Coronavirus India Updates: प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले

Coronavirus India Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 45,148 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,09,959 हो गए. वहीं 480 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,19,014 हो गई.

Coronavirus India Updates: प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates : भारत में इस महीने में दूसरी बार 24 घंटे के अंदर 50 हजार से कम नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या भी 500 से कम रही. 108 दिनों बाद 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 500 से कम है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 45,148  नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,09,959 हो गए. वहीं 480 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,19,014 हो गई. उसने बताया कि कुल 71,37,228 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 90.23 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है. देश में अभी सात लाख से कम लोगों का इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,53,717 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 8.26 प्रतिशत है.भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 अक्टूबर तक कुल 10,34,62,778 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 9,39,309 नमूनों का परीक्षण रविवार को ही किया गया. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 480 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 112 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 60, दिल्ली के 33, कर्नाटक के 32, तमिलनाडु के 31 और उत्तर प्रदेश के 28 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 1,19,014 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र 43,264, तमिलनाडु के 10,924, कर्नाटक के 10,905 , उत्तर प्रदेश के 6,882, आंध्र प्रदेश के 6,587, पश्चिम बंगाल के 6,487 , दिल्ली के 6,258 , पंजाब के 4,117 और गुजरात के 3,686 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से मामलों में मरीजों में अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Oct 26, 2020 23:27 (IST)
प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को 193 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 23,477 पहुंच गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. यहां अभी तक कोविड-19 से 312 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
Oct 26, 2020 21:25 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2832 नए मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़े में सोमवार को बड़ा उछाल दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में यहां 54 मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई. अब तक यहां कुल 6312 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2832 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,59,488 हो गई.
Oct 26, 2020 21:20 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस से 14 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 14 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 1,853 हो गई है. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1,805 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद 1,88,048 हो गई है.
Oct 26, 2020 20:44 (IST)
आंध्र प्रदेश में तीन महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 1,901 मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते तीन महीने से अधिक समय बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 1,901 मामले सामने आए हैं. ताजा बुलेटिन के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे से पहले के 24 घंटों के दौरान राज्य में 3,972 लोग संक्रमण से उबरे हैं जबकि 19 और रोगियों की मौत हो गई है.
Oct 26, 2020 19:51 (IST)
मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,066 हो गई. स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 139 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही राज्य में अबतक इस महामारी के 7471 रोगी ठीक हो चुके हैं.
Oct 26, 2020 19:32 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 21 और लोगों की मौत, 1814 नए मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई तथा 1814 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6902 हो गई है.
Oct 26, 2020 19:28 (IST)
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई के झुग्गी-बस्ती क्षेत्र धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लो
Oct 26, 2020 14:41 (IST)
पाकिस्तान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खतरे के बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 के पार हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 77 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,26,602 पहुंच गई.
Oct 26, 2020 13:38 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस के 1480 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस के 1480 नए मरीज, 14 और की मौत। कुल मामले 2,82,695 और मृतक संख्या 1259 पर पहुंची.
Oct 26, 2020 13:33 (IST)
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले सामने आये हैं जिससे केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अब तक 5,933 हो गयी है.
Oct 26, 2020 13:33 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 582 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 582 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 2,31,834 तक पहुंच गई, जबकि चार और मौतें होने से राज्य में महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,311 हो गई है.
Oct 26, 2020 13:32 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 144 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में इस महीने में दूसरी बार कोविड-19 के कारण कोई नई मौत नहीं हुई है. 18 अक्टूबर को संक्रमण से किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली थी और सोमवार को भी किसी मौत की सूचना नहीं मिली है.
Oct 26, 2020 13:32 (IST)
त्रिपुरा में कोविड-19 के 36 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में सोमवार को 36 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,257 हो गये.

Oct 26, 2020 13:32 (IST)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर यहां एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. एक संदेश में पवार ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक है.
Oct 26, 2020 13:32 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 20 ताजा मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 20 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे वहां कोविड-19 के मामले सोमवार को बढ़कर 4,245 हो गये.
Oct 26, 2020 13:32 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड​​-19 के एक दिन में आने वाले नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक है. इस बीमारी से 170 लोग और ठीक हुए, जबकि संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14,244 तक पहुंच गए.
Oct 26, 2020 13:32 (IST)
झारखंड में संक्रमण से मृतक संख्या 866 पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 866 पहुंच गयी है, वहीं संक्रमण के 258 नये मामलों के साथ रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 99,686 हो गयी.
Oct 26, 2020 13:31 (IST)
कोविड-19 के टीके के लिए एक नवम्बर से इज़राइल में शुरू होगा मानव परीक्षण
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, 'इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च' (आईआईबीआर) द्वारा कोविड-19 के लिए विकसित किए गए टीके 'ब्रिलाइफ' का मानव पर परीक्षण स्वास्थ्य मंत्रालय और हेलसिंकी समिति से सभी आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद एक नवम्बर से शुरू किया जाएगा.

Oct 26, 2020 08:45 (IST)
प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को 88 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 23,284 पहुंच गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस बाजपेयी ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। यहां अभी तक कोविड-19 से 312 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
Oct 26, 2020 08:44 (IST)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,869 नये मामले आये सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नये मामलों में रविवार को भी गिरावट जारी रही और 2,869 नये मरीज सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले 7.09 लाख हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 31 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक इस महामारी से 10,924 लोगों की मौत हो चुकी है.
Oct 26, 2020 08:39 (IST)
उत्तर प्रदेश: कोविड-19 से 28 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण 28 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2,052 नये मामले सामने आये हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 28 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही, प्रदेश में इस महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,882 हो गई है.
Oct 26, 2020 08:39 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नये मामले सामने आये, जबकि राज्य में नौ और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 221 नये मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढकर 60376 हो गयी है.
Oct 26, 2020 08:38 (IST)
देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा : सारंगी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने रविवार को कहा कि देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. भाजपा द्वारा बिहार के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ राजग पर महामारी को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जारी है.