Coronavirus India LIVE Updates: ठाणे में COVID-19 के 591 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2.30 लाख पार

Coronavirus India LIVE Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 95,71,559 हो गई है.

Coronavirus India LIVE Updates: ठाणे में COVID-19 के 591 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2.30 लाख पार

Coronavirus Cases in India: इस समय देश में 4,16,082 एक्टिव केस हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus India Updates : भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 6.52 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 15.06 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 95 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95,71,559 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 36,595 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 42,916 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 540 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 90,16,289 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,39,188 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4 लाख से ज्यादा है. इस समय देश में 4,16,082 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 94.19 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 3.12 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 3 दिसंबर को 11,70,102 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 14,47,27,749 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Here are the live updates on India Coronavirus Cases: 

Dec 04, 2020 23:14 (IST)
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत सबसे अधिक महाराष्ट्र में हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के सर्वाधिक 86,612 उपचाराधीन मरीज महाराष्ट्र में हैं और देश में कोविड-19 से सर्वाधिक 47,472 मरीजों की मौत भी महाराष्ट्र में हुई है.
Dec 04, 2020 21:40 (IST)
भारत कोविड-19 टीके की 1.6 अरब खुराक खरीदने वाला सबसे बड़ा खरीदार होगा: विशेषज्ञों की राय
वैश्विक विशेषज्ञों के विश्लेषण के मुताबिक भारत 1.6 अरब खुराक के साथ दुनिया में कोविड-19 टीके का सबसे बड़ा खरीदार होगा.
Dec 04, 2020 20:31 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 233 नए मामले, छह मरीजों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 977 हो गयी है.
Dec 04, 2020 19:36 (IST)
केरल में कोविड-19 के 5,718 नए मरीज सामने आए, 5,496 मरीज स्वस्थ हुए
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,718 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6,25,767 हो गई.
Dec 04, 2020 18:22 (IST)
कोविड-19: पांच दिनों तक संक्रमण दर यदि चार प्रतिशत से नीचे रहती है तो यह राहत की बात होगी: जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में यदि कोविड-19 संक्रमण दर लगातार पांच दिनों तक चार प्रतिशत से नीचे रहती है तो इसका मतलब होगा कि दिल्ली महामारी का मुकाबला करने में सफल रही है.
Dec 04, 2020 17:30 (IST)
घर से काम कर रहे दिल्ली सरकार के अधिकारियों को व्हाट्सऐप पर उपलब्ध रहने का निर्देश
दिल्ली सरकार ने घर से काम कर रहे अपने अधिकारियों को फोन और व्हाट्सऐप पर उपलब्ध रहने तथा बिना पूर्व अनुमति के शहर से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया है.
Dec 04, 2020 15:36 (IST)
Coronavirus Updates: पहलवान नरसिंह यादव कोविड-19 जांच में नेगेटिव

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पहलवान नरसिंह यादव की शुक्रवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे उनकी सर्बिया में आगामी विश्व कप में भागीदारी की पुष्टि हो गई.
Dec 04, 2020 14:11 (IST)
Coronavirus Updates: ठाणे में कोविड-19 के 591 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 591 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,30,722 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के ये नए मामले आए. उन्होंने बताया कि संक्रमण से 7 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 5709 लोगों की मौत हो चुकी है.
Dec 04, 2020 13:23 (IST)
Coronavirus Updates: कोरोना वैक्सीन पर पीएम मोदी का बयान

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोनावायरस के हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पीएम मोदी ने कहा, 'माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में कोविड-19 की वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी. करीब 8 ऐसी वैक्सीन हैं, जिनका ट्रायल अलग-अलग स्टेज पर है. भारत में तीन अलग-अलग वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है. वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं और इसके लिए देश में कोल्ड चेन की व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है.'
Dec 04, 2020 12:51 (IST)
Coronavirus Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 के हालात पर की चर्चा

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोनावायरस के हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ शीर्ष केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद रहे.
Dec 04, 2020 12:23 (IST)
Coronavirus Updates: नोएडा में कोविड-19 के 99 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोविड-19 के 99 नए मामले आए. जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 83 हो गई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक 99 और मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. पिछले 24 घंटे के दौरान 149 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. शहर के विभिन्न अस्पतालों में 1,047 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Dec 04, 2020 11:50 (IST)
Coronavirus Updates: 24 घंटे में 540 कोरोना मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 540 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 115 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 82, पश्चिम बंगाल में 49, हरियाणा में 32, केरल और उत्तर प्रदेश में 31-31, छत्तीसगढ़ में 22 और पंजाब तथा राजस्थान में 20-20 लोगों की मौत हुई है.
Dec 04, 2020 11:21 (IST)
Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोविड-19 के 631 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोविड-19 के 631 नए मामले सामने आए हैं इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.72 लाख हो गई है. संक्रमण से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,467 हो गई.
Dec 04, 2020 09:56 (IST)
Coronavirus Updates: 3 दिसंबर को 11,70,102 कोरोना सैंपल टेस्ट

NDTV संवाददाता के मुताबिक, 3 दिसंबर को 11,70,102 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 14,47,27,749 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Dec 04, 2020 09:28 (IST)
Coronavirus Updates: झारखंड में कोरोना के 233 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 6 और लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रदेश में 233 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों एवं संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 977 और 1,09,771 हो गई है.
Dec 04, 2020 08:58 (IST)
Coronavirus Updates: 'दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति काबू में है'

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-महामारी की स्थिति नियंत्रण में है और मामलों की संख्या भी कम हो रही है.
Dec 04, 2020 06:38 (IST)
असम में कोविड-19 के 165 नए मामले सामने आए, दो और मरीजों की मौत
असम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,13,336 हो गई जबकि दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 985 हो गई.राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी.
Dec 04, 2020 06:07 (IST)
पंजाब में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत, 762 नए मरीज मिले
पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 20 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,862 हो गई. वहीं, संक्रमण के 762 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,54.064 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी .