी से संक्रमित होने वाले छठे राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हैं. भारतीय खेल प्राधिरकण (साइ) ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Aug 10, 2020 10:49 (IST)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,064 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,064 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 22,15,074 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस से और 1,007 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 44,386 हो गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6,34,945 लोगों का इलाज चल रहा है वहीं 15,35,743 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
Aug 10, 2020 06:15 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 285 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 285 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,148 हो गयी.

Aug 10, 2020 06:15 (IST)
झारखंड में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत, 530 नए मामले
झारखंड में कोविड-19 से रविवार को नौ और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में इस महामारी से अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है.

Aug 10, 2020 06:15 (IST)
कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 5,985 नए मामले, 107 और मरीजों की मौत
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,985 मामले सामने आए और कोविड-19 से 107 मरीजों की मौत हो गई.

Aug 10, 2020 06:14 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,248 नये मामले, 390 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 12,248 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,15,332 हो गई है.