Coronavirus India LIVE Updates: अरविंद केजरीवाल कल लगवाएंगे कोरोना की वैक्सीन

देशभर में COVID-19 टीके (Coronavirus Vaccination) की अब तक 1.54 करोड़ खुराक लाभार्थियों को दी गई है. इस आंकड़े में मंगलवार को दी गई 6,09,845 खुराक भी शामिल है.

Coronavirus India LIVE Updates: अरविंद केजरीवाल कल लगवाएंगे कोरोना की वैक्सीन

Coronavirus Cases in India: कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. (फाइल फोटो)

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. भारत में कोरोना के कुल मामले 1.11 करोड़ के पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,989 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,11,39,516 हो गई है. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में  98 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,57,346 मरीजों की मौत हुई है.  

इस बीच, देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. टीकाकरण अभियान का दूसरा दौर एक मार्च से शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेता टीका लगवा चुके हैं. बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोत सावंत ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि शाम 7 बजे तक के अस्थायी आंकड़े के मुताबिक अब तक टीके की कुल 1,54,61,864  खुराक दी जा चुकी है. इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,34,981 लाभार्थी और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के 60,020  लाभार्थी भी शामिल हैं.

Here are LIVE Updates on Coronavirus Updates in Hindi​:

Mar 03, 2021 21:25 (IST)
3 मार्च : कुल वैक्सिनेशन (हेल्थकेयर+फ्रंटलाइन वर्कर+ सामान्य लोग) : 692889

सामान्य लोगों का वैक्सिनेशन : 354553

60+ : 3,22189

45-60 कॉमोर्बिडिटी : 32364
Mar 03, 2021 21:24 (IST)
अब तक कोरोना का कुल वैक्सिनेशन :1,63,14,485

हेल्थकेयर वर्कर (पहला डोज): 67,75,619
दूसरा डोज : 2824311

फ्रंटलाइन वर्कर (पहला डोज) : 5762131
दूसरा डोज: 3277

60 साल से ज्यादा के उम्र का वैक्सिनेशन: 844884
45 से 60 से कम उम्र के कॉमोर्बिड लोगों का वैक्सिनेशन : 1,04,263


सामान्य लोगों का अब तक कुल वैक्सिनेशन : 949147


Mar 03, 2021 19:53 (IST)
कोविड-19 के कारण 15 लाख स्कूलों के बंद रहने से भारत में 24.7 करोड़ बच्चे प्रभावित हुए: यूनिसेफ

कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते 15 लाख स्कूलों को बंद करने से भारत में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के 24.7 करोड़ बच्चे प्रभावित हुए। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. इसके मुताबिक, वैश्विक स्तर पर स्कूल बंद रहने से करीब एक साल तक 16.8 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा सके. 
Mar 03, 2021 19:37 (IST)
दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल में बुर्जुगों के कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम जारी है 

डॉ शालिनी चावला ने बताया, "रोज 200 लोग वैक्सीन के लिए आ रहे हैं। वैक्सीन देने के बाद से अब तक उसके दुष्प्रभाव की कोई शिकायत नहीं आई. हम लोगों को टीकाकरण के बाद 30 मिनट निगरानी में रख रहे हैं."
Mar 03, 2021 19:35 (IST)
उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों पर 

अस्पताल, मीडिया सेंटर, पूल बनने के तमाम कार्य पूरे हो चुके हैं। कुछ काम बचे हैं जिनमें समय लगेगा परन्तु इसके कारण यातायात पर कोई असर नहीं होगा। मैंने संतों से भी मुलाकात की है.
Mar 03, 2021 19:33 (IST)
मुंबई पुलिस ने 1,16,00,000 रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला है
Mar 03, 2021 19:22 (IST)

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन लगवाएंगे. वे गुरुवार को सुबह दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाएंगे. 

