Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के 63,371 नए मामले, 895 लोगों की मौत

देश में इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या पिछले आठ दिन से लगातार नौ लाख से नीचे है. आंकड़ों के अनुसार अभी देश में 8,04,528 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल संक्रमित मामलों का 10.92 फीसदी है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 64,53,779 है.

Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के 63,371 नए मामले, 895 लोगों की मौत

संक्रमण से अब तक 1,12,161 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,70,468 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब 64 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं. इसके साथ ही स्वस्थ होने की दर 87.56 फीसदी हो गई. वहीं संक्रमण से अब तक 1,12,161 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या पिछले आठ दिन से लगातार नौ लाख से नीचे है. आंकड़ों के अनुसार अभी देश में 8,04,528 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल संक्रमित मामलों का 10.92 फीसदी है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 64,53,779 है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है. मंत्रालय ने कहा, ‘भारत दुनिया के ऐसे देशों में से एक हैं, जहां प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर कोविड-19 से मरने वालों की संख्या कम है. अभी यह 80 है.' भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख मामले सामने आए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 15 अक्टूबर तक 9,22,54,927 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से बृहस्पतिवार को 10,28,622 नमूनों की जांच हुई. 

Coronavirus Updates in Hindi:
 

Oct 16, 2020 14:26 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम नौ नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,229 हो गई. अधिकारी ने बताया कि नौ नए मामलों में से छह आइजोल शहर क्षेत्र से सामने आए हैं। इसके अलावा एक-एक मामला मामित, कोलासिब, हनाहथियाल जिलों से सामने आया है.
Oct 16, 2020 14:26 (IST)
कुमार सानू कोविड-19 से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कुमार सानू को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. पार्श्व गायक की टीम ने बृहस्पतिवार शाम को सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की. सानू की टीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'दुर्भाग्य से सानू दा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, कृपया उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें. धन्यवाद.'
Oct 16, 2020 14:26 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 203 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 203 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,971 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण एक और मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 30 हो गई. संक्रमित पाए गए नए लोगों में आठ सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

Oct 16, 2020 14:26 (IST)
नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले सामने आये जबकि 174 लोग उपचार के दौरान संक्रमण मुक्त हुये हैं. जनपद में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 64 हो गई है.
Oct 16, 2020 14:25 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 2,138 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 2,138 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,64,149 हुई. वहीं संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,104 हुई.
Oct 16, 2020 14:25 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 287 मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 287 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,766 हो गई. वहीं संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 571 हो गई.
Oct 16, 2020 13:25 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,554 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,554 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,19,224 हो गई. वहीं सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,256 हो गई.
Oct 16, 2020 10:07 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के 16 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 4,062 हो गई.
Oct 16, 2020 10:06 (IST)
देश मे कोरोना के कुल मामले हुए 73,70,468
 बीते 24 घंटे में 63,371 नए मामले 

 बीते 24 घंटे में 70,338 मरीज़ ठीक, 895 मौत 

 अब तक कुल 64.53 लाख से ज़्यादा मरीज़ ठीक हुए

Oct 16, 2020 05:35 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,199 नए मामले, नौ लोगों की मौत
हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,199 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,46,706 हो गई. वहीं नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,623 हो गई.
Oct 16, 2020 05:34 (IST)
कोविड-19: पंजाब में 511 नए मामले, 29 और लोगों की मौत
पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 511 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,230 हो गई. वहीं, संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,954 हो गई.
Oct 16, 2020 05:33 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,483 नए मामले, 26 मरीजों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कारण 26 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,924 हो गयी. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण के 3,483 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.21 लाख तक हो गयी.

Oct 16, 2020 05:32 (IST)
छत्तीसगढ़ में 2819 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2819 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,53,515 हो गई है.
Oct 16, 2020 05:31 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस से आठ और मरीजों की मौत, 583 नये मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 820 तक पहुंच गयी है जबकि संक्रमण के 583 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94952 हो गयी.