Coronavirus India Updates: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 570 नए मामले,तीन लोगों की मौत

Coronavirus India Updates: देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब भी तीन लाख से कम है. अभी 2,13,603 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 570 नए मामले,तीन लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 16,946 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,12,093 हो गए, जिनमें से 1,01,46,763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 198 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 1,01,46,763 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.52 हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44  प्रतिशत है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब भी तीन लाख से कम है. अभी 2,13,603 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 18,42,32,305 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 7,43,191 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.


Coronavirus Updates:

Jan 14, 2021 22:45 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 570 नए मामले,तीन लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 570 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले गुरुवार को बढ़कर 2,54,314 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,357 हो गई.
Jan 14, 2021 21:31 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3579 नए मरीज़, 70 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 3579 नए मरीजों की पुष्टि के बाद कुल मामलों की संख्या 19.81 लाख के पार चली गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दिन में 70 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 50,291 पहुंच गई है. वहीं कुल मामले 19,81,623 हो गए हैं. उन्होंने बताया कि 3309 मरीजों ने संक्रमण को मात दी जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18,77,588 हो गई है.
Jan 14, 2021 21:07 (IST)
कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन से 109 लोग संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन में सामने आये सार्स-सीओवी-2 के नये स्वरूप से देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 109 पहुंच गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा, ''ब्रिटेन में सामने आये नये जीनोम के साथ संक्रमित लोगों की संख्या आज बढ़कर 109 हो गयी.''
Jan 14, 2021 20:26 (IST)
राजस्थान में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, 281 नये संक्रमित मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को कोविड-19 के 281 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,14,372 हो गई. वहीं राज्य में संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2744 हो गयी.
Jan 14, 2021 19:52 (IST)
उत्तराखंड में कोविड-19 के 154 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 154 नए मामले सामने आये जबकि तीन और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 154 नये मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94324 हो गयी है.
Jan 14, 2021 19:39 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 340 नए मामले आए सामने, 4 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम होता द‍िख रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 340 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,31,589 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 4 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 10,722 हो गई. कोरोना के शुरुआती समय के बाद पहली बार दिल्ली में इतनी कम मौतें हुई हैं. इस दौरान 390 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,17,930 लोग ठीक हो चुके हैं.  
Jan 14, 2021 17:17 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 506 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 506 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,95,142 हो गयी. वहीं 14 और रोगियों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8,543 हो गई.
Jan 14, 2021 16:48 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 43 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में गुरुवार को कोविड-19 के 43 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 38,567 हो गई है. संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 640 पहुंच गई है.
Jan 14, 2021 16:43 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 222 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 222 नए मामले आने से गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,763 हो गयी. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़ कर अब 1896 हो गयी.
Jan 14, 2021 14:37 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 152 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  झारखंड में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,240 हो गयी है.
Jan 14, 2021 14:36 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद भी कर सकते हैं.
Jan 14, 2021 14:36 (IST)
भारत में लगातार सात दिन से रोजाना कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले आ रहे हैं सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत में लगातार सात दिन से रोजाना कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 16,946 नए मामले सामने आए। वहीं इस अवधि में 17,652 और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए.
Jan 14, 2021 13:24 (IST)
झारखंड के 129 टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचायी गयी कोविड-19 की 1.62 लाख खुराकें
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड के सभी 24 जिलों के कुल 129 स्थानों पर 'सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया' के 'कोविशील्ड' टीके की 1.62 लाख खुराकें पहुंचा दी गयी है. झारखंड के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि 'कोविशील्ड' की 1.62 लाख खुराकों की खेप बुधवार को विमान से रांची पहुंच गयी. इन टीकों को राज्य स्वास्थ्य मिशन के टीकाकरण वैन के माध्यम से नामकुम में स्वास्थ्य विभाग के भंडारण केंद्र पहुंचाया गया. वहां से कुल 129 टीकाकरण केन्द्रों तक टीके पहुंचा दिये गये हैं.
Jan 14, 2021 13:20 (IST)
नोएडा में कोरोना वायरस के 13 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नोएडा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 13 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 25,260 हो गयी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह तक और 13 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.
Jan 14, 2021 12:44 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के सबसे अधिक टीके कोलकाता को आवंटित किए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 16 जनवरी से शुरू हो रहे प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान के तहत पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 93,500 टीके कोलकाता को आवंटित किए गए हैं.
Jan 14, 2021 11:24 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 276 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 276 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.91 लाख के पास पहुंच गए. वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,572 हो गई.
Jan 14, 2021 10:32 (IST)
मिजोरम में केविड-19 के सात नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,310 हो गए. अधिकारी ने बताया कि सात नए मामलों में से छह आइजोल और एक लॉन्गतलाई जिले में सामने आया.
Jan 14, 2021 10:28 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,946 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,946 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,12,093 हो गए. वहीं 198 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई. देश में अभी 2,13,603 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,01,46,763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Jan 14, 2021 10:28 (IST)
अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण के तीन नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,969 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने के क्रम में ये नए मामले सामने आए.
Jan 14, 2021 08:03 (IST)
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगे टीके
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 2,934 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे.
Jan 14, 2021 08:03 (IST)
राजीव गांधी अस्पताल में कड़ी सुरक्षा में रखी गईं हैं कोवैक्सीन की 20,000 खुराक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश भर में कोविड-19 के खिलाफ 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान से पहले भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन टीके की 20,000 खुराक को दिल्ली में राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रखा गया है.
Jan 14, 2021 08:02 (IST)
पंजाब में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मरीजों की मौत के बाद महामारी से प्रदेश में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5463 हो गई जबकि संक्रमण के 258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,69,737 हो गई है.
Jan 14, 2021 08:02 (IST)
छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 671 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 671 नए मामले सामने आए हैं तथा राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,91,484 हो गई है.
Jan 14, 2021 08:02 (IST)
बिहार में संक्रमण के 294 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 1,445 पर पहुंच गई. संक्रमण के 294 नए मामले प्रकाश में आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,57,629 हो गयी है.
Jan 14, 2021 06:06 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 152 नए मामले
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 152 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 11,7,240 हो गयी.स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1048 पर स्थिर रही. इसमें बताया गया कि 11,7,240 संक्रमितों में से अब तक 11,4,836 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.