Coronavirus India Updates: बिहार में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 162632 हुए

Coronavirus India Updates : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक 39,42,360 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 78.53 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 50,20,359 हो गई है.

Coronavirus India Updates: बिहार में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 162632 हुए

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के 90,123 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 50,0000 के आंकड़े को पार कर गई. देश में केवल 11 दिन के अंदर मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार चले गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक 39,42,360 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 78.53 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 50,20,359 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 1,290 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 82,066 हो गई. भारत में कोविड-19 के मामले 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार पहुंचे थे. इसके बाद 16 दिन में 30 लाख और 13 दिन में 40 लाख के आंकड़े को पार किया था. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.63 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,95,933 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 19.84 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 15 सितम्बर तक कुल 5,94,29,115 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें से 11,16,842 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

Sep 16, 2020 23:23 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 162632 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बुधवार को बढ़कर 848 हो गई. राज्य में मंगलवार अपराह्न 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1575 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढकर 162632 हो गई.
Sep 16, 2020 22:46 (IST)
यूपी में कोविड-19 से 86 और लोगों की मौत, 6337 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 86 और लोगों की मौत हो गई तथा 6337 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 से संक्रमित 86 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4690 पहुंच गई है.
Sep 16, 2020 21:46 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 1,364 नए मामले सामने आए, 12 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,364 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,17,709 हो गई है जबकि रिकॉर्ड 1,447 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि 12 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 3,259 हो गई है.
Sep 16, 2020 20:47 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 1719 नये मामले, आठ और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 571 हो गयी जबकि बुधवार को कोविड-19 के 1719 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64456 हो गयी.
Sep 16, 2020 20:46 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,835 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,835 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,92,760 हो गई. राज्य के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी में संक्रमण के लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि बाकी जिलों में नए मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है.
Sep 16, 2020 20:11 (IST)
आगरा में कोविड-19 के 114 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 4267 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आगरा में कोविड-19 के 114 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4267 हो गयी है. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि कोविड-19 के 114 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4267 हो गयी है जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गयी है.
Sep 16, 2020 19:06 (IST)
दिल्ली में कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 4473 नए मरीज सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले सामने आए 24 घंटे में 4473 नए मरीज सामने आए जो क‍ि एक द‍िन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हें. इसके साथ ही यहां सक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,30,269 हो गई. पहली बार ऐसा हुआ कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हज़ार के पार हो गई. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 33 मरीजों की मौत भी हो गई जिसके बात मृतक संख्या बढ़कर 4839 हो गई.
Sep 16, 2020 18:56 (IST)
त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 454 नए मरीज, 10 और ने तोड़ा दम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में बुधवार को 454 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद कुल मामले 20,172 हो गए. वहीं, 10 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 217 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम त्रिपुरा जिले में 217 में से 118 मौत हुई हैं. इसी जिले में अगरतला पड़ता है.
Sep 16, 2020 18:12 (IST)
दिल्ली में 10 दिनों में कंटेनमेंट जोन की संख्या 45 प्रतिशत बढ़ी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से पिछले 10 दिनों में निरूद्ध क्षेत्रों यानी कंटेनमेंट जोनों की संख्या 45 प्रतिशत बढ़ गई है, जबकि इस अवधि में घर पर पृथक रहने वाले मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ कर 16,576 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
Sep 16, 2020 15:30 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 170 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 170 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,466 हो गई. राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जाम्पा ने बताया कि दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 13 हो गई.
Sep 16, 2020 15:09 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 518 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पुडुचेरी में कोविड-19 के 518 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,111 हो गई. वहीं, 13 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 418 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 401 मरीज ठीक भी हुए हैं.
Sep 16, 2020 14:53 (IST)
कर्नाटक के दो और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार के दो और मंत्रियों-बासवराज बोम्मई तथा के. गोपालैया-की कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गृहमंत्री बोम्मई ने बुधवार को ट्वीट किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने कहा, 'कल हमारे घरेलू सहायक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसलिए, मैंने भी अपनी जांच करवाई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई.' बोम्मई ने कहा कि उनमें इस रोग के लक्षण नहीं हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर वह घर पर पृथक रह रहे हैं.

Sep 16, 2020 14:07 (IST)
राजस्थान में संक्रमण से 7 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगो की मौत हो गई, जबकि 802 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 106700 हो गई.

Sep 16, 2020 14:01 (IST)
अंतिम संस्कार के इंतजार में अस्पताल में कंकाल बन गया लावारिस शव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  इंदौर के एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक लावारिस शव के स्ट्रैचर में ही सड़ जाने और कंकाल बन जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिये हैं.
Sep 16, 2020 14:01 (IST)
कोरोना वायरस का टीका विकसित करने का काम विभिन्न चरणों में चल रहा है : सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का टीका विकसित करने का काम विभिन्न चरणों में चल रहा है तथा 30 से अधिक वैक्सीन अभ्यर्थियों को सहयोग दिया गया जिनमे से तीन परीक्षण के अग्रिम चरण में हैं.
Sep 16, 2020 12:38 (IST)
ओडिशा में संक्रमण के रिकॉर्ड 4,270 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 4,270 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,920 हुई. संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 656 हुई.
Sep 16, 2020 12:38 (IST)
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता हुए कोरोना पॉजिटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Sep 16, 2020 11:19 (IST)
ओडिशा सरकार ने जिलों से कोविड देखभाल केन्द्रों में सुविधाएं बढ़ाने को कहा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी जिला अधिकारियों से कोविड देखभाल केन्द्रों में सुविधाएं बढ़ानें और कम मरीजों को इलाज के लिए भुवनेश्वर तथा कटक भेजने को कहा है.
Sep 16, 2020 11:19 (IST)
भारत में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 1,290 लोगों की मौत
भारत में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 1,290 लोगों की मौत के बाद मृतक सख्ंया 82,066 हुई. वहीं देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 50,20,359 हुए. देश में अभी 9,95,933 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और 39,42,360 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Sep 16, 2020 08:29 (IST)
झारखंड में संक्रमण के 1,702 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 की वजह से 10 और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महमारी में 571 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, इस अवधि में प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1702 नये मामले दर्ज किए गए जिन्हें मिलाकर अबतक झारखंड में 64,439 लोग इस वायरस की चपेट आ चुके हैं.
Sep 16, 2020 08:28 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 से निपटने में 7,000 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में अब तक 7,167.97 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. वहीं राज्य में संक्रमण के 5,697 नए मामले सामने आए हैं तथा 68 और लोगों की मौत हुई है.
Sep 16, 2020 08:27 (IST)
डीसीजीआई ने ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का परीक्षण दोबारा शुरू करने की अनुमति दी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉ.वीजी सोमानी ने मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का उम्मीदवारों पर क्लीनिकल ट्रायल (चिकित्सकीय परीक्षण) फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी.