Coronavirus India Updates: नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 171 नए मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के अभी तक 63,94,068 मामले सामने आए है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,095 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 99,773 हो गई.

Coronavirus India Updates: नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 171 नए मामले

आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 53,52,078 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 81,484 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 64 लाख हो गई. वहीं, 53 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 83.70 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के अभी तक 63,94,068 मामले सामने आए है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,095 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 99,773 हो गई. आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 53,52,078 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, देश में अभी 9,42,217 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.74 प्रतिशत है. कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में एक अक्टूबर तक कुल 7,67,17,728 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 10,97,947 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

Oct 02, 2020 23:26 (IST)
नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 171 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में शनिवार को कोविड-19 के 171 नए मामले सामने आए. महामारी की वजह से जनपद में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को 171 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
Oct 02, 2020 22:57 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 92.82 फीसदी हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के ठीक होने की दर शुक्रवार को बढ़कर 92.82 फीसदी हो गई जबकि 1431 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 85 हजार 706 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 910 हो गई है.
Oct 02, 2020 22:02 (IST)
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हुए कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

Oct 02, 2020 21:41 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 3,310 नये मामले सामने आये, 53 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के कम से कम 3,310 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,63,634 हो गई. वहीं 53 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 5,070 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में दी.
Oct 02, 2020 20:08 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2920 नए मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2920 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,85,672 हो गई. वहीं 37 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5438 हो गया. पिछले 24 घंटे में 3171 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,53,784 लोग ठीक हो चुके हैं.
Oct 02, 2020 17:32 (IST)
उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 के 3,946 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 के 3,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में अब तक आए लोगों की कुल संख्‍या 4,06,995 हो गई है. दूसरी ओर, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 50 हजार से कम रह गई है और ऐसा 25 अगस्त के बाद पहली बार हुआ है.
Oct 02, 2020 15:56 (IST)
आईसीएमआर, बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने कोविड-19 का संभावित इलाज खोजा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आईसीएमआर ने हैदराबाद स्थित एक बायोफॉर्मास्युटिकल कंपनी के साथ मिलकर ''अत्यंत शुद्ध एंटीसेरा'' विकसित किया है जो कोविड-19 का संभावित इलाज हो सकता है. इस 'अत्यंत शुद्ध एंटीसेरा' को घोड़ों में असक्रिय सार्स-सीओवी2 का इंजेक्शन देकर विकसित किया गया है.
Oct 02, 2020 15:45 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  मिजोरम में शुक्रवार को नौ सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 31 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,049 हो गयी है.
Oct 02, 2020 15:40 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 2,009 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.95 लाख हो गए. वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,145 हो गई.
Oct 02, 2020 15:32 (IST)
कोविड-19 पर नियंत्रण के प्रयास जारी रखे जाएं: योगी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए प्रदेश में की जा रही कार्रवाई को जारी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कई सप्ताह बाद उपचाराधीन मामलों की संख्या में कमी आई है. चिकित्सा के बेहतर उपायों के साथ उपचाराधीन मामलों में और कमी लाए जाने की आवश्यकता है.
Oct 02, 2020 15:16 (IST)
केरल सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए धारा 144 लागू की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले काबू करने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू करके पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है.
Oct 02, 2020 13:43 (IST)
कोविड-19: ओडिशा में 3,600 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 3,600 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,334 हो गई। वहीं, संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 875 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 3,600 नए मामलों में से 2,109 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में सामने आए और शेष की जानकारी संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान मिली.
Oct 02, 2020 10:27 (IST)
शीर्ष सहयोगी के संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रम्प, मेलानिया ने अपनी जांच कराई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया अपनी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उनकी एक करीबी सहयोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ट्रम्प ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट कर बताया कि उनकी करीब सहयोगी होम हिक्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद उन्होंने (ट्रम्प) खुद को पृथक कर लिया है.
Oct 02, 2020 09:26 (IST)
देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 63,94,068 हुए 

 बीते 24 घंटे में 81,484 नए मामले सामने आए 

 बीते 24 घंटों में 78,877 मरीज़ ठीक, 1095 की मौत 

 कुल मौत की संख्या एक लाख के करीब - 99,773 
Oct 02, 2020 06:15 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत
हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 20 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,402 पर पहुंच गई.

Oct 02, 2020 06:14 (IST)
झारखंड में कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे, दुर्गा पूजा घरों, मंदिरों में ही होगी
झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में आंशिक छूट देते हुए निरुद्ध क्षेत्र के बाहर आठ अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थलों एवं पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है. साथ ही नवरात्र और दुर्गापूजा पर सिर्फ परंपरा निर्वाह के लिए चार फीट तक की मूर्तियों तथा बिना सज्जा के लघु दुर्गापूजा पंडाल बनाने की अनुमति दी गयी है.
Oct 02, 2020 06:13 (IST)
कर्नाटक सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर एक हजार रुपये के जुर्माने की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार से जारी नये दिशानिर्देशों के तहत नगर निगम क्षेत्रों में मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 रुपए के जुर्माने की और अन्य स्थानों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाये जाने की घोषणा की.
Oct 02, 2020 06:11 (IST)
छत्तीसगढ़ में 2,551 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,551 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,16,153 हो गई है.