Coronavirus India Updates: बिहार में कोविड-19 से पांच लोगों की मौत, संक्रमितों के मामले बढकर 2,35,616 हुए

सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 38,772 नए मामले दर्ज किए जाने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 94.31 लाख पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 443 मरीज़ों की कोरोना के चलते मौत हुई है. 

Coronavirus India Updates: बिहार में कोविड-19 से पांच लोगों की मौत, संक्रमितों के मामले बढकर 2,35,616 हुए

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 94 लाख के पार हो गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर करीब 94 लाख हो गए हैं, जिनमें से 88 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और सुधरकर 93.71 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 38,772 नए मामले दर्ज किए जाने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 94.31 लाख पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 443 मरीज़ों की कोरोना के चलते मौत हुई है. देश में अब तक 1,37,139 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 45,333 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ अब तक देश में कुल ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 88.47 लाख हो गई है.

Nov 30, 2020 23:30 (IST)
बिहार में कोविड-19 से पांच लोगों की मौत, संक्रमितों के मामले बढकर 2,35,616 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 1264 पर पहुंच गयी. प्रदेश में इसके साथ ही संक्रमण के 457 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,616 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
Nov 30, 2020 23:16 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1383 नए मामले, 10 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1383 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,06,128 तक पहुंच गयी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Nov 30, 2020 22:24 (IST)
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना से 100 से ज्यादा मौत, पिछले 24 घंटे में 3726 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में सोमवार का दिन कोरोना के नए मरीजों के ल‍िहाज से थोड़ा राहत भरा रहा लेकिन मृतकों की संख्या में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई. राजधानी में 24 नवंबर के बाद एक बार फिर कोरोना की वजह से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में यहां 108 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 3726 नए मामले सामने आए. इस दौरान 5824 मरीज ठीक भी हुए.
Nov 30, 2020 20:41 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3837 नए मामले, केरल में 3382 नए मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,837 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,23,896 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 80 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 47,151 हो गई.
Nov 30, 2020 20:21 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 और लोगों की मौत, 2677 नये संक्रमित सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जयपुर, राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के राजधानी जयपुर में अब तक के सबसे अधिक 745 मरीजों सहित सोमवार को 2,677 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही अब तक राज्य में सामने आए संक्रमितों की कुल संख्या 2,68,063 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,312 तक पहुंच गई है.
Nov 30, 2020 20:10 (IST)
गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1,502 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के 1,502 नए मामलों के साथ गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 2,09,780 हुई; संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 3,989 हुई : स्वास्थ्य विभाग.
Nov 30, 2020 19:29 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना के 455 नए मामले, 9 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को 455 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जबकि प्रदेश में नौ अन्य मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
Nov 30, 2020 18:43 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 19 और मरीजों की मौत, 2,044 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटो में कोविड-19 से 19 और रोगियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में इस महामारी से अबतक कुल 7,761 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में 2,044 नए मामले सामने आने के बाद अब तक प्रदेश में कुल 5,43,888 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
Nov 30, 2020 17:26 (IST)
दिल्ली में RT-PCR टेस्ट की कीमत घटी

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को घोषणा कर कोरोना के लिए होने वाली आरटी-पीसीआर जांच की कीमतों को 2,400 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दिया है. इसके पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दिल्ली में RT-PCR टेस्ट की कीमतें घटाने का फैसला किया है, ताकि निजी लैब्स में टेस्ट कराने वालों पर इसका बोझ कम हो सके.
Nov 30, 2020 17:13 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 75 नए मामले, स्वैच्छिक लॉकडाउन 6 दिसंबर तक बढ़ाया गया

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए. इस बीच कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के लिए नागरिक समाज समूह द्वारा लागू किए गए स्वैच्छिक लॉकडाउन की अवधि सोमवार को छह दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई. यह लॉकडाउन आठ दिन पहले लगाया गया था. 

अधिकारियों ने बताया कि संघ शासित क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8,403 हो गई. लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 116 मरीजों की मौत हो चुकी है और 7,409 मरीज ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से 57 लेह और 18 कारगिल के हैं. (भाषा)

Nov 30, 2020 15:43 (IST)
नियम का उल्लंघन करने वालों को फ्री मास्क देगी BMC, वसूलेगी 200 रु का जुर्माना

मुंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने उन लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित करने का फैसला किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के दिखेंगे. हालांकि दूसरी ओर, नगर निकाय मास्क पहनने के नियम का पालन नहीं करने वालों से 200 रुपये का जुर्माना भी वसूलेगा.

बीएमसी ने कहा कि जुर्माना अदा करने के बाद जब व्यक्ति बिना मास्क के आगे बढ़ जाता है तो कोविड-19 रोकथाम संबंधी प्रोटोकॉल का उद्देश्य पूरा नहीं होता इसलिए 'उन्हें नि:शुल्क मास्क दिए जाएंगे और जुर्माने के रूप में 200 रूपये वसूले जाएंगे.' आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रविवार तक मुंबई में कोरोना वायरस के कुल 2,82,821 मामले सामने आ चुके हैं. 

Nov 30, 2020 15:31 (IST)
PM मोदी कोविड पर करेंगे सर्वदलीय बैठक

केंद्र सरकार ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सोमवार को सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सदन में पार्टियों के नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
Nov 30, 2020 12:59 (IST)
तीरंदाज कपिल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सोमवार बताया कि तीरंदाज कपिल को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है जो यहां सैन्य खेल संस्थान (एएसआई) में चल रहे मौजूदा राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं. साइ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'उनमें कोई लक्षण नहीं हैं और चिकित्सा टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे है. वह क्वारंटीन में थे और शिविर में किसी अन्य के साथ संपर्क में नहीं आए थे. '

साइ ने कहा कि कपिल की राष्ट्रीय शिविर के तीरंदाजों के लिए SOP के अनुसार जांच कराई गई. उन्हें शिविर के पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट करना होता है. इसके अनुसार, 'कपिल 18 दिन की छुट्टी पर थे और साइ द्वारा बनाई गई SOP के अनुसार शिविर से दोबारा जुड़ने के लिये पहुंचने पर उनकी जांच कराई गई.'

