Coronavirus India Updates : एक दिन में रिकॉर्ड 75,760 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार

Coronavirus in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गई.

Coronavirus India Updates : एक दिन में रिकॉर्ड 75,760 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जिसके बाद देश में बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार पहुंच गई. वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 25 लाख से पार कर चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गई. वहीं इस अवधि में इस खतरनाक वायरस की वजह से 1,023 लोगों की जान गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई. देश में अब तक 25,23,771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 76.24 फीसदी दर्ज की गई. वहीं कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर भी घटकर 1.83 फीसदी हो गई. आंकड़ें के अनुसार देश में अब 7,25,991 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि अब तक के कुल मामलों का 21.93 फीसदी है. भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी और 23 अगस्त को यह 30 लाख के पार हो गई.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 26 अगस्त तक 3,85,76,510 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 9,24,998 नमूनों की जांच बुधवार को हुई.

Coronavirus Updates in Hindi: 

Aug 28, 2020 01:16 (IST)
पंजाब के संसदीय कार्यमंत्री मोहिंद्रा को हुआ कोरोना
भाषा की खबर के अनुसार, पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले पंजाब के संसदीय कार्यमंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. कोविड-19 महामारी के बीच विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र बुलाया गया है. मोहिंद्रा, अमरिंदर सिंह सरकार के पांचवें मंत्री हैं जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है. पटियाला (ग्रामीण) से विधायक मोहिंद्रा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "बुधवार की शाम मुझे बुखार हुआ जिसके बाद मैंने कोविड-19 की जांच कराई. नतीजे में संक्रमण की पुष्टि हुई और अब मैं पृथक-वास में हूं. मैं अनुरोध करता हूं कि मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपनी जांच करवाएं. भगवान सबका भला करे."
Aug 28, 2020 01:14 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़े चार लाख के पार
भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,981 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख से अधिक यानी 4,03,242 हो गयी है, वहीं एक दिन में संक्रमण से 109 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,948 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार अनेक अस्पतालों से 5,870 कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक कुल 3,43,930 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं इस समय राज्य में 52,364 मरीजों का इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि 10 अगस्त को तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमण के कुल 3,02,815 मामले थे और अगले 16 दिनों में संक्रमण के एक लाख मरीज सामने आए.
Aug 28, 2020 01:12 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,293 नये मामले सामने आये
भाषा की खबर के अनुसार, हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1,293 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई. एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब मृतकों की संख्या 646 हो गई है जबकि मामलों की कुल संख्या 59,298 पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मौत के 12 मामलों में से रेवाड़ी, पंचकुला और कुरूक्षेत्र में दो-दो लोगों जबकि नूंह, झज्जर, करनाल, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. बुलेटिन के अनुसार, इस महामारी के नये मामलों में से गुरूग्राम में 141, सोनीपत में 123, फरीदाबाद में 96, पंचकुला में 94, यमुनानगर में 84, पानीपत में 79, रेवाड़ी में 75, अंबाला में 71 और हिसार में 61 नये मामले सामने आये है। इसके अनुसार राज्य में अभी 9,962 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 48,690 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.
Aug 28, 2020 01:10 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 14,718 नए मामले, 355 मरीजों की मौत
भाषा की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,718 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,33,568 हो गयी. इसके अलावा 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,444 तक पहुंच गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में अभी 1,78,234 मरीजों का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को 9,136 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 5,31,563 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य की राजधानी मुंबई में 1,350 नए मामले सामने आए जबकि 30 मरीजों की मौत हो गयी. शहर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,40,882 हो गयी है वहीं मृतकों की संख्या बढकर 7,535 हो गई. 
Aug 28, 2020 01:01 (IST)
कोविड-19 जांच की संख्या नहीं बढ़ाने के लिये दबाव बनाने का आप सरकार का आरोप निराधार: गृह मंत्रालय
भाषा की खबर के मुताबिक, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय शहर में कोविड-19 जांच की संख्या नहीं बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर दबाव बना रहा है। वहीं, मंत्रालय ने इस आरोप को निराधार बताया है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस आरोप का खंडन किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के लिए जांच की संख्या नहीं बढ़ाने का दिल्ली सरकार पर दबाव बना रहा है. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 स्थिति में उल्लेखनीय सुधार जांच और अन्य नियंत्रण उपायों के कारण संभव हुआ है. 
Aug 28, 2020 00:52 (IST)
छत्तीसगढ़ में 1,108 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित, 14 की मौत
भाषा की खबर के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,108 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 25,658 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 462 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमण से एक चिकित्सक समेत 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1,108 मामले आए हैं. 
Aug 28, 2020 00:50 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,345 नए मामले, 13 की मौत
भाषा की खबर के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 13 और मौत हुईं जिससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,005 हो गई है. इसके साथ ही 1,345 नये संक्रमित मिलने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 76,015 हो गयी जिनमें से 14,425 रोगी उपचाराधीन हैं. एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों की मौत हुई जिनमें जयपुर में तीन, जोधपुर-कोटा में दो दो, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1005 हो गई है. 
Aug 27, 2020 20:40 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस से 15 और मौतें, 1137 नये मामले
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 367 हो गयी. साथ ही राज्य में आज कोविड-19 के 1137 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,311 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 15 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 367 तक पहुंच गयी है. इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के, पिछले 24 घंटों में 1137 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 33,311 हो गयी है. 
Aug 27, 2020 15:36 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के सात और मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सात और मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 974 तक पहुंच गई.
Aug 27, 2020 15:09 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 511 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 511 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 12,434 हो गई है. इसके अलावा 10 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 190 तक पहुंच गई है.
Aug 27, 2020 15:08 (IST)
पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 2,94,638 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,94,638 हो गई.
Aug 27, 2020 14:22 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के मामले 90,000 के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 3,384 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 90,000 के आंकड़े को पार कर गई. वहीं, सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 448 हो गई.
Aug 27, 2020 14:10 (IST)
गोवा के स्वास्थ्य निदेशक कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉक्टर जॉस डसा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें पणजी के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जॉस को खांसी और जुकाम की शिकायत के बाद बुधवार को अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
Aug 27, 2020 13:06 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,795 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,795 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,483 हो गई.
Aug 27, 2020 13:00 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,384 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 90,986 हुई. सात रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 448 पर पहुंची.
Aug 27, 2020 12:47 (IST)
गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 112 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतम बुद्ध नगर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक महिला की मौत हो गयी। वह नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती थीं. वहीं, 24 घंटे के भीतर बृहस्पतिवार तक यहां कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं.
Aug 27, 2020 12:27 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 143 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 143 नए मामले सामने आए हैं. नये मरीजों में 23 सुरक्षा बल के जवान हैं और एक स्वास्थ्यकर्मी है. इसके साथ ही राज्ये में संक्रमितों की कुल संख्या 3,555 हो गई है.
Aug 27, 2020 11:54 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 633 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 998 हो गयी. वहीं, राज्य में 633 नये संक्रमित मिले हैं.
Aug 27, 2020 10:52 (IST)
कोविड-19 के टीके लिए सरकार की कोई तैयारी नहीं होना खतरनाक: राहुल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के टीके तक पहुंच के लिए उचित और समग्र रणनीति के कोई संकेत नहीं मिलने और सरकार की ओर से कोई तैयारी नहीं होने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसा होना खतरनाक है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कोविड के टीके तक पहुंच की एक उचित और समग्र रणनीति अब तक बन जानी चाहिए थी। लेकिन अब तक इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं. भारत सरकार की कोई तैयारी नहीं होना खतरनाक है.'
Aug 27, 2020 10:15 (IST)
एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,760 मामले
देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,760 मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या 33,10,234 हो गई, मृतक संख्या बढ़कर 60,472 हुई. देश में 7,25,991 लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है जबकि 25,23,771 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
Aug 27, 2020 06:57 (IST)
असम में बुधवार को तीन और विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सहित राज्य में कोविड-19 संक्रमित विधायकों की संख्या 16 हो गई है.
Aug 27, 2020 06:39 (IST)
झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में अबतक इससे 362 मरीजों की मौत हो चुकी है.  प्रदेश में संक्रमण के आज 1137 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33311 हो गयी है.
Aug 27, 2020 05:53 (IST)
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 167 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5,322 हो गई है. जबकि दो मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 31 हो गई