Coronavirus India Updates: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक और पुलिसकर्मी की मौत, अब तक 4 की जा चुकी है जान

Coronavirus Cases in India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,657 हो गई है.

Coronavirus India Updates: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक और पुलिसकर्मी की मौत, अब तक 4 की जा चुकी है जान

देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 67 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,657 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और संक्रमण से मौतें हुई हैं. अभी तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,14,073 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली है. यह 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :

Jun 06, 2020 23:21 (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक और पुलिसकर्मी की मौत, अब तक 4 की जा चुकी है जान
दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई. कान्स्टेबल राहुल ने सफदरजंग अस्पताल में आखिरी सांस ली. हालांकि उनकी मौत 3 जून को ही हुई थी लेकिन शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्ट‍ि हुई. कॉन्स्टबेल राहुल के फेफड़ों में इंफेक्शन भी था जिसकी वजह से वो पिछले 6 महीने से छुट्टी पर चल रहे थे. इस बीमारी को लेकर उनका इलाज भी चल रहा था. राहुल उत्तरी पूर्वी दिल्ली में तैनात थे.
Jun 06, 2020 21:46 (IST)
गाजियाबाद में कोरोना के एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए. पिछले 24 घंटों में गाजियाबाद में 44 नए कोरोना के मरीज सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 442 हो गया. पिछले 24 घंटों में 26 मरीज ठीक हुए हैं जिसे मिलाकर यहां अब तक कुल 297 ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हुई है.
Jun 06, 2020 21:41 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 से 19 और लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से शनिवार को 19 और लोगों की मौत के साथ राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 251 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कोविड-19 के 1,458 नये मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,152 हो गई है.
Jun 06, 2020 21:19 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1320 नए मरीज
दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 27 हजार के पार हो गए हैं. शनिवार शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यहां 1320 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27654 हो गई.
Jun 06, 2020 20:47 (IST)
स्पेन को पीछे छोड़ कर कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 5वां देश बना भारत
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्पेन को पीछे छोड़ते हुए इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. भारत में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 41 हजार से ज्यादा हो चुकी है.
Jun 06, 2020 19:28 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना से 19 और लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोविड-19 से 19 और लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 251 हुई, 1,458 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हुई : सरकार
Jun 06, 2020 18:26 (IST)
मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस के 10 नए मामले आए सामने
मुंबई के धारावी में शनिवार को कोरोनावायरस के 10 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही एश‍िया की इस सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में संक्रमितों का आंकड़ा 1899 हो गया है. अभी तक यहां 71 लोगों की जान इस वायरस के संक्रमण से जा चुकी है.

Jun 06, 2020 18:12 (IST)
केरल में शनिवार को कोरोनावायरस के 108 नए मामले सामने आए
केरल में शनिवार को कोरोनावायरस के 108 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्ट‍िव मामलों की संख्या 1029 हो गई है.

Jun 06, 2020 17:41 (IST)
असम में कोविड-19 के 81 नये मामले सामने आए, कुल मामले 2,324 हुए
असम में शनिवार को कोविड-19 के 81 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,324 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नये मामले 11 जिलों से सामने आए हैं जिनमें होजाई में सबसे ज्यादा 40 मामले हैं. इनमें हवाई मार्ग से राज्य लौटने वाले चार लोग भी शामिल हैं.
Jun 06, 2020 17:24 (IST)
पंजाब में मॉल के अंदर कपड़े पहनकर देखने और धार्मिक स्थलों में प्रसाद बांटने पर पाबंदी
पंजाब सरकार की ओर से शनिवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आठ जून से जब शॉपिंग मॉल खुलेंगे तो उनमें कपड़े पहनकर देखने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही धार्मिक स्थलों पर प्रसाद बांटने पर भी मनाही होगी. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार मॉल में प्रवेश के लिये टोकन दिया जाएगा. धार्मिक स्थल सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे.
Jun 06, 2020 17:16 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 268 हुई
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से शनिवार को 11 और लोगों की मौत के साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 हो गयी है. प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,908 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से 268 लोग की मौत हुई है.
Jun 06, 2020 15:34 (IST)
Coronavirus India: उत्तराखंड में कोरोना के 31 नए मामले

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में आज कोरोना के 31 और मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1245 हो गई है. अभी तक 11 मरीजों की मौत हुई है.
Jun 06, 2020 15:12 (IST)
Coronavirus India: 4,286 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 58 लाख से ज्यादा प्रवासियों को छोड़ा

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि अभी तक 4,286 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 58 लाख से ज्यादा प्रवासियों को उनके राज्य ले जाया गया है. ट्रेनों की डिमांड कम हुई है. भारतीय रेलवे ने पिछले दो दिनों में 56 ट्रेनों को संचालित किया है.
Jun 06, 2020 14:43 (IST)
Coronavirus Updates: बिहार में कोरोना के 147 नए मामले

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 147 और मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 4745 हो गई है.
Jun 06, 2020 14:17 (IST)
Coronavirus India: ITBP ने इस तरह किया स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान

