Coronavirus India LIVE Updates : छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1045 नए मामले आए, 11 और मरीजों की मौत

Coronavirus India Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19 India Report) के 22,273 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक हुए हैं.

Coronavirus India LIVE Updates : छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1045 नए मामले आए, 11 और मरीजों की मौत

COVID-19 Cases in India: भारत में कोरोना के मामले 1 करोड़ पार हो चुके हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 191 देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिला है. अभी तक 7.98 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 17.50 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,273 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 251 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 97,40,108 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,343 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,81,667 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.6 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 25 दिसंबर को 8,53,527 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 16,71,59,289 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Coronavirus LIVE Updates in Hindi (Covid-19):

Dec 26, 2020 23:33 (IST)
छत्तीसगढ़ में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1045 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1045 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 2,74,324 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. राज्य में शनिवार को 115 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1455 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी है. इस अवधि में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1045 नए मामले आए हैं, इनमें रायपुर जिले से 173, दुर्ग से 97, राजनांदगांव से 91, बालोद से 39, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से पांच, धमतरी से 47, बलौदाबाजार से 43, महासमुंद से 80, गरियाबंद से 16, बिलासपुर से 71, रायगढ़ से 80, कोरबा से 52, जांजगीर चांपा से 46, मुंगेली से सात, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 16, सरगुजा से 37, कोरिया से 13, बलरामपुर से 20, जशपुर से 13, बस्तर से सात, कोंडागांव से 15, दंतेवाड़ा से एक, सुकमा से एक, कांकेर से 15, नारायणपुर से एक, और बीजापुर से तीन मरीज शामिल हैं.
Dec 26, 2020 23:31 (IST)
नेपाल में कोविड-19 के 500 नये मामले सामने आये
एजेंसी भाषा के अनुसार, नेपाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 500 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,57,700 हो गई. आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन और मौतें होने की जानकारी सामने आयी है. मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 840 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों से छुट्टी दी गई. नेपाल में इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या अब 2,49,132 हो गई है. इस समय 6,749 मरीजों का इलाज चल रहा है. मृतक संख्या 1,819 है.

Dec 26, 2020 21:04 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 655 केस, 23 मरीजों की मौत
Coronavirus Update in Delhi : राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 655 नए मामले सामने आए हैं. और 24 घंटे में संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट- 97.21%  जोकि अब तक सबसे ज़्यादा है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की दर 1.11%  है तो जो कि अब तक सबसे कम है. दिल्ली कोरोने से मरने वाले मरीजों के रेट यानि डेथ रेट की बात करें तो यह 1.68% है. जबकि पॉजिटिविटी रेट- 0.98% है.पिछले 24 घंटे में 655 नए मामलों के साथ शहर में अब तक कुल 6,22,094 केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 988 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 6,04,746 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में हुई 23 मौत के साथ दिल्ली में अब तक संक्रमण से कुल 10,437 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में  कोरोना के इस वक्त 6911 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 67,115 टेस्ट हुए हैं और अब तक कुल 82,75,838 टेस्ट हो चुके हैं.


Dec 26, 2020 21:01 (IST)
मिस्त्र के अस्पताल में आग लगने से सात कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत
मिस्र के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में शनिवार को आग लग गई, जिसमें सात कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि आग ग्रेटर काहिरा क्षेत्र के बाहरी जिले ओबर के एक निजी अस्पताल में लगी. पुलिस ने बताया कि आग लगने से कम से पांच  अन्य घायल हो गए. घायलों और अन्य मरीजों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहें हैं, पुलिस और अभियोजन  मामले की जांच कर रहे हैं. राज्य द्वारा संचालित अल-अहराम दैनिक ने बताया कि शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया.जून में अलेक्जेंड्रिया शहर के एक निजी अस्पताल के कोरोनावायरस वार्ड में इसी तरह की आग लगी थी, जिसमें सात मरीजों की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था. मई में काहिरा में एक  कोरोनावायरस पृथकवास केंद्र में आग लगी थी जिससे कोई हताहत नहीं हुआ था.

Dec 26, 2020 20:54 (IST)
कोरोना वायरस के नये प्रकार के प्रसार को रोकने के लिए दिशानिर्देश जल्द : कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री
एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने शनिवार को कहा कि उनका विभाग कोरोना वायरस के नए प्रकार की रोकथाम के लिए गृह विभाग के साथ चर्चा करेगा और जल्द ही दिशानिर्देश जारी करेगा. मंत्री के कार्यालय ने उनके हवाले से जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि नये साल के जश्न को लेकर नए दिशानिर्देश होंगे और वह जल्द ही इस बारे में गृह विभाग के साथ बैठक करेंगे. सुधाकर ने टीके के परीक्षणों के बारे में कहा कि कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों में तीसरे चरण के परीक्षण किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ''कोई भी इस चरण में स्वेच्छा से टीका लगवा सकता है. अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कई योद्धाओं, विशेष रूप से मेडिकल छात्रों से परीक्षणों के लिए आगे आने की मैंने व्यक्तिगत रूप से अपील की है.''

Dec 26, 2020 20:46 (IST)
ब्रिटेन में लाखों लोग क्रिसमस के बाद सख्त लॉकडाउन पाबंदियों के दायरे में आये
एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में लाखों और लोग 26 दिसम्बर को सख्त लॉकडाउन पाबंदियों के दायरे में आ गए. कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक नये स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए नयी योजना की घोषणा की गयी है. पूर्व और दक्षिण पूर्व ब्रिटेन में करीब 60 लाख लोग टीयर-4 लॉकडाउन के दायरे में आ गए हैं जो ब्रिटेन में कोविड पर काबू के लिए सबसे उच्चतम स्तर है. इसके तहत लोगों को घरों में रहने का आदेश भी दिया जाता है.  लॉकडाउन स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में भी शुरू हो गया है तथा क्रिसमस के दिन छूट के बाद वेल्स में उपाय फिर से लागू कर दिये गए हैं. सबसे सख्त टीयर-4 पाबंदियों के तहत, सभी गैर-आवश्यक दुकानें, बार और रेस्तरां बंद हैं और लोगों के मिलने-जुलने की अनुमति नहीं है. लंदन सहित ब्रिटेन का एक बड़ा हिस्सा क्रिसमस से पहले से ही इस स्तर में था क्योंकि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के नए प्रकार के तेजी से फैलने की बात सामने आयी थी.

