Coronavirus India Updates: उत्तराखंड में कोविड-19 के 830 नए मामले

Coronavirus India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गई है.

Coronavirus India Updates: उत्तराखंड में कोविड-19 के 830 नए मामले

Coronavirus Cases in India: देश में COVID-19 के मामले 97 लाख पार हो गए हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,521 नये मामले सामने आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गयी. संक्रमण से 92.53 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 94.74 प्रतिशत हो गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 412 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1,41,772 हो गयी. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. संक्रमण से अब तक 92,53,306 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में लगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम रही. देश में 3,72,293 मरीजों का उपचार चल रह है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.81 प्रतिशत है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी. इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख से ज्यादा हो गयी. इसके बाद 16 सितंबर को संक्रमण के 50 लाख से ज्यादा मामले हो गए और 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गयी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक बुधवार को 9,22,959 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल 15,07,59,726 जांच हो चुकी है.

Here are the updates on India Coronavirus Cases: 

Dec 10, 2020 22:35 (IST)
उत्तराखंड में कोविड-19 के 830 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में गुरुवार को 830 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि 12 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 830 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 80,476 हो गयी है.
Dec 10, 2020 21:12 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 538 नये मामले, दो मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 538 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,73,995 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 7,047 हो गई. एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
Dec 10, 2020 19:38 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 15 और लोगों की मौत, 1592 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1592 नये मामले गुरुवार को आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,87,219 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2500 हो गई है.
Dec 10, 2020 19:21 (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6 लाख के पार
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 6 लाख के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 1575 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,01,150 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 61 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 9874 हो गया. वहीं इस दौरान 3307 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर कुल 5,72,523 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
Dec 10, 2020 19:02 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 25 और लोगों की मौत, 1677 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई तथा 1677 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा आठ हजार से अधिक हो गया. राज्य में अब तक कोविड-19 से 8011 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Dec 10, 2020 16:07 (IST)
अभिनेत्री नीतू कपूर कोविड-19 से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है और फिलहाल वह ''बेहतर महसूस'' कर रही हैं. चार दिसंबर को कपूर परिवार के करीबी सूत्र ने बताया था कि चंडीगढ़ में फिल्म 'जुग जुग जीयो' की शूटिंग के दौरान 62 वर्षीया अभिनेत्री कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं.
Dec 10, 2020 15:55 (IST)
भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार हो गई है तथा एक करोड़ नमूनों की जांच केवल 10 दिन के भीतर की गई है. इसने रेखांकित किया कि लगातार की जा रही व्यापक और सतत जांच का परिणाम संक्रमण दर में कमी आने के रूप में निकला है.
Dec 10, 2020 15:29 (IST)
भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार हो गई है तथा एक करोड़ नमूनों की जांच केवल 10 दिन के भीतर की गई है. इसने रेखांकित किया कि लगातार की जा रही व्यापक और सतत जांच का परिणाम संक्रमण दर में कमी आने के रूप में निकला है.
Dec 10, 2020 14:00 (IST)
अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकॉर्ड तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार अमेरिका में बुधवार को 3,054 लोगों की संक्रमण से मौत हुई,जो अब तक की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले सात मई को 2,769 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी.
Dec 10, 2020 13:43 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 24 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,461 हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
Dec 10, 2020 12:49 (IST)
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 98 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,838 हो गई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए हैं.

Dec 10, 2020 12:18 (IST)
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका सार्वजनिक तौर पर लगवाऊंगा: एंतोनियो गुतारेस
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का टीका आने पर वह इसे लगवाने के इच्छुक हैं और वह सार्वजनिक तौर पर ऐसा करना चाहते हैं क्योंकि उनके लिए टीकाकरण पूरे समुदाय के प्रति उनका 'नैतिक दायित्व'है.
Dec 10, 2020 11:44 (IST)
आठ करोड़ से ज्यादा लोग हुए विस्थापित, कोविड-19 से स्थिति हुई गंभीर : संयुक्त राष्ट्र
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में संघर्ष की स्थिति के कारण इस साल के मध्य तक आठ करोड़ से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा और कोविड-19 महामारी के कारण शरणार्थियों की जिंदगी और बदहाल हो गयी. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया है.
Dec 10, 2020 11:12 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 643 नए मामले, दो लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 643 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 2.76 लाख हो गई. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,482 हो गई.
Dec 10, 2020 10:01 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 191 नये मामले, तीन मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोविड-19 के 191 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 1,10,830 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर रात जारी रिपार्ट में बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की पिछले चौबीस घंटे में मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 991 हो गयी.
Dec 10, 2020 10:00 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,34,347 हो गई.
Dec 10, 2020 09:23 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोना के 31,521 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले 97.67 लाख से अधिक हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 31,521 नए COVID-19 केस दर्ज हुए, जबकि बीते 24 घंटों यानी एक दिन में 412 मरीजों की मौत हुई है.
Dec 10, 2020 09:14 (IST)
Coronavirus LIVE: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1272 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 1272 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,18,574 तक पहुंच गई है.
Dec 10, 2020 08:46 (IST)
Coronavirus LIVE: बिहार में कोरोनावायरस के 690 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और व्यक्तियों की मौत हो जाने से महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1303 तक पहुंच गई. वहीं, संक्रमण के 690 नए मामले सामने आए.
Dec 10, 2020 06:39 (IST)
ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता दिसले कोरोना वायरस से संक्रमित
प्रतिष्ठित ग्लोबल टीचर अवार्ड से हाल ही में सम्मानित किए गए महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षक रंजीतसिंह दिसले के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बुधवार को पुष्टि हुई. दिसले को पिछले हफ्ते प्रतिष्ठित ग्लोबल टीचर अवार्ड मिला था. इसके तहत उन्हें 10 लाख डॉलर मिला था. बुधवार रात उन्होंने ट्वीट किया, "मैं और मेरी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. हम चिकित्सकीय परामर्श का पालन कर रहे हैं और घर पर पृथक-वास में हैं." 
Dec 10, 2020 05:53 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 191 नये मामले, तीन मरीजों की मौत
झारखंड में कोविड-19 के 191 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 1,10,830 हो गयी.स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर रात जारी रिपार्ट में बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की पिछले चौबीस घंटे में मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 991 हो गयी. राज्य में अब तक 1,08,100 लोग इस रोग से उबर चुके हैं.