Coronavirus India Updates: उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 8,212 रोगियों की मौत

आंकड़ों के अनुसार अभी तक 96,06,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.53 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates: उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 8,212 रोगियों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,337 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,00,55,560 हो गए, जिनमें से 96 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 333 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,45,810 हो गई. आंकड़ों के अनुसार अभी तक 96,06,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.53 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 15 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है. अभी कुल 3,03,639 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.02 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 दिसम्बर तक 16,20,98,329 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,00,134 नमूनों की जांच रविवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 333 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 98, पश्चिम बंगाल के 40, केरल के 30 और दिल्ली के 26 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसा देश में वायरस से अभी तक कुल 1,45,810 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 48,746 , कर्नाटक के 12,009 ,तमिलनाडु के 11,983 , दिल्ली के 10,277 , पश्चिम बंगाल के 9,360 , उत्तर प्रदेश के 8,196 , आंध्र प्रदेश के 7,076 और पंजाब के 5,201 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Dec 21, 2020 23:31 (IST)
उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 8,212 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 16 और रोगियों की कोविड-19 से मौत हो जाने के साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा 8,212 पहुंच गया है. वहीं संक्रमण के 1,018 नये मामलों के साथ कुल रोगियों की संख्या 5,72,621 पहुंच गयी है.
Dec 21, 2020 23:20 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,071 नए मामले, 12 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,071 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,07,962 हो गई. वहीं संक्रमण से 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,995 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि 1,157 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,86,472 हो गई.
Dec 21, 2020 21:30 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 960 नए मामले, सात की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 960 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,36,269 हो गई. राज्य में करीब एक महीने से ज्यादा समय के बाद कोविड-19 के मामले तिहाई संख्या में सामने आए हैं. विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,241 हो गई.
Dec 21, 2020 21:19 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1035 नए मामले, नौ लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1035 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,32,319 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,490 हो गयी है.
Dec 21, 2020 20:39 (IST)
केरल में कोविड-19 के 3,423 नए मामले, मृतकों की कुल संख्या 2,843 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोविड-19 के 3,423 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,09,292 हो गई. वहीं 27 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,843 हो गई.
Dec 21, 2020 19:52 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 448 नए मामले, 13 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 448 नए मामले सामने आए जबकि 13 अन्य मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 448 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86765 हो गयी है.
Dec 21, 2020 19:39 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2,234 नये मामले आए सामने, 55 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,234 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,99,352 पहुंची, इस महामारी से 55 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 48,801 हुई: राज्य स्वास्थ्य विभाग.
Dec 21, 2020 19:38 (IST)
राजस्थान में कोविड-19 से 9 और लोगों की मौत, 913 नये संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 913 नये मामले सामने आए. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,99,909 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 2626 हो गई है.
Dec 21, 2020 18:29 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 803 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, संक्रमण के 803 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोविड-19 पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 6,17,808 हुई जबकि महामारी से यहां 27 और मरीजों की मौत हो गई : अधिकारी
Dec 21, 2020 16:51 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में वायरस के मामले बढ़कर 9,279 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 78 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 355 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यहां वायरस से अभी तक 124 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 81 लोग लेह और 43 अन्य करगिल के थे.
Dec 21, 2020 15:35 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 363 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 363 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,26,596 हो गए. वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,839 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 30 जिलों में से 27 में ये नए मामले सामने आए.
Dec 21, 2020 15:35 (IST)
कोविड-19 के चलते राजस्थान में नववर्ष पर सख्ती रहेगी, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों से नववर्ष पर सावधानी बरतने को कहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी की स्थिति और टीकाकरण की तैयारियों को लेकर यहां उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की.
Dec 21, 2020 13:23 (IST)
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,792 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,792 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 458,968 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय कहा कि संक्रामक रोग के चलते 62 और रोगियों की मौत हो गई है.
Dec 21, 2020 13:22 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 14 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में 14 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तथा एक संक्रमित की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 37,762 हो गए हैं और मृतक संख्या 627 पहुंच गई है.

Dec 21, 2020 13:22 (IST)
नोएडा में कोविड-19 के 53 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नोएडा में सोमवार को कोविड-19 के 53 नए मामले आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 88 हो गई है.

Dec 21, 2020 12:30 (IST)
तेलंगाना में कोरोना के 316 नए मामले आए सामने

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 316 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,81,730 हो गई, जिनमें से दो और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,515 हो गई.
Dec 21, 2020 12:30 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक और मामला

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,अरुणाचल प्रदेश में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,630 हो गई है.
Dec 21, 2020 12:29 (IST)
मिजोरम में कोरोना के दो मामले सामने आए

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में सोमवार को दो और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,124 हो गई है. 
Dec 21, 2020 10:56 (IST)
सऊदी अरब ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने और उसके तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्थायी रूप से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं स्थगित कर दी हैं.
Dec 21, 2020 10:56 (IST)
महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 403 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 403 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,38,931 हो गई है.
Dec 21, 2020 10:55 (IST)
भारत में कोविड-19 के 24,337 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के 24,337 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,00,55,560 हो गए. वहीं 333 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,45,810 हो गई. देश में अभी 3,03,639 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 96,06,111 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Dec 21, 2020 10:55 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के छह नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,881 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमित पाए गए सभी छह लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी.
Dec 21, 2020 09:25 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,114 नए मामले

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,114 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 15 और मरीजों की मौत हो गई. सरकारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,593 थी जबकि शनिवार को यह संख्या 9,692 थी. बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में आज 1,114 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8.06 लाख से अधिक हो गई. 
Dec 21, 2020 09:24 (IST)
कई देशों ने कोरोना वायरस के नए प्रकार के डर से ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाई

दक्षिण इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) सामने आने के बाद रविवार को यूरोपीय संघ के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है ताकि इसका प्रकोप उनके देशों में नहीं पहुंचे जबकि कई अन्य देश ऐसे ही प्रतिबंधों को लेकर विचार कर रहे हैं. फ्रांस, जर्मनी नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और इटली ने ब्रिटेन की यात्रा पर रोक लगाने संबंधी घोषणा कर दी है. 
Dec 21, 2020 09:24 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस के 172 नये मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,010 पर स्थिर रही जबकि 172 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,13,025 हो गयी.