Mar 03, 2021 19:20 (IST)


भारत में सोमवार से शुरू हुए दूसरे चरण में 60 साल से अधिक के बुजुर्ग और गंभीर रूप से बीमारी वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

Mar 03, 2021 15:10 (IST)
गोवा के मुख्यमंत्री ने लगवाई वैक्सीन
देश में कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण चल रहा है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को PHC संखाली में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली. (एएनआई)
Mar 03, 2021 14:12 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं.  (भाषा)
Mar 03, 2021 13:46 (IST)
24 घंटे और सातों दिन लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री
वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार ने वक्त की बंदिश खत्म कर दी है. अब जनता सुविधानुसार 24x7 कोरोना का टीका लगवा सकती है. इसकी घोषणा खुद स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन ने की है. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया है कि सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ाने के लिए समय की बाध्यता समाप्त कर दी है. देश के नागरिक अब 24x7अपनी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं. PM देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके समय की कीमत बखूबी समझते हैं. समय की ये सुविधा अब सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों पर लागू होगी. (एनडीटीवी संवाददाता)
Mar 03, 2021 13:12 (IST)
सीरिया में COVID-19 टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए UN संग काम करने को भारत तत्पर
दुनियाभर के देशों को कोविड-19 टीकों की अहम आपूर्ति करने वाले भारत ने कहा है कि वह महामारी के कारण पैदा हुए ''गंभीर'' हालात का सामना कर रहे सीरिया के लोगों को टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र एवं उसकी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर तत्पर है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि के नागराज नायडू ने सीरिया में मानवाधिकार हालात पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्चस्तरीय पैनल से कहा कि भारत इस जरूरत के समय में सीरिया के लोगों के साथ खड़ा है. (भाषा)
Mar 03, 2021 12:13 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 का एक नया मामला
मिजोरम में बुधवार को एक व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,427 हो गयी है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय मरीज आइजोल जिले से है. चिकित्सा जांच के लिए एक निजी अस्पताल में इलाज के समय उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. मिजोरम में फिलहाल 20 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 4,397 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)

Mar 03, 2021 12:10 (IST)
पटना: वैक्सीन लगने के 22 दिन बाद कोरोना से मेडिकल स्टूडेंट की मौत
पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के एक मेडिकल स्टूडेंट की कोविड वैक्सीन लेने के बावजूद कोरोना से मौत हो गई है. इस कॉलेज के चार और छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 22 साल के शुभेंदु सुमन की मौत बेगूसराय में हुई जबकि उन्होंने 22 दिन पहले Covaxin की पहली डोज ली थी. अब इस मेडिकल कॉलेज के सभी छात्रों का RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है. (एनडीटीवी संवाददाता)

Mar 03, 2021 12:09 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक मामला सामने आया
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक मामला आने से संकमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,838 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया.  राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जांपा ने बताया कि तिरप जिले में संक्रमण का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि हाल में पश्चिम बंगाल से लौटे सीआरपीएफ का एक कर्मी संक्रमित पाया गया. अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल दो मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 16,780 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 56 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
Mar 03, 2021 11:21 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 607 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 607 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,66,092 हो गयी है. एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,280 हो गयी है. ठाणे में संक्रमण से अब तक 2,53,572 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और ठीक होने की दर 95.29 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में 6,240 मरीजों का उपचार चल रहा है. पास के पालघर जिले से अन्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 46,059 हो गयी है और मरने वालों की संख्या 1,205 है. (भाषा)
Mar 03, 2021 10:18 (IST)
अब तक टीके की कुल 1,54,61,864 खुराक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि शाम 7 बजे तक के अस्थायी आंकड़े के मुताबिक अब तक टीके की कुल 1,54,61,864  खुराक दी जा चुकी है. इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,34,981 लाभार्थी और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के 60,020  लाभार्थी भी शामिल हैं.
Mar 03, 2021 09:50 (IST)
पिछले 24 घंटे में 14,989 नए COVID-19 केस दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,989 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,11,39,516 हो गई है. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में  98 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,57,346 मरीजों की मौत हुई है. 
Mar 03, 2021 07:22 (IST)
Coronavirus LIVE News: केरल में कोविड-19 के 2,938 मामले आए

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोविड-19 के 2,938 नए मामले सामने आए हैं और 16 मौतें हुई हैं. इन नए मामलों से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,64,628 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,226 हो गई.
Mar 03, 2021 07:16 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 331 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,62,433 पर पहुंच गई. प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,865 हो गई है.
Mar 03, 2021 07:03 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में 216 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 216 नए लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 3,13,032 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,13,032 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 306352 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि प्रदेश में 2836 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3844 लोगों की मौत हुई है.
Mar 03, 2021 06:54 (IST)
Coronavirus LIVE: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 7,863 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 7,863 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,69,330 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महामारी से 54 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 52,238 हो गई.