Coronavirus India Live Updates : भारत में कोविड-19 के मामले 56 लाख के पार

Coronavirus India Updates : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.25 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 56,46,010 हो गए.

Coronavirus India Live Updates : भारत में कोविड-19 के मामले 56 लाख के पार

Coronavirus Updates : प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 56 लाख से अधिक हो गई, जिनमें से 45 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.25 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 56,46,010 हो गए. वहीं, 1,085 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 90,020 हो गई. देश में अब तक 45,87,613 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.59 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 9,68,377 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 17.15 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 सितम्बर तक कुल 6,62,79,462 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, इनमें से 9,53,683 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

Coronavirus India Updates

Sep 23, 2020 22:36 (IST)
रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी का कोविड-19 से निधन
रेल राज्य मंत्री एवं कर्नाटक से भाजपा सांसद सुरेश अंगडी का बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे.

Sep 23, 2020 21:34 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2346 नए मामले, 42 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,346 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 1,13,057 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Sep 23, 2020 20:32 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत, 1946 नये मामले
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 1,946 नये मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,20,739 हो गई है.

Sep 23, 2020 19:28 (IST)
बिहार में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 1,73,063 हुई
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को 874 हो गयी है. राज्य में अभी तक कुल 1,73,063 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Sep 23, 2020 18:30 (IST)
कोरोना वायरस संक्रमण: सऊदी अरब ने भारत आने जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाई
सऊदी अरब ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर मंगलवार को रोक लगा दी है.

Sep 23, 2020 17:38 (IST)
मरीज की मौत के बाद शव की कोविड-19 जांच न करें अस्पताल: ओडिशा सरकार
ओडिशा सरकार ने सरकारी और निजी अस्पतालों से कहा है जिन मरीजों का कोविड-19 का इलाज नहीं हो रहा है उनकी मृत्यु के बाद उनके शवों की कोरोना वायरस जांच न की जाए.
Sep 23, 2020 16:41 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 87 और लोगों की मौत, 5234 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 87 और लोगों की मौत हो गई तथा 5234 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Sep 23, 2020 15:25 (IST)
तेलंगाना में संक्रमण के 2,296 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,296 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दस और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.77 लाख हो गई और मृतकों की संख्या 1,062 पर पहुंच गई.

Sep 23, 2020 15:08 (IST)
कोविड-19 के दौरान बंगाल वापस आने वाले 3,000 आईटी पेशेवरों को रोजगार दिया गया: मित्रा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के वित्त और आईटी मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में वापस आए 3,000 आईटी पेशेवरों को 'कर्मभूमि' पहल के तहत नौकरी की पेशकश की गई है.
Sep 23, 2020 15:00 (IST)
कोरोना वायरस से संक्रमित विचाराधीन कैदी फरार, जेल प्रहरी निलंबित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  झाबुआ मध्यप्रदेश जिला जेल में बंद कोरोना वायरस से संक्रमित एक विचाराधीन कैदी कारागार के सामने सरकारी हॉस्टल में बनाये गये कोविड-19 देखभाल केन्द्र से फरार हो गया है. जेलर राजेश विश्वकर्मा ने बुधवार को बताया कि दीपा उर्फ दीपेश (28) नामक विचाराधीन कैदी मंगलवार की शाम कोविड केयर सेंटर से फरार हो गया.

Sep 23, 2020 15:00 (IST)
कोविड-19: सरकार ने तरल ऑक्सीजन ले जाने के लिए आईएसओ टैंक कंटेनरों को मंजूरी दी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  कोविड-19 महामारी के बीच सरकार ने पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) से कहा है कि वह हितधारकों को टैंक कंटेनरों में थोक में तरल ऑक्सीजन ले जाने की इजाजत सकता है.
Sep 23, 2020 14:40 (IST)
अंडमान निकोबार में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,691 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,691 हो गई.
Sep 23, 2020 14:07 (IST)
पुडुचेरी में संक्रमण के 543 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 543 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,227 हो गई. वहीं, महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई.
Sep 23, 2020 13:36 (IST)
भारत बायोटेक ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए वाशिंगटन विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत बायोटेक ने बुधवार को सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ कोविड-19 की एकल खुराक वैक्सीन- चिंप एडीनोवायरस (चिंपांजी एडीनोवायरस) के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए.
Sep 23, 2020 13:06 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 249 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 249 नए मामले सामने आए. संक्रमितों में सात सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.
Sep 23, 2020 12:22 (IST)
शिमला के अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित महिला ने लगाई फांसी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार देर रात एक अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 54 वर्षीय एक महिला ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. महिला पिछले सप्ताह संक्रमित पाई गई थी.
Sep 23, 2020 12:22 (IST)
ओडिशा में संक्रमण के 4,237 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,237 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,92,548 हुई, 15 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 736 हो गई.
Sep 23, 2020 12:22 (IST)
यह ''चीनी वायरस'' है न कि कोरोना वायरस जो सुनने में इटली में कोई खूबसूरत स्थान जान पड़ता है: ट्रंप
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोविड-19 महामारी नहीं रोक पाने के लिए एक बार फिर चीन पर हमला बोला और इसे ''चीनी वायरस'' कहा, साथ ही अपने समर्थकों से अपील की कि वे इसे ''कोरोना वायरस'' न बोलें क्योंकि यह नाम सुनने में इटली में कोई ''खूबसूरत स्थान'' जैसा लगता है.
Sep 23, 2020 11:12 (IST)
सिक्किम के मुख्यमंत्री की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पत्नी कृष्णा राय और उनके परिवार के कुछ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राय ने एक फेसबुक पोस्ट में अपील की, ' हमने कोरोना वायरस से बचने की हर संभव कोशिश की लेकिन दुर्भाग्यवश हम संक्रमित हो गए. मैं संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे जांच करा लें और करीबी संपर्क में आए लोग पृथक-वास में चले जाएं.'
Sep 23, 2020 11:12 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 22 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,713 हो गए. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में बीएसएफ के 16 जवान शामिल हैं। ये जवान लुंगलेई और सेरचिप जिले में तैनात थे.

Sep 23, 2020 10:41 (IST)
देश में अब तक 45,87,613 लोग संक्रमणमुक्त
देश में अब तक 45,87,613 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.59 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 9,68,377 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 17.15 प्रतिशत है. 
Sep 23, 2020 10:08 (IST)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 83,347 नए मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 83,347 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,46,010 हो गई तथा 1,085 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 90,020 हो गई.
Sep 23, 2020 07:03 (IST)
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री कोविड-19 से संक्रमित
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री गोविंद एम कार्जोल ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं.लोक निर्माण विभाग एवं सामाजिक कल्याण विभाग का प्रभार संभालने वाले कार्जोल ने विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के तुरंत बाद ट्वीट किया, ''कोविड-19 की मेरी जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. हालांकि मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं.''
Sep 23, 2020 07:01 (IST)
महाराष्ट्र की मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोविड-19 से संक्रमित
महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. धारावी से कांग्रेस विधायक ने पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके सम्पर्क में आये सभी लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया है.
Sep 23, 2020 06:16 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 641 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी अवधि में संक्रमण के 1275 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 73948 हो गयी है.