कोरोना से जंग : चार दवाओं का ट्रायल कर रहा आयुष मंत्रालय, COVID-19 के खिलाफ बढ़ सकती है प्रतिरोधक क्षमता

कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग जीतने को लेकर अब आयुष मंत्रालय भी अपने आयुर्वेद की चार दवाइयों के जरिए मरीजों पर ट्रायल करने जा रहा है.

कोरोना से जंग : चार दवाओं का ट्रायल कर रहा आयुष मंत्रालय, COVID-19 के खिलाफ बढ़ सकती है प्रतिरोधक क्षमता

आयुष मंत्रालय 4 दवाइयों का ट्रायल शुरू करने जा रहा है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • संक्रमितों की संख्या 52 हजार के पार
  • अब तक हो चुकी है 1,783 लोगों की मौत
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग जीतने को लेकर अब आयुष मंत्रालय भी आयुर्वेद की चार दवाइयों के जरिए कोरोना मरीजों पर ट्रायल करने जा रहा है. दो दिनों में शुरू होने वाला यह ट्रायल 12 हफ्तों का है और 1000 मरीजों पर किया जाएगा. यह ट्रायल आयुष मंत्रालय CSIR के साथ मिलकर कर रहा है. इस मामले में आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय, आयुष मंत्रालय और CSIR के साथ मिलकर तीन तरह की स्टडी की गई है.

उन्होंने कहा, 'चार दवाइयों पर देशभर में ट्रायल शुरू कर रहे हैं. बहुत बड़े सैंपल साइज पर हम स्टडी कर रहे हैं जो क्वारंटाइन में हैं या हाई रिस्क पापुलेशन है. इसमें सैंपल साइज 5 लाख का है. प्रधानमंत्री जी ने इम्युनिटी को लेकर जो सलाह आयुष मंत्रालय की दवाई को लेकर दी, उसका असर असेसमेंट 50 लाख लोगों पर कर रहे हैं. चारों दवाई आयुर्वेद की हैं.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

वैद्य राजेश कोटेचा ने आगे कहा, 'मुंबई, पुणे में होम्योपैथी का ट्रायल शुरू हुआ. योग का ट्रायल भी शुरू किया. रैंडोमाइज कंट्रोल ट्रायल के लिए 1000 मरीजों का सैंपल साइज है, जिसपर ट्रायल कर रहे हैं. जो पापुलेशन बेस्ड असेसमेंट है उसपर 50 लाख का सैंपल साइज है. जो कोरोना के मरीज हैं, उसपर 1000 सैंपल पर 12 हफ्ते की स्टडी की है. यह अगले दो दिन में शुरू होगा. देशभर में कई जगहों पर एक साथ करेंगे. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली ये दवाई हैं, जिसके जरिए ट्रायल किया जाएगा. चार औषधि अश्वगंधा, गुडूची (गिलोय) पीपली, मुलेठी, आयुष 64 हमारा रिसर्च है. इन दवाइयों के जरिए ट्रायल किया जाएगा.'

VIDEO: कोरोनावायरस वैक्सीन कार्यक्रम की प्रगति को लेकर PM मोदी की अहम बैठक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com