पंजाब में ITBP बटालियन के बैंड ने लुधियाना स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों का कुछ इस तरह सम्मान किया.
Jun 06, 2020 13:59 (IST)
Coronavirus India: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 161 नए मामले

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3588 हो गई है. 1192 एक्टिव केस हैं. 2323 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 73 मरीजों की मौत हुई है.
Jun 06, 2020 13:50 (IST)
Coronavirus India: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल 393 मामले

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 393 है. 199 एक्टिव केस हैं. 185 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 5 मरीजों की मौत हुई है.
Jun 06, 2020 13:12 (IST)
Coronavirus India: 8 जून से खुलेंगे मॉल

देश में 8 जून से (कंटेनमेंट जोन को छोड़कर) मंदिर, मॉल और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं. इसको लेकर गाजियाबाद के राजनगर स्थित गौर सेंट्रल मॉल में तैयारियां चल रही हैं. राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, मॉल सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुलेंगे.
Jun 06, 2020 13:08 (IST)
Coronavirus India: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, '1 न्यूज चैनल पर एंकर ने लाइव प्राइवेट अस्पताल को फोन किया तो अस्पताल ने कहा कि आप 8 लाख दे दो दाखिला हो जाएगा. कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल गलत हरकत कर रहे हैं. पहले कहते हैं बेड नहीं है और फिर ज्यादा कहो तो दो लाख, पांच लाख मांगने लगते हैं. मंगलवार को हमने एक मोबाइल ऐप लांच की है. कुछ अस्पताल ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं थे क्योंकि जनता को पता नहीं होता कि बेड कहां उपलब्ध हैं, इसलिए हमने मोबाइल ऐप पर सारी जानकारी डाल दी.'
Jun 06, 2020 12:27 (IST)
Coronavirus India: मणिपुर में कोरोना के 11 नए मामले

मणिपुर सरकार ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 143 हो गई है. 91 एक्टिव केस हैं.
Jun 06, 2020 11:48 (IST)
Coronavirus India: झारखंड में कोरोना के 95 नए मामले

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 938 हो गई है. 521 एक्टिव केस हैं. अब तक 410 मरीज ठीक हुए हैं और 7 की मौत हुई है.
Jun 06, 2020 11:18 (IST)
Coronavirus India: ओडिशा में कोरोना के 173 नए मामले

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 173 और मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 2781 हो गई है. 1167 एक्टिव केस हैं. 1604 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक 10 लोगों की मौत हुई है.
Jun 06, 2020 10:28 (IST)
Coronavirus India: प्रवर्तन निदेशालय बिल्डिंग में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव

प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली में लोकनायक भवन स्थित मुख्यालय में पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बिल्डिंग को कल सैनिटाइज किया गया था. इमारत को 7 जून तक के लिए सील किया गया है.
Jun 06, 2020 10:13 (IST)
Coronavirus Updates: अमेरिका में बढ़ता कोरोना का खतरा

अमेरिका में कोरोना के मामले नहीं थम रहे हैं. पिछले 24 घंटों में वहां 922 लोगों की मौत हो गई. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, US में कोरोना से अब तक 1,09,042 लोगों की मौत हो चुकी है.
Jun 06, 2020 09:50 (IST)
Coronavirus India: 45,24,317 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोनावायरस के मद्देनजर अभी तक 45,24,317 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1,37,938 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
Jun 06, 2020 09:23 (IST)
Coronavirus India: कोरोना मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,36,657 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और संक्रमण से मौतें हुई हैं. अभी तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,14,073 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली है. यह 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Jun 06, 2020 08:54 (IST)
Coronavirus India: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच होंगी

कोरोनावायरस की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं. अब राज्य सचिव (शिक्षा) मीनाक्षी सुंदरम के. ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच कराई जाएंगी. 15 जुलाई तक कॉपियां जांच ली जाएंगी.
Jun 06, 2020 08:24 (IST)
Coronavirus India: 8 जून से खुल रहे हैं मॉल

'अनलॉक 1.0' को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 8 जून से मंदिर, मॉल और रेस्टोरेंट खुलेंगे. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी सोमवार से मॉल खोले जाने की तैयारियां चल रही हैं. राज्य सरकार के आदेश के अनुसार, कंटेनमेंट जोन से बाहर आने वाले सभी मॉल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोले जाएंगे.
Jun 06, 2020 07:53 (IST)
Coronavirus Updates: 8 जून से खुल रहे हैं मंदिर

देश में 8 जून से मंदिर खुल रहे हैं. सभी मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं. दिल्ली स्थित झंडेवालान मंदिर में भी साफ-सफाई का काम जारी है. मंदिर के ट्रस्टी रविंद्र गोयल ने इस बारे में कहा कि मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की दो जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. जिन लोगों के शरीर का तापमान ज्यादा होगा, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
Jun 06, 2020 06:00 (IST)
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 922 हो गई है जबकि इस दौरान रांची में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है.