Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 और लोगों की मौत, संक्रमण के 3,180 नए मामले

Coronavirus India Updates: देश में अभी 4,52,344 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. ये संख्या बुधवार को उपचाराधीन लोगों की संख्या से 7,598 अधिक है.

Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 और लोगों की मौत, संक्रमण के 3,180 नए मामले

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,489 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 92.66 लाख हो गए, जिनमें से 86.79 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 92,66,705 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 524 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,35,223 हो गई. देश में अभी 4,52,344 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. ये संख्या बुधवार को उपचाराधीन लोगों की संख्या से 7,598 अधिक है. हालांकि देश में लगातार 16 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मामलों की संख्या कुल मामलों की  4.88 प्रतिशत है. देश में कुल 86,79,138 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.66 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 नवम्बर तक 13.59 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,90,238 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया.

Nov 26, 2020 23:13 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 और लोगों की मौत, संक्रमण के 3,180 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 3,180 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही अब तक राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,56,947 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,237 हो गई है.
Nov 26, 2020 22:24 (IST)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 82 और व्यक्ति कोरोना संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गुरुवार को 82 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 26,282 हो गई.
Nov 26, 2020 21:35 (IST)
धर्मशाला के विधायक नेहरिया कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नेहरिया के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की गुरुवार को पुष्टि हुई. नेहरिया ने इस संबंध में फेसबुक पोस्ट पर जानकारी देते हुए बताया वह पृथक-वास में हैं. विधायक ने कहा, ''कोविड-19 की मेरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, इसलिए मैं पृथक-वास में जा रहा हूं.'' उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड-19 की जांच कराने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया है.
Nov 26, 2020 20:33 (IST)
केरल में कोविड-19 के 5,378 नए मामले आए, 27 और मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 5,378 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5.83 लाख से अधिक हो गए, जबकि बीमारी से 27 और मृत्यु होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,148 हो गई.
Nov 26, 2020 20:10 (IST)
दिल्ली में कोरोना के मामले 5.5 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 5475 नए मरीज आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5.5 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में यहां 5475 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,51,262 हो गई. अच्छी बात यह है कि ठीक होने वालों की संख्या भी 5 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में 91 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से हो गई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 8811 हो गया.
Nov 26, 2020 20:02 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,406 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,406 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,02,365 हो गई तथा 65 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 46,813 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी.
Nov 26, 2020 16:45 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 30 और लोगों की मौत, संक्रमण के 2,094 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 पीड़ित 30 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2,094 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 30 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,674 हो गई है.
Nov 26, 2020 16:13 (IST)
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबियत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. आज सुबह ही उन्होंने ट्विटर पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी.
Nov 26, 2020 15:11 (IST)
पाकिस्तान : बिलावल भुट्टो कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी कोरोना वारयस से संक्रमित पाए गए हैं. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के 32 वर्षीय अध्यक्ष और देश की दो बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद से वह पृथक-वास में चले गए हैं.
Nov 26, 2020 14:45 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 644 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में 644 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,16,645 हो गए.
Nov 26, 2020 14:00 (IST)
उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से पूछा : शादी समारोह में 50 ही लोग शामिल हों, यह सुनिश्चित करने के लिए क्या दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं?  कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों से नगद जुर्माना वसूलने की बजाय एक पोर्टल बनाएं.
Nov 26, 2020 14:00 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये हैं ​जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर  36,840 हो गयी है । संघ शासित प्रदेश में लगातार सात दिनों से संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है.
Nov 26, 2020 13:10 (IST)
पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, अभ्यास पर रोक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है और अब उन्हें कुछ समय पृथकवास में रहना होगा जिससे वे अभ्यास नहीं कर सकेंगे. बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंची और 14 दिन के पृथकवास पर है.
Nov 26, 2020 12:45 (IST)
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरूणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके कुल मामले 16,174 हो गए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में सेना का एक जवान भी शामिल है.
Nov 26, 2020 12:29 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 862 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 862 नए मामले सामने आए तथा महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 2.67 लाख के पार हो गए और मृतकों की संख्या 1,444 पर पहुंच गई.
Nov 26, 2020 12:29 (IST)
अजित पवार ने कोरोना वायरस संक्रमण का टीका शीघ्र आने की ईश्वर से की प्रार्थना
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने ''कार्तिकी एकादशी'' के पर्व पर यहां भगवान विट्ठल के मंदिर में पूजा अर्चना की और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका शीघ्र आने और दुनिया से इस महामारी को मिटाने की ईश्वर से प्रार्थना की.
Nov 26, 2020 10:31 (IST)
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संक्रमित
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संक्रमित हुए. खुद ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी. संक्रमित होने वाले दिल्ली सरकार के तीसरे मंत्री. इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन संक्रमित हो चुके हैं.
Nov 26, 2020 10:20 (IST)
भारत में कोविड-19 के 44,489 नए मामले
भारत में कोविड-19 के 44,489 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 92,66,705 हो गए. वहीं 524 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,35,223 हो गई. देश में अभी 4,52,344 लोगों का कोराना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 86,79,138 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
Nov 26, 2020 09:30 (IST)
नोएडा यदि विवाह में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं होते, तो अनुमति की जरूरत नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर जिले में अगर किसी विवाह या समारोह में 100 या इससे कम लोग शामिल होते हैं, तो इसके लिए पुलिस या जिला प्रशासन से अलग से कोई मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं है.
Nov 26, 2020 09:30 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी वहीं आज संक्रमण के 237 नये मामले सामने हैं. स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 958 हो गयी.
Nov 26, 2020 09:29 (IST)
कोविड-19 टीके के उत्पादन, वितरण के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित किया जा रहा है: हर्षवर्धन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि सरकार कोविड-19 टीके के उत्पादन और वितरण के लिए मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित कर रही है, ताकि मांग को पूरा किया जा सके.