Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 35 मौत और 773 नए मामले, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 5,100 पार

मंगलवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मृतकों का आंकड़ा 124 हो गया था और संक्रमित मरीजों की संख्या 4,789 पर पहुंच गई थी.

Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 35 मौत और 773 नए मामले, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 5,100 पार

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

देश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,194 हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के ऐेसे मामले जिनमें इलाज चल रहा है उनकी संख्या 4,643 है, 401 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. एक मामले में मरीज दूसरे देश में चला गया, कुल मामलों में से 70 विदेशी नागरिक हैं. सुबह नौ बजे तक आए मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार से 25 लोगों की मौत हुई. इनमें से 16 लोगों की मौत महाराष्ट्र में तथा दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु में दो-दो व्यक्ति की मौत और आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई. 

कोरोना वायरस से सर्वाधिक 64 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13 लोगों की मौत और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई. तेलंगाना, पंजाब और तमिलनाडु में सात-सात लोगों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चार-चार लोगों की मौत, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई. बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.कोविड-19 के सर्वाधिक 1018 मामले महाराष्ट्र से, तमिलनाडु में 690 मामले और दिल्ली में 576 मामले हैं.

मंगलवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मृतकों का आंकड़ा 124 हो गया था और संक्रमित मरीजों की संख्या 4,789 पर पहुंच गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 508 नये मामले सामने आये थे और इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई थी. मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में चार, महाराष्ट्र और राजस्थान में तीन-तीन एवं गुजरात, ओडिशा और पंजाब में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी थी. कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात और मध्य प्रदेश हैं.  

भारत में कोरोना : दिन-ब-दिन बढ़ते मामले

Made with Flourish

वहीं, अगर अमेरिका की बात करें तो वहां कोरोना वायरस के कारण एक ही दिन में 1,900 लोगों की मौत के साथ ही अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 12,700 का आंकड़ा पार कर गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शोकाकुल देश को सांत्वना देते हुए कहा कि नए आंकड़ों से पता चलता है कि जितनी आशंका थी, उससे कम मौतें हुई हैं. ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जितनी आशंका थी, हम उससे कम मौत देख रहे हैं. मुझे लगता है कि हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन इसके बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगा.''

अमेरिका में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और इस जानलेवा बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या चार लाख का आंकड़ा पार कर गई है जो दुनिया में किसी देश के लिए सर्वाधिक है. अमेरिका में कोविड-19 का केंद्र रहे न्यूयॉर्क में अकेले 5,400 लोगों की मौत हुई है और 1,38,000 लोग संक्रमित पाए गए. इसके बाद न्यूजर्सी में 1,200 लोगों ने जान गंवाई और 44,416 मामले सामने आए. अधिकारियों का मानना है कि मरने वाले और संक्रमित लोगों की संख्या अगले हफ्ते बढ़ेगी लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि भौतिक दूरी समेत अन्य कदमों को सख्ती से लागू करने से अगले कुछ हफ्तों में हालात को काबू पाने में मदद मिलेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामलेठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार1000
आंध्र प्रदेश30514
अरुणाचल प्रदेश100
असम2700
बिहार3801
चंडीगढ़1870
छत्तीसगढ़1090
दिल्ली576219
गोवा700
गुजरात1652513
हरियाणा147283
हिमाचल प्रदेश1821
जम्मू एवं कश्मीर11642
झारखंड400
कर्नाटक175254
केरल336702
लद्दाख14100
मध्य प्रदेश229013
महाराष्ट्र1,0187964
मणिपुर200
मिज़ोरम100
ओडिशा4221
पुदुच्चेरी510
पंजाब9147
राजस्थान328213
तमिलनाडु690197
तेलंगाना364357
त्रिपुरा100
उत्तराखंड3150
उत्तर प्रदेश326213
पश्चिम बंगाल99135
भारत में कुल मामले5,194 #402149
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 8 अप्रैल, 2020 को 0900 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
# मामलों का राज्यवार वितरण पुष्टि पर निर्भर करता है...