Coronavirus India Updates: कोविड-19: पंजाब में और 17 लोगों की मौत, 373 नए मामले

देश में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 96,93,173 हो गई है, यानी संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.75 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है. कोविड-19 से संक्रमित उपचाराधीन लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन तीन लाख से नीचे रही.

Coronavirus India Updates: कोविड-19: पंजाब में और 17 लोगों की मौत, 373 नए मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,712 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,01,23,778 हो गई है और इनमें से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 96.93 लाख हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण 312 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,46,756 हो गई है. देश में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 96,93,173 हो गई है, यानी संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.75 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है. कोविड-19 से संक्रमित उपचाराधीन लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन तीन लाख से नीचे रही. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,83,849 लोगों का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.80 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 23 दिसंबर तक कुल 16,53,08,366 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 10,39,645 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 312 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 93, पश्चिम बंगाल में 34, केरल में 22 और उत्तर प्रदेश में 21 लोगों की मौत हुई.

Dec 24, 2020 23:41 (IST)
कोविड-19: पंजाब में और 17 लोगों की मौत, 373 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 से और 17 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,260 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 373 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 1,64,505 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में 4,812 लोगों का उपचार चल रहा है.
Dec 24, 2020 23:19 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत, 1166 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई तथा इस महामारी के 1166 नए मामलों की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8266 हो गई है.
Dec 24, 2020 22:36 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1063 नए मामले, 37 की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस संक्रमण के 1063 नए मामले सामने आए जबकि 37 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,20,681 हो गया जबकि मृतकों की संख्या बढ़ कर 10,384 हो गई. वहीं इस दौरान 1120 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,02,388 लोग ठीक हो चुके हैं.
Dec 24, 2020 22:27 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1038 नए मामले सामने आये, 10 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1038 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,35,369 तक पहुंच गयी.
Dec 24, 2020 21:59 (IST)
केरल में कोविड-19 के 5,177 नए मामले, मृतकों की कुल संख्या 2,914 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 5,177 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,26,687 हो गई. वहीं 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,914 हो गई.
Dec 24, 2020 21:27 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1371 पहुंच गई. विभाग के अनुसार बिहार में बुधवार की शाम चार बजे से गुरुवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 668 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अब तक 2,49,336 पहुंच गयी है.
Dec 24, 2020 20:17 (IST)
ब्रिटेन से पंजाब आए 216 लोगों को पृथक-वास में भेजा जाएगा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन से 22 दिसंबर को एक उड़ान से आए 216 यात्रियों को संस्थागत पृथक-वास में रखा जाएगा. इस उड़ान के सात यात्रियों और चालक दल के एक सदस्य में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके संपर्क में आए बाकी यात्रियों को पृथक-वास में भेजने का फैसला किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में बताया.
Dec 24, 2020 18:59 (IST)
त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33,216 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Dec 24, 2020 18:14 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 13 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 9,309 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 46 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 237 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यहां वायरस से अभी तक 125 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 82 लोग लेह और 43 अन्य करगिल के थे.
Dec 24, 2020 14:33 (IST)
ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  ओड़िशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नये मामले सामने आये जिसके बाद में प्रदेश में संक्रमितों की कुल सख्या बढ. कर 3,27,542 हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में चार और लोगों की मौत के साथ महामारी में मरने वालों की कुल संख्या 1,850 पर पहुंच गयी है.
Dec 24, 2020 14:33 (IST)
पाकिस्तान में कोविड-19 से एक दिन में 111 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 111 मरीजों की मौत हो गई जो नवंबर में आई संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान सर्वाधिक है. 
Dec 24, 2020 14:32 (IST)
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गोवा में क्रिसमस मनाने की तैयारी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  कोविड-19 महामारी के बीच गोवा में बृहस्पतिवार मध्यरात्रि से क्रिसमस मनाने की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. समुद्र तट लोगों से अटे पड़े हैं तथा बाजारों में खरीदारी का माहौल है.
Dec 24, 2020 14:32 (IST)
भारत में कोविड-19 के कुल मामलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.8 प्रतिशत हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में कमी आने की जारी प्रवृत्ति से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2.8 प्रतिशत रह गई है.
Dec 24, 2020 14:32 (IST)
लामा पशु से प्राप्त हुई कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी सुक्ष्म एंटीबॉडी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  वैज्ञानिकों ने लामा पशु में ऐसी सुक्ष्म एंटीबॉडी या नैनोबॉडी का पता लगाया है, जो कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में मददगार हो सकती हैं. 'साइंटिफिक रिपोर्ट्स' में प्रकाशित अध्ययन के प्रारंभिक परिणाम में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि नैनोबॉडी तरल या ऐरोसोल दोनों रूपों में समान रूप से कारगर हैं, यानी ये सांस से लिए जाने पर भी प्रभावी हो सकती हैं.
Dec 24, 2020 14:32 (IST)
नोएडा में कोविड-19 के 43 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नोएडा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 43 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 24,716 हो गयी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह तक और 43 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.

Dec 24, 2020 13:04 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 40 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 37,885 हो गए. सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 629 ही है.
Dec 24, 2020 11:28 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के तीन नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के तीन और नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,896 हो गई है. केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दो लोग कहीं से यात्रा कर लौटे थे जबकि संपर्क का पता लगाने के दौरान एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई.

Dec 24, 2020 11:17 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 574 नए मामले, दो और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 574 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.83 लाख के पार चले गए. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,524 हो गई.
Dec 24, 2020 11:17 (IST)
नागपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया ब्रिटेन से आया व्यक्ति
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर में ब्रिटेन से आया 28 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
Dec 24, 2020 10:09 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,712 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,712  नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,01,23,778 हो गए. वहीं 312 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,46,756 हो गई. देश में अभी 2,83,849 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 96,93,173 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Dec 24, 2020 09:21 (IST)
ब्रिटेन से ओडिशा आया यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन से ओडिशा आया 34 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसे यहां के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त पी.सी. चौधरी ने बताया कि व्यक्ति 18 दिसंबर को राज्य में आया था.
Dec 24, 2020 06:36 (IST)
छत्तीसगढ़ में 1299 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण, छह की मृत्यु
 छत्तीसगढ़ में मार्च माह में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला मिलने के बाद यहां की जेलों में बंद 1299 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. इनमें से छह कैदियों की मृत्यु हुई है.
Dec 24, 2020 05:59 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 564 नए मामले
उत्तराखंड में बुधवार को 564 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि आठ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 564 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87940 हो गयी है.