Coronavirus India Updates: बिहार में कोरोना वायरस से आठ और लोगों की मौत, संक्रमण के 801 नए मामले

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 85,07,754 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 559 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है.

Coronavirus India Updates: बिहार में कोरोना वायरस से आठ और लोगों की मौत, संक्रमण के 801 नए मामले

देश में कोरोना के मामले 85 लाख पार हो गए हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के मामले 85 लाख पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 85,07,754 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 559 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. अब तक कुल 1,26,121 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 49,082 रही. ताजा आंकड़ों में ठीक होने मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक है. पिछले कई दिनों से यह ट्रेंड बरकरार है. इससे, COVID-19 के एक्टिव केसों में भी कमी आई है. देश में अब तक  78,68,968 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या की संख्या घटकर 5,12,665 रह गई है. पिछले 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें पहले स्थान पर केरल है. केरल में एक दिन में कोरोना के 7,201 नए मामले सामने आए हैं. इसी प्रकार, दिल्ली में 6,953 मामले, महाराष्ट्र में 3,959, पश्चिम बंगाल में 3,928 और आंध्र प्रदेश में 2,367 नए मामले दर्ज किए गए.

Coronavirus Updates in Hindi:

Nov 08, 2020 23:15 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से आठ और लोगों की मौत, संक्रमण के 801 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 1,144 हो गई. इसके अलावा इस अवधि में संक्रमण के 801 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 2,22,612 हो गयी है.
Nov 08, 2020 23:13 (IST)
दिल्ली में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 7,745 नए मामले आए सामने
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 7,745 नए मरीज सामने आए जो अब तक सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 6 नवंबर को यहां 7,178 नए मामले सामने आए थे. यह दूसरा मौका है जब दिल्ली में एक द‍िन में कोरोना के 7000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं.
Nov 08, 2020 22:12 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 5,092 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,092 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या बढकर 17,19,858 हुई, 110 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बड़कर 45,240 हुई: स्वास्थ्य विभाग.
Nov 08, 2020 22:07 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस के 203 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 203 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 104442 हो गयी. राज्य में इस अवधि में महामारी से मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया जिससे मृतकों की संख्या 897 पर स्थिर रही.
Nov 08, 2020 22:00 (IST)
पश्च‍िम बंगाल में कोरोना के 3920 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्च‍िम बंगाल में 3920 नये मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 4,05,314 हो गई है वहीं 59 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 7294 हो गया है : स्वास्थ्य बुलेटिन.
Nov 08, 2020 20:25 (IST)
केरल में कोविड-19 के 5,440 नए मामले सामने आए, 24 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 5,440 नए मामले सामने आए जबकि 6,853 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए. नए संक्रमितों में 51 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 24 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,692 हो गई.
Nov 08, 2020 19:15 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,237 नए मामले, 12 और मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,237 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 8,42,967 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 12 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई.
Nov 08, 2020 16:19 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 95 नए मामले सामने सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 96 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 35,838 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि आज संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, लिहाजा मृतकों की संख्या 601 ही है.
Nov 08, 2020 16:14 (IST)
नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नोएडा में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नए मामले सामने आए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 129 मरीज पाए गए हैं.
Nov 08, 2020 15:35 (IST)
Coronavirus Updates: नोएडा में कोरोना के 129 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में रविवार सुबह तक कोरोनावायरस के 129 नए मामले सामने आए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 129 मरीज पाए गए हैं.
Nov 08, 2020 15:21 (IST)
Coronavirus Updates: 'मास्क ही एकमात्र दवा है'

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'कुछ लोगों को लगता है कि अगर वे मास्क नहीं पहनेंगे तो भी उन्हें कुछ नहीं होगा. वे गलत सोच रहे हैं. जब तक कोविड-19 रोधी टीका तैयार नहीं हो जाता, तब तक मास्क ही एकमात्र दवा है.'
Nov 08, 2020 14:48 (IST)
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोरोना के 1,434 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में 1,434 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,01,574 हो गए. इसके साथ ही कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 1,425 पर पहुंच गई.
Nov 08, 2020 14:16 (IST)
Coronavirus Updates: मिजोरम में कोरोना के 57 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में 57 और लोगों के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,090 हो गई. नए संक्रमितों में एक साल का बच्चा भी शामिल है. यहां एक बयान में यह जानकारी दी गई है.
Nov 08, 2020 13:26 (IST)
Coronavirus Updates: बरेली में कोरोना के 150 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली में कोरोनावायरस के 150 नए मामले सामने आए हैं. बरेली के अपर जिलाधिकारी (नगर) महेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से नमूनों की जांच करा रहा है.
Nov 08, 2020 12:59 (IST)
Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोरोना के 1,440 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना के 1,440 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,481 मरीजों ने कोरोना को मात दी और पांच लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,50,331 हो गई है. 2,29,064 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. 1,377 लोगों की मौत हुई है और 19,890 एक्टिव केस हैं.
Nov 08, 2020 12:14 (IST)
Coronavirus Updates: 'कोरोना का तीसरा दौर चरम पर है'

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों पर कहा, 'दिल्ली में कोविड-19 के प्रकोप का तीसरा दौर सबसे अधिक बुरा है. कोरोना का तीसरा दौर चरम पर है. जल्द ही मामलों में कमी आनी शुरू होगी.'
Nov 08, 2020 12:02 (IST)
Coronavirus Updates: 7 नवंबर को 11,94,487 कोरोना टेस्ट

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में सात नवंबर तक कुल 11,77,36,791 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें शनिवार को किए गए 11,94,487 परीक्षण भी शामिल हैं.
Nov 08, 2020 11:23 (IST)
Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना से 559 लोगों की मौत

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 85,07,754 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 559 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. अब तक कुल 1,26,121 लोग जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 49,082 रही. ताजा आंकड़ों में ठीक होने मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक है.
Nov 08, 2020 10:15 (IST)
Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 लाख पार

NDTV संवाददाता के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में 45,674 नए मामले सामने आए हैं.
Nov 08, 2020 09:42 (IST)
बढ़ते प्रदूषण, कोरोना मामलों में वृद्धि से दिल्ली के अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज

बढ़ते वायु प्रदूषण और कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली के अस्पतालों पर बोझ बढ़ गया है, अस्पतालों में खाली बिस्तरों की संख्या तेजी से कम हो रही है और बाह्य रोग विभागों (ओपीडी) में लोगों की संख्या बढ़ रही है. चिकित्सकों ने शनिवार को यह जानकारी दी. 
Nov 08, 2020 09:41 (IST)
कर्नाटक में कोरोना के 2,258 नए मामले सामने आए, 22 मरीजों की मौत

कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,258 नए मामले सामने आए वहीं 22 मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,44,147 और मृतकों की संख्या 11,369 हो गयी. 
Nov 08, 2020 09:40 (IST)
दिल्ली में 7 हजार के करीब नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,953 नए मामले सामने आये, 79 और मरीजों की मौत. 

Nov 08, 2020 09:39 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस के 340 नए मामले सामने आए

झारखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में मृतकों की संख्या 897 हो गयी. एक दिन में संक्रमण के 340 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,04,239 हो गयी है.
Nov 08, 2020 09:39 (IST)
छत्तीसगढ़ में 1571 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1571 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,99,562 हो गई है.