Coronavirus India Updates: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 471 नए मामले, आठ लोगों की मौत

Coronavirus India Updates: देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी कुल 2,16,558 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.07 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 471 नए मामले, आठ लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates: भारत में करीब सात महीने में 24 घंटे में सबसे कम 12,584 कोविड-19 के नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,79,179, हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 167 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,327 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,01,11,294 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी कुल 2,16,558 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.07 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 11 जनवरी तक कुल 18,26,52,887 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,97,056 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

Coronavirus Updates:

Jan 12, 2021 23:17 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 471 नए मामले, आठ लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,49,553 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,726 हो गयी है.
Jan 12, 2021 23:08 (IST)
महाराष्ट्र को कोविशील्ड टीके की 9.63 लाख खुराक प्राप्त हुईं : मंत्री राजेश टोपे
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से ''कोविशील्ड'' टीके की 9.63 लाख खुराक प्राप्त हो गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के 36 जिलों के 511 केंद्रों पर कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.
Jan 12, 2021 21:22 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, 293 नये संक्रमित मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नये मामले मंगलवार को सामने आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,13,718 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्‍या 2739 हो गयी है.
Jan 12, 2021 21:10 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढकर 2,57,335 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की कुल संख्या मंगलवार को 1,443 हो गई. बिहार में सोमवार अपराहन चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 344 नए मामले प्रकाश में आने के साथ संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,57,335 पर पहुंच गयी है.
Jan 12, 2021 19:32 (IST)
भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने मंगलवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि छह जनवरी को हुए हमले के समय सुरक्षा के मद्देनजर यूएस कैपिटल (संसद भवन) के एक कमरे में बंद रहने के दौरान कई सांसदों ने मास्क लगाने से मना कर दिया था और उन सांसदों के साथ बंद रहने के बाद जयपाल के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Jan 12, 2021 19:05 (IST)
उत्तराखंड में कोविड-19 के 184 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले सामने आये और प्रदेश में 11 अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. स्वासथ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
Jan 12, 2021 17:39 (IST)
कोविड-19 टीकों की पहली खेप दिल्ली पहुंची, हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ाई गई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुणे से कोविड-19 टीकों की पहली खेप के दिल्ली पहुंचने के मद्देनजर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि यहीं से टीके शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाए जाएंगे. देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत से चार दिन पहले 'स्पाइसजेट' का विमान टीकों के साथ सुबह करीब 10 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचा.
Jan 12, 2021 17:24 (IST)
इंदौर में 28,000 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा कोरोना टीका, जल्द आएगी पहली खेप
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में इस महामारी के टीके की पहली खेप अगले एक-दो दिन में आने की उम्मीद है और प्रशासन टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Jan 12, 2021 16:22 (IST)
दुनिया में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है, भारत में संक्रमण के रोजाना के मामले घट रहे हैं लेकिन हम ढिलाई नहीं बरत सकते : स्वास्थ्य मंत्रालय.
Jan 12, 2021 15:53 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 386 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के 386 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,30,892 हुई. संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 10,707 हुई.
Jan 12, 2021 15:52 (IST)
ओड़िशा में कोविड-19 के 225 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 225 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,331 हो गयी जबकि दो और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1894 पर पहुंच गया है.
Jan 12, 2021 15:52 (IST)
कनार्टक को मिली कोविड के टीके की पहली खेप
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक सरकार ने बताया कि कोविड-19 टीके की 6.47 लाख खुराक की पहली खेप उसे मंगलवार को प्राप्त हो गई है और वह पारदर्शी तरीके से टीकाकरण अभियान चलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Jan 12, 2021 13:19 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के तीन नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,963 हो गए.
Jan 12, 2021 12:41 (IST)
साइना, प्रणय दोबारा कोविड पॉजिटव पाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 से हाल में उबरने वाले भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और एचएस प्रणय मंगलवार से शुरू हुए थाईलैंड ओपन से पहले यहां एक बार फिर जांच में पॉजिटिव पाए गए.
Jan 12, 2021 12:08 (IST)
झारखंड में एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमण के 144 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,048 हो गयी है. राज्य में संक्रमण के 144 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,961 हो गयी है.
Jan 12, 2021 10:47 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,584 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,584 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,79,179 हो गए. वहीं 167 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,327 हो गई. देश में अभी 2,16,558 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,01,11,294 लोग संक्रमण मुक्त चुके हैं.
Jan 12, 2021 08:13 (IST)
कोविशील्ड’ टीकों की पहली खेप ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से रवाना
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जरवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत के मद्देनजर 'कोविशील्ड' टीकों की पहली खेप मंगलवार तड़के 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' से रवाना हुई.
Jan 12, 2021 08:12 (IST)
गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 25,000 बूथों पर शुरू होगा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 25,000 बूथों पर 16 जनवरी से शुरू होगा. इसी दिन देश के अन्य हिस्सों में भी राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत होगी और प्राथमिकता दिए गए समूहों से ताल्लुक रखने वालों को टीके लगाए जाएंगे.

Jan 12, 2021 08:11 (IST)
छत्तीसगढ़ के 2.67 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोविड-19 का टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारी की जा रही है. राज्य में पहले चरण में 2.67 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए 99 टीकाकरण केंद्र चिन्हित किए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए तैयारी की जा रही है.

Jan 12, 2021 08:11 (IST)
उत्तराखंड टीकाकरण कवायद के लिए पूरी तरह तैयार: उप्रेती
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सोलह जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 के टीकाकरण के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए 4943 सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया गया है.
Jan 12, 2021 05:57 (IST)
छत्तीसगढ़ में 853 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 853 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,90,084 हो गई है.राज्य में सोमवार को 102 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1029 लोगों ने घर पर पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 853 मामले आए हैं.