Coronavirus India LIVE Updates: ओडिशा में कोरोना के 1695 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2.79 लाख पार

Coronavirus Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (Coronavirus India Report) संक्रमितों की संख्या 78,14,682 हो गई है.

Coronavirus India LIVE Updates: ओडिशा में कोरोना के 1695 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2.79 लाख पार

देश में COVID-19 के मामले 78 लाख पार हो गए. (फाइल फोटो)

Coronavirus Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 4.22 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.44 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,14,682 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 53,370 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 67,549 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 650 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 70,16,046 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,17,956 लोगों की जान गई है. देश में 6,80,680 एक्टिव केस हैं. 23 अक्टूबर को 12,69,479 सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल 10,13,82,564 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Coronavirus LIVE Updates in Hindi:

Oct 24, 2020 22:57 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,148 नए मामले, 3,753 लोग ठीक हुए
पश्चिम बंगाल में शनिवार को, अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक 3,753 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए.

Oct 24, 2020 21:57 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1004 नए मामले, 20 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1004 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,66,298 तक पहुंच गयी.

Oct 24, 2020 20:55 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 के 1,299 नये मामले, 15 और लोगों की मौत
हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,299 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1,57,064 हो गई है, जबकि 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,720 हो गई है.
Oct 24, 2020 19:31 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस के 218 नये मामले सामने आये
गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस के 218 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,031 पहुंच गई.

Oct 24, 2020 18:35 (IST)
उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 के 2,277 नये मामले सामने आए
उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 2,277 नये मरीज सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 25 और मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 6,854 पर पहुंच गई है. शनिवार तक राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 4,68,238 हो गई है.

Oct 24, 2020 17:38 (IST)
त्रिपुरा में कोविड-19 के 65 नए मामले, एक और मरीज की मौत
त्रिपुरा में शनिवार को कोविड-19 के 65 नए मामले आने से इस महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 30,135 हो गयी.

Oct 24, 2020 16:49 (IST)
देश भर में कोविड-19 का टीका मुफ्त उपलब्ध कराया जाना चाहिए : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 का टीका देश भर में मुफ्त उपलब्ध कराया जाना चाहिए क्योंकि सभी लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं.
Oct 24, 2020 15:37 (IST)
Coronavirus Updates: देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष और बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को बताया कि वह कोरोनावायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं. फडणवीस ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की.
Oct 24, 2020 15:10 (IST)
Coronavirus Updates: संक्रमणमुक्त हुए 61 प्रतिशत लोग छह राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में हैं

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए लोगों में से 61 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Oct 24, 2020 14:30 (IST)
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोविड-19 के 1,695 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 1,695 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,79,582 हो गई. वहीं संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,229 हो गई.
Oct 24, 2020 13:59 (IST)
Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 68 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 68 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 14,145 हो गई. इसके अलावा 206 लोग संक्रमण से उबर गए हैं.
Oct 24, 2020 13:06 (IST)
Coronavirus Updates: लद्दाख में कोरोना के 28 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोनावायरस के 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे यहां कुल मामले 5840 पहुंच गए. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने बुलेटिन में शनिवार को बताया कि लद्दाख में कोरोना के कारण अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है.
Oct 24, 2020 12:21 (IST)
Coronavirus Updates: अंडमान में कोरोना के 23 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोनावायरस के कम से कम 23 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या केंद्रशासित प्रदेश में बढ़कर 4,207 हो गई.
Oct 24, 2020 11:09 (IST)
Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोविड-19 के 1,273 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,273 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.30 लाख हो गई. वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,303 हो गई.
Oct 24, 2020 10:26 (IST)
Coronavirus Updates: 23 अक्टूबर को 12,69,479 कोरोना सैंपल टेस्ट

NDTV संवाददाता के मुताबिक, 23 अक्टूबर को 12,69,479 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल 10,13,82,564 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है.
Oct 24, 2020 09:42 (IST)
Coronavirus Updates: कोरोना मामलों की संख्या 78 लाख पार

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,14,682 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 53,370 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 67,549 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 650 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 70,16,046 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,17,956 लोगों की जान गई है. 
Oct 24, 2020 08:52 (IST)
Coronavirus Updates: बिहार में कोरोना से 8 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटे में 8 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1034 हो गई, वहीं राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,10,389 हो गए. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पटना में दो तथा बेगुसराय, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया एवं सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई.
Oct 24, 2020 08:08 (IST)
कोरोना वायरस पर ट्रंप और बाइडेन की नोक-झोंक

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कोविड-19 का टीका ''तैयार'' है और सेना उसे '' कुछ सप्ताह'' में वितरित करेगी. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन ने कोविड-19 से निपटने की उनकी नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश बेहद बुरे दौर में प्रवेश करने वाला है. 

Oct 24, 2020 08:08 (IST)
कोरोना वायरस के मुफ्त टीके का चुनावी वादा 'राजनीतिक कदाचार' : आनंद शर्मा

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने शु्क्रवार को आरोप लगाया कि बिहार में कोरोना वायरस का मुफ्त टीका उपलब्ध कराने का भाजपा का चुनावी वादा 'राजनीतिक कदाचार' है और इससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. 
Oct 24, 2020 08:08 (IST)
छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 2450 नए मामले

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार  छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2450 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई ,जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,72,580 हो गए. 

Oct 24, 2020 08:08 (IST)
बिहार: कोरोना वायरस संक्रमण से आठ लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 2,10,389 हुए

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार  बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में आठ और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 1034 हो गई, वहीं राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,10,389 हो गए.

Oct 24, 2020 08:08 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 586 नए मामले

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार  जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 586 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गई. 
Oct 24, 2020 08:07 (IST)
पंजाब में 23 और मरीजों की मौत, हरियाणा में संक्रमण के 1,270 नए मामले


समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार  पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 से 23 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 481 नए मामले सामने आए.
Oct 24, 2020 08:07 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,143 नए मामले, 60 और मरीजों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार   पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,143 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,41,426 हो गई. 
Oct 24, 2020 08:07 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,086 नए मामले

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार   राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,086 नए मामले सामने आए. यह संख्या पिछले 34 दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा है. 
Oct 24, 2020 08:07 (IST)
आगरा में कोविड-19 के 44 नये मरीज सामने आए, एक की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार  आगरा जिले में शुक्रवार को 44 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में अबतक सामने आए कुल मामलों की संख्या 6,943 हो गई है.
Oct 24, 2020 06:20 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,347 नए मामले सामने आये
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,347 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में शुक्रवार को इसके कुल मामले बढ़कर 16,32,544 हो गई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि दिन में राज्य में कोविड-19 से 184 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,015 हो गई.