Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले

Coronavirus India Updates : देश में कुल 1,06,21,220 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.29 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले

अभी कुल 1,39,637 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,649 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,16,589 हो गई. वहीं, इस महीने में नौंवी बार संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 90 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,732 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,06,21,220 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.29 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है. देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम है. अभी कुल 1,39,637 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

Here are Updates on "Coronavirus Cases Updates in Hindi:

Feb 15, 2021 20:08 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 82 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,005 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य में कोविड-19 का 1365 लोगों का इलाज चल रहा था.
Feb 15, 2021 19:11 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6,37,087 हो गई. पिछले 24 घंटे में 2 और मरीजों की मौत के साथ ही यहां मौत का कुल आंकड़ा 10,893 हो गया. वहीं इस दौरान 134 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,25,158 लोग ठीक हो चुके हैं.
Feb 15, 2021 17:50 (IST)
देश के 1.39 लाख उपचाराधीन कोविड मरीजों में से 77 प्रतिशत केरल, महाराष्ट्र व कर्नाटक से
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1.39 लाख है और 33 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 5,000 से कम उपचाराधीन मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. देश के कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या का 77 प्रतिशत (76.5 प्रतिशत) तीन राज्यों - केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में है. केरल और महाराष्ट्र में कुल 74.72 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं.
Feb 15, 2021 16:49 (IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उन्हें एक रैली में बेहोश होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अहमदाबाद के अस्पताल ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं और उनकी स्थिति स्थिर है.
Feb 15, 2021 16:13 (IST)
नोएडा में पहले चरण में टीका लगवा चुके स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नोएडा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में टीका लगवा चुके अग्रिम मोर्चा के योद्धाओं को सोमवार को टीके की दूसरी खुराक दी गई. गौतमबुद्ध नगर के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भी सोमवार को टीके की दूसरी खुराक ली. इसके अलावा 81 बूथों पर पहले चरण में टीकाकरण से वंचित रहे 12,911 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा रही है.
Feb 15, 2021 15:39 (IST)
गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण प्रारंभ
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में टीका लगवा चुके लोगों को दूसरी खुराक देने का अभियान सोमवार को शुरू हुआ. अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल नियमों/शर्तों के अनुसार जिन लोगों ने पहली खुराक ली है, उन्हें उसके चार से लेकर छह हफ्ते के दौरान दूसरी खुराक लेनी है जिसे बूस्टर खुराक भी कहा जाता है.
Feb 15, 2021 15:30 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 88 नए मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 88 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,262 हो गई. वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,911 हो गई.
Feb 15, 2021 15:10 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 20 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 39,468 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की वजह से 82 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 658 हो गई.
Feb 15, 2021 13:49 (IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्हें एक रैली में बेहोश होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को 64 वर्षीय रूपाणी वड़ोदरा में नगर निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करने के दौरान मंच पर बेहोश हो गए थे. उन्हें विमान के जरिए अहमदाबाद लाया गया था और यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Feb 15, 2021 12:44 (IST)
नोएडा में कोविड-19 के तीन नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नोएडा में कोविड-19 के तीन नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 25,436 हो गयी.जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
Feb 15, 2021 12:01 (IST)
तेलंगाना में आठ महीने बाद कोविड-19 के सौ से कम नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में आठ महीने बाद कोविड-19 के सौ से कम नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. राज्य सरकार ने यहां एक बुलेटिन में बताया कि कोविड-19 के 99 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शनिवार रात आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,96,673 हो गई. पिछले साल दो जून को राज्य में 100 से कम नए मामले सामने आए थे.
Feb 15, 2021 11:49 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में एक भी नया मामला सामने नहीं आया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,009 बनी हुई है जबकि अब तक 62 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है.

Feb 15, 2021 10:37 (IST)
महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 354 नए मामले, दो और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 354 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,57,745 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को इन नए मामलों के सामने आने के अलावा कोविड-19 से दो लोगों की मौत भी हो गई, जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 6,202 हो गई.
Feb 15, 2021 10:26 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,649 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,649 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,16,589 हो गए. वहीं, 90 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,732 हो गई.  देश में अभी 1,39,637 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,06,21,220 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Feb 15, 2021 09:22 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,092 नए मामले, 40 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,092 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 40 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 20,64,278 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 51,529 पहुंच गई है. विभाग ने बताया कि राज्य में 1355 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. इसी के साथ संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 19,75,603 हो गई है.
Feb 15, 2021 09:17 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के चलते पेरौल पर छोड़े गये कैदी बुलाये जायेंगे फिर जेल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  कोविड-19 महामारी के चलते पंजाब में पेरौल पर रिहा किये गय कैदियों को संक्रमण संबंधी निगेटिव रिपोर्ट के आधार फिर वापस जेल भेजा जाएगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
Feb 15, 2021 09:16 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,57,646 हो गए. राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी से पांच और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 3,834 पर पहुंच गई.
Feb 15, 2021 09:15 (IST)
तमिलनाडु में संक्रमण के 470 नए मामले, छह लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले सामने आए तथा छह और लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,45,120 हो गई है तथा मृतक संख्या 12,419 हो गई है.