Coronavirus India Updates: दिल्ली में कोरोना के 357 नए मामले आए सामने

Coronavirus India Updates:कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है.

Coronavirus India Updates: दिल्ली में कोरोना के 357 नए मामले आए सामने

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए. इनमें से 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 202 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई. आंकड़ों के अनुसार 1,01,29,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,14,507 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.04 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 12 जनवरी तक कुल 18,34,89,114 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 8,36,227 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

Coronavirus Updates:

Jan 13, 2021 23:53 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 357 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के 357 नए मामले सामने आए, जबकि 11 और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या 10,718 हुई.
Jan 13, 2021 22:37 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, 373 नये संक्रमित मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नये मामले बुधवार को सामने आये तथा अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,14,091 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्‍या 2742 हो गयी है.
Jan 13, 2021 20:49 (IST)
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए तैयारियों ने जोर पकड़ा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान की तैयारियों ने बुधवार को जोर पकड़ लिया. विमानों के जरिये देश भर में विभिन्न हवाईअड्डों पर टीके की खेप पहुंचाई गई, जहां से ये छोटे शहरों को भेजी गईं. देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है.
Jan 13, 2021 19:34 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 15 और लोगों की मौत, 487 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 15 और लोगों की मौत हो गई तथा 487 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 15 और लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 8529 हो गई है.
Jan 13, 2021 18:43 (IST)
कोरोना टीकाकरण के लिए टीके की पहली खेप जयपुर पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रस्‍तावित टीकाकरण के मद्देनजर टीके की पहली खेप बुधवार को जयपुर पहुंची. राज्‍य में सबसे पहले लगभग 80000 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को टीका लगाया जाना है.
Jan 13, 2021 16:09 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना टीका की खेप भोपाल पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिये टीकों की पहली खेप बुधवार को भोपाल के राजा भोज विमान तल पर पहुंची. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया ''मध्यप्रदेश के लिए 94 हजार कोविड-19 टीकों की पहली खेप बुधवार सुबह करीब 11 बजे मुंबई से निर्धारित उड़ान के माध्यम से यहां लाया गया.''
Jan 13, 2021 15:18 (IST)
भारत बायोटेक ने 11 शहरों में भेजी कोवैक्सिन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत बायोटेक ने मंगलवार को अपना कोविड-19 का टीका 'कोवैक्सिन' देश के 11 शहरों में विमान के जरिये सफलतापूर्वक भेज दिया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. हैदराबाद की वैक्सीन कंपनी ने कहा है कि उसने भारत सरकार को इस टीके की 16.5 लाख खुराक मुफ्त में उपलब्ध कराई हैं.

Jan 13, 2021 15:13 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 टीके की दूसरी खेप पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खेप पहुंची. इस खेप में एक विशेष विमान देश में ही विकसित 'कोवैक्सीन' की 20,000 वायल लेकर यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा.
Jan 13, 2021 15:06 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस टीके की दूसरी खेप पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक के बेलगावी में महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोरोना वायरस टीके की दूसरी खेप बुधवार को पहुंच गई. इस खेप में टीके की 1.47 लाख खुराकें हैं.
Jan 13, 2021 15:06 (IST)
असम के लिए कोविड-19 के टीके की दूसरी खेप गुवाहाटी हवाईअड्डे पर पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में कोविड-19 के टीके की दूसरी खेप बुधवार को पहुंच गई. एक निजी एयरलाइन का एक मालवाहक विमान स्वदेश विकसित 'कोवैक्सीन' टीके की 12,000 डोज के साथ यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एलजीबीआई) पर पहुंचा.
Jan 13, 2021 14:04 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 210 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में 210 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से बुधवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,32,541 हो गए, जबकि बीमारी से एक और मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,895 हो गई.
Jan 13, 2021 13:30 (IST)
महाराष्ट्र को कोविड-19 के 17.5 लाख टीकों की जरूरत, 9.83 लाख टीके मिले: टोपे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,महाराष्ट्र सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीके की 9.83 लाख खुराकें मिली हैं जबकि पहले चरण के टीकाकरण के लिए 17.5 लाख टीकों की जरूरत है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को यह बात कही.

Jan 13, 2021 13:05 (IST)
केरल को मिली कोविशील्ड टीके की पहली खेप
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल को कोविशील्ड टीके की पहली खेप मिल गई. पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड टीके की पहली खेप बुधवार सुबह कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची.
Jan 13, 2021 12:39 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 38,524 हो गए. पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यनम में संक्रमण से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है. संक्रमण से 639 लोगों की मौत हो चुकी है.
Jan 13, 2021 11:44 (IST)
यूके स्ट्रेन के 6 नए मामले आए सामने
भारत में कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के संक्रमितों की 102 हुई. एक दिन में इस स्ट्रेन के 6 नए मामले सामने आए हैं.
Jan 13, 2021 11:40 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 331 नए मामले, तीन लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 331 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.90 लाख के पार पहुंच गए. वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,571 हो गई.
Jan 13, 2021 11:01 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के तीन नए मामले, कुल मामले बढ़कर 4,966 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,966 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने के क्रम में ये नए मामले सामने आए.
Jan 13, 2021 10:29 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के चार नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान सहित चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,303 हो गए.
Jan 13, 2021 10:07 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,968 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए। वहीं 202 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई. देश में अभी 2,14,507 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,01,29,111 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Jan 13, 2021 09:41 (IST)
मुंबई को कोविशील्ड टीकों की 1.39 लाख से अधिक खुराक मिलीं: बीएमसी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुंबई को पुणे के 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' से कोविड-19 से बचाव के टीके कोविशील्ड की 1.39 लाख से अधिक खुराकें मिली हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक बयान में यह जानकारी दी.
Jan 13, 2021 09:14 (IST)
मुंबई हवाईअड्डे से कोविड-19 के टीके का परिवहन शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोविशील्ड के 2,400 टीके लेकर मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोएयर का विमान बुधवार को गोवा पहुंचा.
Jan 13, 2021 07:58 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 729 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 729 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,90,813 हो गई है. मंगलवार को 94 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 945 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है.
Jan 13, 2021 07:57 (IST)
बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 10 लाख टीके की पहली खेप कोलकाता हवाईअड्डे पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 टीके की करीब 10 लाख खुराक की पहली खेप मंगलवार को विशेष विमान से पुणे से यहां पहुंची. इसमें से 6.89 लाख खुराक बंगाल के लिए हैं और बाकी पड़ोसी राज्यों के लिए है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jan 13, 2021 05:55 (IST)
देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले
देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले सामने आए और खतरनाक वायरस के संक्रमण से मरीजों की मौतें हुई है. केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 5,507 नए मामले सामने आए हैं. नए संक्रमित मरीजों में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल है.राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.