लगातार 5वें दिन कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा, कुल मामले 56 लाख पार

23 सितंबर यानी बुधवार की सुबह तक बीते 24 घंटों में 83,527 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, ऐसा लगातार पांचवें दिन है, जब वायरस से ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमित मरीजों से ज्यादा है. 

लगातार 5वें दिन कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा, कुल मामले 56 लाख पार

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले देश में 56 लाख के पार पहुंचे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • देश में कोरोना के कुल मामले 56 लाख के पार
  • पिछले 24 घंटे में आए 83,527 नए मामले
  • एक दिन में 1085 मरीजों की मौत

India Coronavirus Upsates: देश में हर दिन कोरोनावायरस के मामले लाख का अगला आंकड़ा छू रहे हैं. कई दिनों से देश में हर रोज कोरोना के कुल मामले पहले 54...55... और अब 56 लाख के पार हो गए हैं. 23 सितंबर यानी बुधवार की सुबह तक बीते 24 घंटों में 83,527 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, ऐसा लगातार पांचवें दिन है, जब वायरस से ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमित मरीजों से ज्यादा है. देश में अब तक कुल मामले 56,46,010 हो चुके हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 45 लाख के पार हो चुकी है. बीते 24 घंटों में 1085 मरीज़ों की मौत हुई है. इस वायरस से अब तक कुल 90,020 मरीजों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 89,746 है, वहीं अब तक कुल 45,87,613 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 81.25% चल रहा है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 17.15% यानी 9,68,377 है. वायरस का डेथ रेट फिलहाल 1.59% चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 8.75% पर आया है. पिछले 24 घंटों में 9,53,683 टेस्ट हुए हैं. वहीं देश में अब तक हुए कुल टेस्ट का आंकड़ा 6,62,79,462 है. 

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से विदेशों में रह रहे 373 भारतीयों की मौत हुई

बता दें कि अकेले सितंबर महीने में अब तक 20,24,765 नए मामले सामने आ चुके हैं. इस महीने में अब तक कुल 18,12,812 लोग ठीक हो चुके हैं. सितंबर महीने में 25,551 लोगों की मौत हुई है. 2 सितंबर से अब तक रोज़ाना 1,000 सेज़्यादा मौत रोज़ाना हो रही हैं*.

बता दें कि मंगलवार की सुबह तक 74,903 नए मामले सामने आए थे, वहीं 1,053 मौतें हुई थीं. लेकिन बुधवार को एक बार फिर नए केस 80 हजार के पार हो गए हैं.

Video: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रामबाण है मास्क

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com