Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1640 नये मामले

Coronavirus India Updates : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 43,70,128 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,115 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है.

Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1640 नये मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates: देश में कोविड-19 के 89,706 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बुधवार को 43 लाख के पार चले गए. वहीं 33,98,844 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 77.77 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 43,70,128 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,115 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.69 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 8,97,394 लोगों का कोरोना संक्रमण के लिए इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 20.53 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में आठ सितम्बर तक 5,18,04,677 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 11,54,549 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

Coronavirus India Updates:

Sep 10, 2020 23:27 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1640 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार रात तक बढ़कर 1192 हो गयी वहीं राज्य में रिकार्ड 1640 नये मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े आठ बजे तक, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 14 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1192 हो गयी.
Sep 10, 2020 22:55 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 10,175 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में गुरुवार को सुबह नौ बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 10,175 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 5.37 लाख तक पहुंच गई.
Sep 10, 2020 22:47 (IST)
कोलकाता में कोविड-19 के संक्रमण से पुलिसकर्मी की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोलकाता पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक की कोविड-19 के संक्रमण के कारण मौत हो गई. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एएसआई गौतम महतो का गुरुवार की सुबह शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह करीब 50 वर्ष के थे.
Sep 10, 2020 21:40 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के 1,332 नये मामले सामने आये, 15 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,332 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,627 पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,167 हो गई.
Sep 10, 2020 21:33 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 94 और लोगों की मौत, 7042 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 94 और लोगों की मौत हो गई तथा 7042 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं.
Sep 10, 2020 21:19 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 9217 नए मामले, इलाजरत मरीजों की संख्या एक लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 9217 नए मामले सामने आए और 129 रोगियों की मौत हुई. राज्य में संक्रमण का उपचाररत मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, ठीक होने के बाद 7021 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.
Sep 10, 2020 19:49 (IST)
कोविड-19- जम्मू कश्मीर में 1592 नए मामले, 13 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को 1592 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 13 मरीजों की मौत हुई. इसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 49,134 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 845 पहुंच गई है.
Sep 10, 2020 19:31 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4308 नए मरीज सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां 4308 नए मरीज मिले हैं जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले बुधवार को 4039 मामले सामने आए थे. पिछले चौबीस घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 58,340 टेस्ट हुए. वहीं पिछले 24 घंटों में 28 मरीजों की मौत भी हो गई.
Sep 10, 2020 19:23 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से 10 और मरीजों की मौत, 1543 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 785 हो गई. साथ ही इस महामारी से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 153735 हो गयी है. राज्य में बुधवार अपराह्न चार बजे से गुरुवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1543 नए मामले सामने आने से प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़कर 153735 हो गये हैं.
Sep 10, 2020 16:29 (IST)
त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले, छह और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 17,274 हो गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 167 पर पहुंच गई.
Sep 09, 2020 15:16 (IST)
शामली में पुलिस अधिकारी समेत 62 व्यक्ति संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पुलिस अधिकारी समेत 62 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद जिले में कोविड-19 के कुल मामले 1454 हो गए.
Sep 09, 2020 14:23 (IST)
पाकिस्तान में 426 नए मामले, कुल मामले 2,99,659 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 426 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,99,659 हो गयी.
Sep 09, 2020 14:23 (IST)
कोविड-19 से करीब 34 लाख हुए ठीक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 33,98,844 हो गई जिससे ठीक होने की दर और सुधरकर 77.77 फीसदी पहुंच गई है. वहीं मृत्यु दर गिरकर 1.69 प्रतिशत हो गई है.
Sep 09, 2020 13:35 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 347 हो गई. वहीं 341 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 18,084 हो गए.
Sep 09, 2020 13:02 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,479 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,479 नए मामले सामने आए हैं तथा 10 और लोगों की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.47 लाख और मृतकों की संख्या बढ़कर 916 हो गई है.
Sep 09, 2020 12:46 (IST)
अरुणाचल में रिकॉर्ड 221 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 221 नये मामले सामने आए. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में 59 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.
Sep 09, 2020 12:45 (IST)
कोविड-19 अगर 2021 का सत्र भी प्रभावित करता है तो वैश्विक खेल संकट में पड़ जाएगा : ईसीबी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष इयान वाटमोर का मानना है कि अगर कोविड-19 के कारण अगला घरेलू सत्र भी प्रभावित होता है तो इससे बहुत नुकसान होगा और वैश्विक खेल संकट में पड़ जाएगा.
Sep 09, 2020 12:12 (IST)
ओडिशा में संक्रमण के 3,748 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,748 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,130 हुई तथा 11 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 580 हुई.
Sep 09, 2020 10:28 (IST)
‘कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के भारत सरकार नीत प्रयासों को समर्थन दे रही संरा एजेंसियां’
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में कोविड-19 मामलों के 43 लाख के पार पहुंचने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र की कई एजेंसियां प्रकोप से निपटने के सरकार नीत स्वास्थ्य एवं सामाजिक आर्थिक प्रयासों को समर्थन दे रही हैं.
Sep 09, 2020 10:26 (IST)
देश में कोविड-19 के एक दिन में 89,706 नए मामले
देश में कोविड-19 के एक दिन में 89,706 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 43, 70,128 हो गए. वहीं 1,115 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 73,890 हो गई. देश में अभी 8,97,394 मरीजों का इलाज जारी है और 33,98,844 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Sep 09, 2020 06:37 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 20,131 नए मामले सामने आए, 380 रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,131 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,43,772 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.विभाग ने कहा कि संक्रमण के चलते 380 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 27,407 हो गई है. 
Sep 09, 2020 06:02 (IST)
झारखंड में कोरोना संक्रमण से 14 और मौतें, 2676 नये मामले
झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से होने वाली मौतों की संख्या 496 पहुंच गयी है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 2676 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 55,296 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.