Coronavirus India Updates: पंजाब में कोरोना वायरस के 581 नए मामले सामने आये

सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 71,20,538 हो गए हैं. एक दिन में संक्रमण के कारण 816 और मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,09,150 तक पहुंच गई.

Coronavirus India Updates: पंजाब में कोरोना वायरस के 581 नए मामले सामने आये

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 71 लाख के पार पहुंच गए हैं.

भारत में कोविड-19 के 66,732 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 71 लाख के पार पहुंच गयी, जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 61 लाख हो गई है, जिससे देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 86.36 प्रतिशत पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है. सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 71,20,538 हो गए हैं. एक दिन में संक्रमण के कारण 816 और मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,09,150 तक पहुंच गई. लगातार चौथे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से नीचे रही. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,61,853 है, जो कि कुल मामलों का 12.10 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. यह 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख की संख्या को पार कर गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 11 अक्टूबर तक कुल 8,78,72,093 नमूनों की जांच हो चुकी है. रविवार को 9,94,851 नमूनों की जांच की गई. देश में हुई 816 मौत में से 309 मौत महाराष्ट्र में हुई, जबकि कर्नाटक में 75, तमिलनाडु में 65, पश्चिम बंगाल में 59, उत्तर प्रदेश में 41, पंजाब में 35, आंध्र प्रदेश में 30 और दिल्ली में 29 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक हुई कुल 1,09,150 मौत में से 40,349 महाराष्ट्र में, 10,252 तमिलनाडु में, 9,966 कर्नाटक में, 6,394 उत्तर प्रदेश में, 6,224 आंध्र प्रदेश में, 5,769 दिल्ली में, 5,622 पश्चिम बंगाल में, 3,833 पंजाब में और 3,566 गुजरात में हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य बीमारियों के कारण हुईं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "हमारे आंकड़ों का भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद के आँकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.''

Coronavirus Updates in Hindi: 

Oct 13, 2020 00:00 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस के 581 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 27 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 3,860 हो गई. वहीं 581 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,535 हो गई.
Oct 12, 2020 23:15 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,089 नए मामले, 165 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 7,089 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,35,315 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 165 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 40,514 हो गई.
Oct 12, 2020 22:40 (IST)
फरीदाबाद में कोविड-19 के 162 नये मरीज सामने आए, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 162 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस अवधि में 159 लोगों ने इस महमारी को मात दी.
Oct 12, 2020 21:40 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 1,169 नए मामले, 1,442 लोग स्वस्थ हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,169 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,52,765 हो गई.
Oct 12, 2020 21:19 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से नौ और मरीजों की मौत, 732 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और व्यक्तियों की मौत गई, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में महामारी से जान गवांने वालों की संख्या 955 तक पहुंच गयी. वहीं, इस अवधि में 732 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ बिहार में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,97,000 हो गयी है.
Oct 12, 2020 20:44 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 1849 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1849 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 3,11,188 हो गया. वहीं 40 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 5809 हो गई. पिछले 24 घंटे में 2975 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,84,844 लोग ठीक हो चुके हैं.
Oct 12, 2020 19:55 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,930 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,930 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,93,132 हो गई. राज्य में कोविड-19 के 22 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1,025 पर पहुंच गई.
Oct 12, 2020 19:37 (IST)
गोवा सरकार कोविड-19 मरीजों को गृह पृथक-वास किट देगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा सरकार एक सप्ताह में कोविड-19 मरीजों को 5,000 गृह पृथक-वास किट वितरित करेगी, जिसमें मास्क, दवाएं और अन्य जरूरी सामान होंगे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने एक बयान में कहा कि प्रत्येक किट पर नंबर पड़ा होगा ताकि इसके वितरण पर निगरानी रखी जा सके.
Oct 12, 2020 18:07 (IST)
बिहार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का कोविड-19 के बाद की समस्याओं के कारण निधन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह का कोविड-19 के बाद की समस्याओं की वजह से रविवार को नई दिल्ली स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया. बिहार के कटिहार जिला के प्राणपुर से भाजपा विधायक रहे 55 वर्षीय सिंह के परिवार में दो पुत्री और पत्नी है.
Oct 12, 2020 16:58 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 44 और लोगों की मौत, 2,234 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 44 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,234 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.
Oct 12, 2020 15:31 (IST)
भारत में जून से 18,000 टन कोरोना कचरा पैदा हुआ, महाराष्ट्र में सर्वाधिक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में पिछले चार महीनों में 18,006 टन कोविड-19 बायोमेडिकल कचरा पैदा हुआ और इसमें महाराष्ट्र का योगदान सबसे ज्यादा (3,587 टन) रहा. यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से मिली है.
Oct 12, 2020 14:56 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,423 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,423 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,54,662 हो गई. इसके अलावा 18 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,040 हो गई.
Oct 12, 2020 14:56 (IST)
कोविड-19 के संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए उपचार के प्रबन्ध जारी रखे जाएं : CM योगी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश में अब तक कोविड-19 के एक करोड़ 20 लाख से अधिक जांच किए जाने पर संतोष जताते हुए परीक्षण कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने का निर्देश दिया है.

Oct 12, 2020 12:00 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के 13 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,005 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Oct 12, 2020 11:59 (IST)
तेलंगाना में संक्रमण के 1,021 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,021 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,13,084 हो गई है. इसके अलावा छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,228 तक पहुंच गई है.

Oct 12, 2020 11:59 (IST)
गौतम बुद्ध नगर में संक्रमण के 132 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 132 नये मामले सामने आये जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार को पार कर गयी है जबकि एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के साथ ही अब तक यहां मरने वालों का आंकड़ा 59 पर पहुंच गया.

Oct 12, 2020 10:52 (IST)
नेपाल के एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नेपाल के शिक्षा मंत्री गिरिराज मणि पोखरेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. मीडिया में आयी खबरों में कहा गया है कि कोविड-19 से संक्रमित होने वाले पोखरेल देश के दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं.
Oct 12, 2020 10:09 (IST)
भारत में कोविड-19 के 66,732 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71,20,538 हुई; संक्रमण के कारण 816 और मरीजों की मौत के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,09,150 हुई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,61,853 है, जबकि 61,49,535 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं.
Oct 12, 2020 09:28 (IST)
देश मे कोरोना वायरस के कुल मामले 71 लाख पार
- अब तक कुल मामले - 71,20,538

- पिछले 24 घंटे में 66,732 नए मामले

- पिछले 24 घंटे में 71,559 मरीज़ ठीक, 816 की मौत

Oct 12, 2020 05:46 (IST)
केरल में कोविड-19 के 11,755 नये मामले सामने आए
केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के 11,755 नये मामले सामने आए, जो राज्य में एक दिन में आये अब तक के सर्वाधिक मामले हैं.

Oct 12, 2020 05:45 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 9,523 नए मामले सामने आये, 75 लोगों की मौत
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,523 नए मामले सामने आए हैं और 75 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7.10 लाख तक पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 9,966 हो गई.
Oct 12, 2020 05:44 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2,114 नए मामले सामने आये
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2,114 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 1,42,372 तक पहुंच गई.

Oct 12, 2020 05:43 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस के 574 नये मामले सामने आये
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मृतकों की संख्या 787 पहुंच गयी है जबकि रविवार को संक्रमण के 574 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 92,525 हो गयी.