तीरंदाज हिमानी मलिक को इस महीने के शुरू में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. इससे पहले भारतीय तीरंदाजी टीम के सहयोगी स्टाफ सदस्य को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद शिविर दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था.
Nov 30, 2020 12:54 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के सात नए मामले, तीन और मौतें हुईं

अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को सेना के दो जवान सहित सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 16,269 हो गए. तीन और मौतों के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 54 हो गई. सात नए मामलों में से तीन वेस्ट कामेंग के हैं और दो-दो मामले राजधानी परिसर क्षेत्र और नामसाई के हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 41 और लोग ठीक हुए, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15,364 तक पहुंच गई. अब 851 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर बढ़ कर 94.43 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण दर और मृत्यु दर क्रमशः 5.77 प्रतिशत और 0.33 प्रतिशत है. राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 3,58,294 नमूनों की जांच हुई है. (भाषा)

Nov 30, 2020 11:21 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 593 नए मामले, तीन मौतें हुईं

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 593 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग 2.70 लाख पहुंच गई, जबकि संक्रमण से तीन और लोगों की जान जाने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 1,458 हो गई. राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 119 नए मामले सामने आए, इसके बाद रंगारेड्डी में 61 और मेडचाल मल्काजगिरी जिले में 55 नए मामले सामने आए.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब 10,022 मरीजों का इलाज चल रहा है. रविवार को 33,040 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 54.53 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है. बुलेटिन में कहा गया कि प्रति दस लाख आबादी पर 1.46 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है. राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 प्रतिशत है. तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 95.74 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 93.8 प्रतिशत है. (भाषा)
Nov 30, 2020 10:48 (IST)
तमिलनाडु में 31 दिसंबर तक लॉकडाउन


तमिलनाडु की सरकार ने कुछ नए छूट देते हुए राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. यानी यहां एक महीने और लॉकडाउन लगा रहेगा. हालांकि, सरकार ने कई नई छूटें भी दी हैं.

7 दिसंबर से गाइडलाइंस के साथ ग्रेजुएट क्लास के तहत आने वाले आर्ट्स, साइंस, टेक्निकल, इंजीनियरिंग और एग्री कॉलेज फाइनल ईयर के छात्रों के लिए खुल जाएंगे. 1 दिसंबर से UG मेडिकल का फर्स्ट ईयर क्लास हॉस्टल के साथ खुल जाएगा. मेडिकल और संबंधित UG और PG के लिए क्लासेज़ 7 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी. वहीं, स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूल भी खुल जाएंगे.

14 दिसंबर से मरीन बीच खुल जाएगा. वहीं, पर्यटक केंद्र भी खोले जाएंगे. राजनीतिक, सामाजिक  और धार्मिक कार्यक्रम बंद जगहों पर ही किए जा सकेंगे, वो भी 50 फीसदी की क्षमता के साथ. कलेक्टर या फिर चेन्नई पुलिस की अनुमति के साथ इन कार्यक्रमों में 200 लोग शामिल हो सकते हैं.
Nov 30, 2020 10:23 (IST)
देश में कोविड के कुल मामले 94 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,772 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 94,31,691 हो गए. वहीं 443 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,37,139 हो गए.  देश में अभी 4,46,952 लोगों का कोरोनावायरस का इलाज चल रहा है वहीं 88,47,600 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Nov 30, 2020 08:54 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,459 नए मामले

तमिलनाडु में कोविड-19 संबंधी मृत्यु में कमी दर्ज की गयी और रविवार को संक्रमण के कारण नौ मरीजों की मौत हुयी जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 11,703 हो गई. अगस्त में, कोरोना वायरस की वजह से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या 120 पहुंच गई थी. बाद में कई महीनों तक यह संख्या दोहरे अंकों में रही. रविवार को, राज्य में कोविड-19 के 1,459 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7.80 लाख हो गए. 
Nov 30, 2020 08:54 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आयी

कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई और 1,291 नए मामले सामने आए वहीं 15 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 8,83,899 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,765 हो गई. रविवार को 1,530 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली और अब 24,503 मरीजों का इलाज चल रहा है. 
Nov 30, 2020 08:54 (IST)
प्रधानमंत्री के दौरे से कोविड का टीका बना रही दशकों पुरानी इकाइयों को स्वीकार्यता मिली : आनंद शर्मा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कंपनियों की इकाइयों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दौरा किए जाने को लेकर रविवार को कहा कि इससे भारतीय वैज्ञानिकों का सम्मान हुआ है और इन संस्थानों की स्वीकार्यता को दर्शाता है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में स्थापित किया है. 
Nov 30, 2020 08:54 (IST)
प्रधानमंत्री के दौरे से कोविड का टीका बना रही दशकों पुरानी इकाइयों को स्वीकार्यता मिली : आनंद शर्मा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कंपनियों की इकाइयों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दौरा किए जाने को लेकर रविवार को कहा कि इससे भारतीय वैज्ञानिकों का सम्मान हुआ है और इन संस्थानों की स्वीकार्यता को दर्शाता है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में स्थापित किया है. 
Nov 30, 2020 06:25 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 3,367 नए मामले आए, 54 और मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को 3,367 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,80,813 हो गए.
Nov 30, 2020 06:24 (IST)
झारखंड में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नये मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 108984 हो गयी. प्रदेश में अब तक इससे 963 लोगों की मौत हो चुकी है.