Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के 54,366 नये मामले सामने आए, 690 मौतें हुईं

आँकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 54,366 नए मामले सामने आए, जबकि 690 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,17,306 हो गई.

Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के 54,366 नये मामले सामने आए, 690 मौतें हुईं

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates : भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामले लगातार पांचवें दिन 60,000 से नीचे रहे . 24 घंटे के अंतराल में 54,366 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले शुक्रवार को बढ़कर 77,61,312 हो गए. देश में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 69 लाख के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आँकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 54,366 नए मामले सामने आए, जबकि 690 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,17,306 हो गई. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7 लाख से नीचे है. देश में कोविड-19 के 6,95,509 इलाजरत मरीज हैं, जो कुल मामलों का 8.96 प्रतिशत है. देश में कुल 69,48,497 लोगों ने अब तक इस बीमारी से निजात पाई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर अब 89.53 प्रतिशत तक हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार हो गई थी. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, गुरुवार को 14,42,722 नमूनों की जांच होने के साथ 22 अक्टूबर तक कुल 10,01,13,085 नमूनों की जांच हो चुकी है.

Coronavirus Updates in Hindi:

Oct 23, 2020 18:53 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत, 2,202 नये मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में कोविड- 19 से 40 और रोगियों की मौत के साथ ही शुक्रवार तक राज्य में इस महामारी से मरने वालो का आंकड़ा 6,830 तक पहुंच गया.
Oct 23, 2020 17:54 (IST)
भारत में प्लाज्मा पद्धति के सीमित फायदे ही देखने को मिले : अध्ययन
वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोविड-19 के मामले में भारत में किए गए एक परीक्षण में गभीर बीमारी के बढ़ने और मौतों को घटाने में प्लाज्मा थेरेपी का सीमित असर ही देखने को मिला है.
Oct 23, 2020 16:56 (IST)
त्रिपुरा में कोविड-19 के 145 नए मामले, पांच लोगों की मौत
त्रिपुरा में शुक्रवार को कोविड-19 के 145 नए मामले आने से इस महामारी के संक्रमितों की संख्या 30,070 हो गयी.

Oct 23, 2020 16:11 (IST)
भारत में दो महीने में पहली बार कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात लाख के नीचे
कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक बड़ी उपलब्धि हासिल होने का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि गत दो महीनों में पहली बार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात लाख से कम हुई है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 69 लाख के पार हो गई है.

Oct 23, 2020 15:22 (IST)
कोविड-19 के 1,793 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 1,793 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,77,887 हो गई. वहीं 18 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,214 हो गई.
Oct 23, 2020 14:58 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 165 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में सेना के तीन जवानों समेत कम से कम 165 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,077 हो गई है. शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 29 लोगों को छोड़कर बाकी मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र भेजा गया है.
Oct 23, 2020 14:58 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 158 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 33,986 तक पहुंच गए.

Oct 23, 2020 14:58 (IST)
कोविड-19 के लक्षणों वाले बच्चों के मुकाबले बिना लक्षणों वाले बच्चों में वायरस का स्तर कम: अनुसंधान
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित 800 से अधिक बच्चों पर किये गए अनुसंधान में पता चला है कि संक्रमण के लक्षणों वाले बच्चों के मुकाबले बिना लक्षण वाले अधिकतर बच्चों में वायरस का स्तर काफी कम है. यह अनुसंधान 'क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Oct 23, 2020 14:57 (IST)
कोविड-19 महामारी 15 से 17.5 करोड़ और लोगों को घोर गरीबी में धकेलेगा: संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के एक विशेषज्ञ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण घोर गरीबी में रहने वाले लोगों में 15 से 17.5 करोड़ का इजाफा होगा. अत्यधिक गरीबी और मानवाधिकारों मामलों के विशेष दूत ओलिवियर डी शटर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण 15 से 17.5 करोड़ और लोग अत्यधिक गरीबी की चपेट में आएंगे.
Oct 23, 2020 10:49 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 54,366 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 54,366 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 77,61,312 हो गए। वहीं, 690 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,17,306 हो गई. भारत में अभी 6,95,509 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है और 69,48,497 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Oct 23, 2020 10:49 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,421 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1,421 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,29,001 हो गई तथा छह और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,298 हो गई.
Oct 23, 2020 06:53 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 617 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत
पंजाब में कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद बृहस्पतिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 4,072 हो गई. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के 617 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,29,693 पर पहुंच गई.
Oct 23, 2020 05:58 (IST)
बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 4,157 नए मामले, 64 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 4,157 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 3,37,283 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. संक्रमण से 64 और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,308 हो गई. बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,608 मरीज संक्रमण से ठीक हुए.