Dec 26, 2020 17:20 (IST)
यूके से केरल लौटे 8 लोग कोविड पॉजिटिव, नए स्ट्रेन की जांच के लिए भेजा गया सैंपल
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हाल ही में यूके (UK) से केरल (Kerala) लौटे आठ लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव (Tested Positive for Coronavirus) पाए गए हैं और उनके नमूने जीनोमिक विश्लेषण (Genomic Analysis) के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology), पुणे भेजे गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा (KK Shailaja  ने शनिवार को ये जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा, "इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही ये तय किया जाएगा वापस लौटे लोगों के आगे और टेस्ट किए जाएंगे या नहीं."

Dec 26, 2020 15:34 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: ब्रिटेन से कर्नाटक आए यात्रियों में से 14 संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने शनिवार को बताया कि ब्रिटेन से राज्य में लौटे लोगों में से 14 कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं तथा उनके नमूनों को आनुवांशिक अनुक्रमण (जेनेटिक सिक्वेंसिंग) के लिए भेजा गया है, जिसमें पता चलेगा कि वे कोरोनावायरस के नए प्रकार से पीड़ित तो नहीं हैं.
Dec 26, 2020 15:15 (IST)
Coronavirus LIVE News: झारखंड में कोरोना संक्रमण के 168 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 168 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,954 हो गई. प्रदेश में अब तक 1,016 लोगों की मौत हो चुकी है.
Dec 26, 2020 14:49 (IST)
Coronavirus LIVE News: अरूणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नहीं सामने आया कोविड-19 का एक भी मामला

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरूणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस के मामले 16,678 पर रुके हुए हैं. अब तक इस बीमारी से 56 मरीजों की जान गई है.
Dec 26, 2020 14:15 (IST)
Coronavirus LIVE News: महाराष्ट्र में अब तक 312 पुलिसकर्मियों की कोरोना से गई जान

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस के लिए 2020 का पूरा साल काफी मुश्किलों भरा रहा. राज्य में अब तक 312 पुलिसकर्मियों की कोरोना से जान गई है. वहीं, कुल 28,500 पुलिसकर्मी वायरस की चपेट में आए.
Dec 26, 2020 13:05 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: ब्रिटेन से औरंगाबाद आई महिला कोरोना पॉजिटिव

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन से कुछ हफ्ते पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद आई एक महिला यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर के बाद उक्त महिला समेत 44 लोग ब्रिटेन से जिले में आए थे.
Dec 26, 2020 12:27 (IST)
Coronavirus LIVE News: तेलंगाना में कोविड-19 के 317 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोविड-19 के 317 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.84 लाख से अधिक हो गए, जबकि बीमारी से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,529 हो गई. राज्य सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Dec 26, 2020 11:50 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: 70 फीसदी से ज्यादा मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित थे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में 24 घंटों में कोविड-19 से मौत के 251 नए मामलों में से 71 महाराष्ट्र से, 31 पश्चिम बंगाल और 30 दिल्ली से हैं. देश में अब तक हुई कुल 1,47,343 मौतों में 49,129 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 12,048, कर्नाटक में 12,044, दिल्ली में 10,414, पश्चिम बंगाल में 9,536, उत्तर प्रदेश में 8,279, आंध्र प्रदेश में 7,091 और पंजाब में 5,269 मरीजों की जान गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत मरीजों के अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त होने के कारण हुईं.
Dec 26, 2020 10:43 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: कर्नाटक में कोविड​​-19 के 1,005 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड​​-19 के 1,005 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 9,14,488 हो गए, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,044 हो गई.
Dec 26, 2020 10:16 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: 24 घंटे में कोरोना के 22,273 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,273 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 251 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 97,40,108 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,343 लोगों की जान गई है.
Dec 26, 2020 09:09 (IST)
Coronavirus LIVE: हरियाणा में कोविड-19 के 408 नए मामले, संक्रमण से चार और मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोविड-19 के 408 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,60,153 हो गए, जबकि बीमारी से चार और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,858 हो गई.
Dec 26, 2020 08:38 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: UP में कोविड-19 से 13 और मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 1,285 नए मामले सामने आए. राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 16159 मरीज इलाजरत हैं.
Dec 26, 2020 08:17 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: राजस्थान में कोरोना से 7 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोनावायरस के 1,023 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,03,732 हो गई.
Dec 26, 2020 07:41 (IST)
Coronavirus LIVE News: उत्तराखंड में कोविड-19 के 468 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में कोविड-19 के 468 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पांच संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 468 नए मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 88,844 हो गई है.
Dec 26, 2020 07:34 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: ब्रिटेन से लौटी कोरोना संक्रमित महिला यात्री के साथी यात्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन से लौटी कोरोनावायरस संक्रमित एक महिला यात्री के साथ एपी एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच में दिल्ली से विशाखापट्टनम तक की यात्रा करने वाले 8 यात्रियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
Dec 26, 2020 07:31 (IST)
Coronavirus LIVE: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 853 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमण के 853 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 2,73,279 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 109 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 995 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की. सूबे में कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है.