Coronavirus लॉकडाउन की वजह से उत्तर भारत में 20 साल बाद दिखा ये बड़ा बदलाव, NASA ने दी अहम जानकारी

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus Lockdown) के चलते 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. 3 मई तक यह लागू रहेगा. इस दौरान देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है.

Coronavirus लॉकडाउन की वजह से उत्तर भारत में 20 साल बाद दिखा ये बड़ा बदलाव, NASA ने दी अहम जानकारी

उत्तर भारत में वायु प्रदूषण में काफी कमी आई है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • NASA ने दी है यह जानकारी
  • अमेरिकन स्पेस एजेंसी है NASA
  • देश में 3 मई तक है लॉकडाउन
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus Lockdown) के चलते 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. 3 मई तक यह लागू रहेगा. इस दौरान देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिकन स्पेस एजेंसी NASA के अनुसार, उत्तर भारत में पिछले 20 वर्षों में ऐसी गिरावट दर्ज की गई है. एजेंसी के सैटेलाइट सेंसर ने जाना कि उत्तर भारत में एयरोसोल लेवल पिछले 20 साल में सबसे कम मापा गया है. 

यूनिवर्सिटीज़ स्पेस रिसर्च एसोसिएशन के पवन गुप्ता कहते हैं, 'हमें पता था कि लॉकडाउन के दौरान हम कई स्थानों पर वायुमंडलीय संरचना में परिवर्तन देखेंगे, लेकिन मैंने इतने कम एयरोसोल लेवल को कभी नहीं देखा.' साउथ एंड सेंट्रल एशिया के सहायक सचिव एलिस जी वेल्स ने कहा कि नासा की इन तस्वीरों को 2016 में शुरू होने वाले प्रत्येक वसंत में लिया गया था और यह दिखाती हैं कि भारत में पिछले 20 साल में सबसे कम वायु प्रदूषण है. भारत और दुनिया के अन्य देश एक बार फिर से काम और यात्रा की तैयारियां कर रहे हैं, ऐसे में हमें इसे नहीं भूलना चाहिए.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बताते चलें कि भारत में लॉकडाउन के शुरूआती कुछ दिनों में एयर पॉल्यूशन में बदलाव का पता लगाना मुश्किल था. दरअसल प्रदूषण स्तर में गिरावट की मुख्य वजह लॉकडाउन तो थी ही, साथ ही उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश भी हुई थी. बारिश के बाद एयरोसोल लेवल नहीं बढ़ा, जिसकी वजह से वायु प्रदूषण 20 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.

गौरतलब है कि भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. 21 दिन की अवधि के बाद इसे 19 दिन के लिए और बढ़ाया गया है. इस दौरान गैर-जरूरी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. बस, रेल व हवाई सेवाएं भी स्थगित हैं. कल-कारखाने भी बंद हैं. जिसकी वजह से देश में हवा साफ हुई है. कई पर्यावरणविदों का मानना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि इस स्थिति को बरकरार रखा जा सके.

VIDEO: जरूरी सामान के अलावा कुछ और ऑनलाइन नहीं बेच पाएंगी कंपनियां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com