Coronavirus Cases Live Updates: भारत में मरीजों की संख्या 390 पहुंची, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

Coronavirus Cases Updates: भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 390 हो गई है.

Coronavirus Cases Live Updates: भारत में मरीजों की संख्या 390 पहुंची, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

Coronavirus Latest News: भारत में मरीजों की संख्या 390 हो गई है

खास बातें

  • भारत में कोरोनावायरस के 390 मरीज़ों की पुष्टि हो चुकी है...
  • इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
  • कई मरीजों को ठीक भी किया जा चुका है
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases Updates: भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 390 हो गई है. रविवार को 50 से ज्यादा मामले सामने आथे. वहीं शनिवार को इसके 79 नए मामले सामने आए थे. देश  की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं 20 राज्यों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की हो गए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे ने अपनी सभी यात्रा सेवाओं को बंद कर दिया है. केवल मालगाड़ियां चलेंगी. ऐसे में 13,523 ट्रेनों पहिए थम गए हैं. इनमें 5881 ईएमयू, 3695 मेल एक्सप्रेस और 3947 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. पहले रेलवे ने केवल पैसेंजर ट्रेन बंद करने का ऐलान किया था. लेकिन रविवार रात रेलवे ने सभी यात्री सेवाओं को बंद करने का फैसला किया.

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों को पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के उच्च प्रवाह वाले मास्क खरीदने के लिए कहा है और उन्हें अपने-अपने परिसरों में सभाओं व लोगों की भीड़ को कम करने की सलाह दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी. 

कोरोना वायरस के प्रकोप का प्रभाव असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर सबसे अधिक पड़ने को रेखांकित करते हुए लोकसभा में सदस्यों ने इस पर गंभीर चिंता जाहिर की और सरकार ने उनकी आजीविका सुनिश्चित करने के लिए विशेष आर्थिक उपाय किए जाने की मांग की गई. इटली में कोरोना वायरस से अब हुई मौतों की संख्या ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है.  वहीं तीन करोड़ 90 लाख से ज्यादा की आबादी वाले कैलिफोर्निया में कठोर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन में लगातार दूसरे दिन इस जानलेवा विषाणु का कोई घरेलू मामला सामना नहीं आया. हालांकि तीन और लोगों की मौत के साथ देश में मृतकों की संख्या 3,248 पर पहुंच गई.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से मिले आंकड़ों  के मुताबिक 390 मरीजों की पुष्टि हो गई है.. लेकिन अभी वेबसाइट में जानकारी दी गई है कि राज्यों से डाटा आना अभी बाकी है. 

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामले (भारतीय) *पुष्ट मामले (विदेशी) *ठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
आंध्र प्रदेश5000
बिहार2001
छत्तीसगढ़1000
दिल्ली28151
गुजरात18001
हरियाणा71400
हिमाचल प्रदेश02000
कर्नाटक29021
केरल60730
मध्य प्रदेश6000
महाराष्ट्र64302
ओडिशा2000
पुदुच्चेरी1000
पंजाब21001
राजस्थान25230
तमिलनाडु7210
तेलंगाना151110
चंडीगढ़5000
जम्मू एवं कश्मीर4000
लद्दाख13000
उत्तर प्रदेश27190
उत्तराखंड3000
पश्चिम बंगाल7000
भारत में कुल मामले24941247
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 23 मार्च, 2020 को 1100 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)