Coronavirus India LIVE Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत, 1794 नये मामले

देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 80,88,851 हो गई है. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 48,648 नए मामले सामने आए हैं.

Coronavirus India LIVE Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत, 1794 नये मामले

भारत में 73 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. (फाइल फोटो)

भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या करीब 81 लाख हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80,88,851 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 57,386 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 563 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 73,73,375 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,21,090 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 6 लाख से नीचे है. यह संख्या 22 अगस्त के बाद पहली बार 7 लाख से नीचे आई थी. इस समय देश में 5,94,386 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 91.15 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.17 फीसदी है. डेथ रेट 1.49 प्रतिशत है. 29 अक्टूबर को 11,64,648 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 10,77,28,088 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 4.49 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.80 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

Coronavirus India LIVE Updates in Hindi: 

Oct 30, 2020 18:39 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत, 1794 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 1,898 तक पहुंच गया. जबकि 1,794 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,95,213 हो गई है.
Oct 30, 2020 17:12 (IST)
त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए
त्रिपुरा में शुक्रवार को 97 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,663 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 343 पर पहुंच गई. 
Oct 30, 2020 15:24 (IST)
Coronavirus Updates: ठाणे के महापौर ने शहर में कोविड-19 से हुई मौत के ऑडिट का निर्देश दिया

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के ने निकाय प्रशासन को ठाणे में कोविड-19 से हुई सभी मौत के ऑडिट का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ठाणे महानगरपालिका आयुक्त डॉ विपिन शर्मा को बृहस्पतिवार को लिखे एक पत्र में म्हस्के ने इस कार्य के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया.
Oct 30, 2020 14:51 (IST)
Coronavirus Updates: पुडुचेरी में कोविड-19 के 149 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में इस सप्ताह तीसरी बार कोविड-19 से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है. वहीं इस खतरनाक वायरस से 149 और लोग संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Oct 30, 2020 14:21 (IST)
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोरोना के 1,547 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 1,547 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,646 हो गई. वहीं, संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 1,308 हो गई.
Oct 30, 2020 13:55 (IST)
Coronavirus Updates: गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 200 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार सुबह तक कोविड-19 के 200 नए मामले सामने आए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 200 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जिले में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है.
Oct 30, 2020 13:23 (IST)
Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 88 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 88 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर शुक्रवार को 14,668 हो गई. वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 37 हो गई.
Oct 30, 2020 12:52 (IST)
Coronavirus Updates: भुवनेश्वर एम्स में दो नवम्बर से बहाल होंगी ओपीडी सेवाएं

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने करीब तीन महीने बाद अपने बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवाएं दो नवम्बर से फिर से शुरू करने का फैसला किया है. एम्स भुवनेश्वर ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ''बढ़ती मांग और मरीजों की जरूरत को पूरा करने के लिए हमने दो नवम्बर से ओपीडी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है.'' कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के मद्देनजर 10 जुलाई से ओपीडी बंद है.
Oct 30, 2020 12:02 (IST)
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 43,710 मौतें

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 563 लोगों की मौत हुई, उनमें से 156 लोग महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा पश्चिम बंगाल के 61, छत्तीसगढ़ के 53, कर्नाटक के 45, तमिलनाडु के 35, दिल्ली के 27 और केरल के 26 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,21,090 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे अधिक 43,710 लोग महाराष्ट्र के थे, उसके बाद कर्नाटक के 11,091, तमिलनाडु के 11,053, उत्तर प्रदेश के 6,983, पश्चिम बंगाल के 6,725, आंध्र प्रदेश के 6,659, दिल्ली के 6,423, पंजाब के 4,168 और गुजरात के 3,705 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
Oct 30, 2020 11:21 (IST)
Coronavirus Updates: अंडमान में कोरोना के 16 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार में कोरोनावायरस के 16 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 4,305 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59 हो गई.
Oct 30, 2020 10:49 (IST)
Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोरोना के 1,531 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,531 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के यहां कुल 2,37,187 मामले हो गए. राज्य में कोरोना से संक्रमित छह और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,330 हो गई. राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Oct 30, 2020 10:28 (IST)
Coronavirus Updates: कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए मनाएं मिलाद-उन-नबी: उपराष्ट्रपति

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए यह उत्सव मनाएं.
Oct 30, 2020 10:00 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 48,648 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 80,88,851 हो गए. वहीं 563 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,21,090 हो गई.
Oct 30, 2020 05:42 (IST)
राजस्थान में कोविड-19 के 1790 नये मामले, संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1888 हो गई. वहीं 1790 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,93,419 हो गई.

Oct 30, 2020 05:41 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2005 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2005 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,83,588 हो गई है.